मोदी को फेकू और फट्टू कहने वाले विशाल ददलानी ने लॉकडाउन पर दिया यह रिएक्शन – इतने बड़े कदम को..
देश पर कोरोना वायरस का भारी संकट छाया हुआ है, हर तरफ इस महामारी ने लोगों को सभी प्रकार से काफी प्रभावित किया है, इस महामारी के प्रकोप से बचने के लिए लोग हर संभव प्रयास कर रहे हैं, देश की सरकार भी इस महामारी की रोकथाम के लिए दिन-रात जुटी हुई है, सरकार पूरी प्रयास में लगी हुई है कि आखिर इस महामारी से कैसे लड़ा जाए, कोरोना वायरस की वजह से हालात को देखते हुए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने एक बहुत बड़ा फैसला लेते हुए 21 दिनों के लिए पूरी तरह से लॉक डाउन करने का ऐलान कर दिया है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने देश की जनता से यह अपील की है कि वह 21 दिनों तक अपने घरो में ही रहे, वह बाहर घरों से ना निकले, नरेंद्र मोदी जी ने कहा कि आप सभी लोगों को कोरोना वायरस के खतरे से लड़ने में हमारा योगदान देना होगा, अगर आप लोग हमारा सहयोग देंगे तो इस बीमारी की जंग में हम अवश्य सफल होंगे।
जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने 21 दिनों तक लॉक डाउन करने का आदेश दिया तो हर कोई इनकी इस अपील पर समर्थन कर रहा है और सभी लोग मोदी जी की इस अपील की प्रशंसा कर रहे हैं, आम जनता भी पूरी तरह से मोदी जी द्वारा लिए गए इस फैसले को सही ठहरा रही है, ऐसे में बॉलीवुड के पीछे सितारे पीछे कैसे रह सकते हैं, बॉलीवुड के कई सितारे भी इसका पूरा समर्थन करने में लगे हुए हैं।
यही विशाल ददलानी सोशल मिडिया पर अपने अभद्र भाषा के के लिए कृख्यात हैं, यह पहले प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को फेकू और फत्तू तक कह चुके हैं । गीतकार तो अच्छे भले थे पर गलत क्षेत्र में गला फाड़ रहे हैं
Who knew Feku is also a phattu. Chhee! https://t.co/aoaT4dvJ1C
— VISHAL DADLANI (@VishalDadlani) May 1, 2019
आपको बता दें कि बॉलीवुड इंडस्ट्री के सिंगर और म्यूजिक डायरेक्टर विशाल ददलानी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा 21 दिनों तक लॉक डाउन के ऐलान पर ट्वीट किया है विशाल सिंगर विशाल ददलानी द्वारा किया गया यह ट्वीट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, इन्होंने एक ट्वीट में यह लिखा है कि “इसकी जरूरत थी, नरेंद्र मोदी जी इस बड़े कदम को उठाने के लिए हिम्मत की जरूरत होती है, हम सब ने इस कदम में जरा सी देर कर चुके हैं, लेकिन इस कदम को मेरा पूरा सपोर्ट है, उम्मीद यही है कि मानवता और भारत कोरोना वायरस पर जीत हासिल करेगा और हम ज्यादा मजबूत होकर उभरेंगें”।
This was required. Takes courage to take a big step like this, @narendramodi ji. We may be slightly late with it, but nevertheless, this step has my FULL support.
May Humanity and India defeat #Coronavirus, and may we come out stronger! ??
— VISHAL DADLANI (@VishalDadlani) March 24, 2020
शायद विशाल ददलानी को अब अकल आयी हो और उम्मीद करते हैं की यह घर पर ही रहेंगे।
भारत पर कोरोना वायरस का संकट इस कदर बढ़ गया है कि देखते ही देखते रोजाना ही इससे संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ती ही जा रही है, खबरों के अनुसार ऐसा बताया जा रहा है कि कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 500 से भी ऊपर पार कर गई है, इस बीमारी की वजह से कई लोग तो अपनी जान से हाथ गवा बैठे हैं, परंतु खुशी की बात यह है कि ऐसा बताया जा रहा है कि 40 लोग इस बीमारी से राहत प्राप्त कर चुके हैं और वह कोरोना वायरस की बीमारी से ठीक होकर अपने घर भी जा चुके हैं, हम सभी को कोरोना वायरस से लड़ने के लिए एकजुट होना होगा, तभी हम इस महामारी का मुकाबला कर सकते हैं, मोदी जी ने इस बीमारी से लड़ने के लिए एक बहुत बड़ा कदम उठाया है और इन्होंने 21 दिन के लिए भारत की जनता को अपने घर में बंद रहने के लिए कहा है, उन्होंने कहा है कि देश की जनता अपने घर में रहकर ही कोरोना वायरस के खतरे से लड़ेगी और मोदी जी के इस निर्णय का ज्यादातर सभी लोग सपोर्ट कर रहे हैं।