200 गरीब बच्चों को नई जिंदगी दे रहा है टीवी की दुनिया का ये ‘कृष्ण’, जानकर हो जाएंगे भावूक
टेलीविजन की दुनिया में 90 का दशक वह समय था जिसे कोई भी नहीं भूल सकता. 90 के दशक में रामानंद सागर की “रामायण” से लेकर “श्री कृष्णा” को देखने के लिए सड़कों पर सन्नाटा फैल जाता था. 90 के दशक में रविवार की सुबह दूरदर्शन पर “श्री कृष्णा” का प्रसारण किया जाता था. दूरदर्शन पर “श्री कृष्णा” के प्रसारण से पहले सभी लोग अपने काम को निपटा कर नहा धोकर टीवी के सामने बैठ जाते थे. 90 के दशक में इस धारावाहिक ने “रामायण” जैसी लोकप्रियता कमाई थी. इस धारावाहिक में कई अभिनेताओं ने श्री कृष्ण की भूमिका निभाई थी. रामानंद सागर द्वारा लिखित “श्री कृष्णा” में अभिनेता स्वप्निल जोशी के द्वारा निभाए गए कृष्ण के किरदार को कोई भी नहीं भूल सकता है, पर इस धारावाहिक में स्वप्निल जोशी के साथ-साथ एक और अभिनेता ने श्रीकृष्ण की भूमिका निभाई थी.
इस अभिनेता का नाम है सर्वदमन डी बनर्जी. मनमोहक आवाज, दिव्य मुस्कान और चेहरे पर तेज…… श्री कृष्ण की भूमिका में सर्वदमन डी बनर्जी की मन मोह लेने वाली छवि थी. पर क्या आपको पता है की आज के समय में रामानंद सागर का यह कृष्णा कहां है और क्या कर रहा है. सर्वदमन डी बनर्जी का जन्म साल 1965 में 14 मार्च को एक बंगाली ब्राह्मण फैमिली में हुआ था. इन्होंने पुणे फिल्म इंस्टीट्यूट से एक्टिंग का कोर्स किया और अभिनय की दुनिया में कदम रखा. सर्वदमन डी बनर्जी ने अपने करियर की शुरुआत पौराणिक किरदारों से की .इन्होंने “आदि शंकराचार्य” से लेकर “स्वामी विवेकानंद” और “पंडित हरिप्रसाद” जैसी भूमिकाएं निभाई, पर रामानंद सागर का धारावाहिक “श्री कृष्णा” सर्वदमन डी बनर्जी के करियर में मील का पत्थर साबित हुआ.
धारावाहिक “श्री कृष्णा” में भगवान कृष्ण की भूमिका निभाने की वजह से लोग आज भी उन्हें इसी किरदार की वजह से जानते हैं. सर्वदमन डी बनर्जी ने फिल्म “एम एस धोनी” में धोनी यानी सुशांत सिंह राजपूत के कोच चंचल भट्टाचार्य का किरदार भी निभाया था. आज के समय में सर्वदमन बनर्जी ऋषिकेश में रह रहे हैं. यहां पर वह अपना मेडिटेशन सेंटर चलाते हैं.
सर्वदमन डी बनर्जी के मेडिटेशन सेंटर का नाम है “Malikada”. इस मेडिटेशन सेंटर में दूसरे लोग भी आकर मेडिटेशन कैंप लगाते हैं. इसके अलावा सर्वदमन डी बनर्जी “पंख” नामक एक एनजीओ भी चला रहे हैं. जिसके अंतर्गत वह लगभग 200 गरीब बच्चों को मुफ्त शिक्षा और उत्तराखंड के लगभग 50 महिलाओं को ऐसे काम सिखा रहे हैं जिससे वह रोजगार पा सके.
सर्वदमन डी बनर्जी भगवान कृष्ण के किरदार से मशहूर हुए, पर उन्हें यह भूमिका मिलना किसी चमत्कार से कम नहीं था. एक इंटरव्यू के दौरान सर्वदमन डी बनर्जी ने बताया कि जब उन्हें यह रोल ऑफर किया गया तब उन्हें विश्वास नहीं हुआ. उन्होंने भगवान कृष्ण से प्रार्थना की और कहा कि जब तक वो उन्हें दर्शन देंगे तब तक वो भगवान् कृष्ण का रोल नहीं निभाएंगे. फिर एक दिन जब वह शाम को ऑटो से समुद्र के किनारे जा रहे थे. वहां पर उन्हें समुद्र की तेज लहरों में भगवान श्रीकृष्ण की छोटी-छोटी आकृतियां बनती नजर आई. ऐसा होने के बाद सर्वदमन डी बनर्जी सीधे रामानंद सागर के पास गए और श्रीकृष्ण की भूमिका निभाने के लिए हां कह दी. भगवान श्री कृष्ण के रोल में सर्वदमन ऐसे फिट हुए की फिर रामानंद सागर उन्हें किसी फिल्म में नहीं ले पाए. जब सर्वदमन ने रामानंद सागर से इस बारे में प्रश्न पूछा तो रामानंद सागर ने कहा “जब भी मैं तुम्हें देखता हूं तो मुझे तुम में भगवान श्रीकृष्ण दिखाई देते हैं और मैं तुम्हारे सामने अपने आप ही हाथ जोड़कर खड़ा हो जाता हूं” साल 2017 में दिए गए एक इंटरव्यू में सर्वदमन ने इस बात का जिक्र किया था.