नन्हे मेहमान ने रखा सुरेश रैना के घर में कदम, तस्वीर शेयर की तो मिलने लगीं बधाइयां
भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर खिलाड़ियों की बात की जाए तो इनमें सुरेश रैना का नाम भी प्रमुखता से लिया जाता है। सुरेश रैना ने जितने भी मैच खेले हैं, उनमें से अधिकतर में उन्होंने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। न केवल बैट से, बल्कि गेंद से भी उन्होंने विपक्षी टीम को बहुत परेशान किया है। सुरेश रैना एक ऐसे ऑलराउंडर खिलाड़ी रहे हैं, जिनकी मैदान में मौजूदगी से भारतीय टीम का मनोबल ऊंचा बना रहता है। फील्डिंग करने में भी सुरेश रैना का जवाब नहीं है। भले ही सुरेश रैना इस वक्त भारतीय क्रिकेट टीम से दूर चल रहे हैं, मगर फिर भी सुरेश रैना की लोकप्रियता में किसी तरह की कोई कमी नहीं आई है। अब भी सोशल मीडिया ने उनके फैंस की संख्या जबरदस्त बनी हुई है और उनकी हर गतिविधि पर उनके फैंस की नजर बनी हुई रहती है।
दोबारा पिता बने रैना
सुरेश रैना दोबारा पिता बन गए हैं। जी हां, उन्होंने खुद से सोशल मीडिया में यह जानकारी शेयर की है। उनके द्वारा इस जानकारी को शेयर किए जाने के साथ ही उनके फैंस की ओर से उन्हें बधाइयां मिलनी शुरू हो गई हैं। सुरेश रैना ने यहां खुद के साथ अपनी पत्नी और बच्चे की तस्वीर को शेयर किया है। इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि सुरेश रैना की पत्नी प्रियंका ने बच्चे को अपनी गोद में लिया हुआ है। मां प्रियंका जहां बच्चे की ओर देख रही हैं, वहीं सुरेश रैना इन दोनों को निहार रहे हैं। उन्होंने प्रियंका के कंधे पर अपना हाथ रखा हुआ है। दोनों इस तस्वीर में बहुत ही खुश नजर आ रहे हैं।
हरभजन की बधाई
Kutti Thala is here! Lots of #Yellove and #WhistlePodu to @_PriyankaCRaina and @ImRaina for the newest addition to the #superfamily. ?? pic.twitter.com/Uz2SYEKHGR
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) March 23, 2020
Congratulations @ImRaina and Priyanka for the baby ?? boy ❤️?
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) March 23, 2020
चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से सुरेश रैना के साथ उनकी पत्नी को उनके घर में नए मेहमान के आगमन पर बधाई दी गई है। यही नहीं, इसी ट्वीट में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व गेंदबाज और सुरेश रैना के सबसे करीबी साथियों में से एक हरभजन सिंह ने भी उन्हें और उनकी पत्नी को घर में नन्हे मेहमान के आगमन पर अपनी ओर से शुभकामनाएं दी हैं।
गब्बर भी नहीं पीछे
Many congrats @ImRaina on being father. Glad mum and baby are safe and healthy. Stay safe and stay blessed.
— Boria Majumdar (@BoriaMajumdar) March 23, 2020
साथ ही मशहूर पत्रकार बोरिया मजूमदार की ओर से भी सोशल मीडिया के जरिए ही सुरेश रैना को बधाई दी गई है। उन्होंने सुरेश रैना के साथ उनकी पत्नी को बधाई देते हुए लिखा है कि आप दोनों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं। मां और बच्चा दोनों ही ठीक हैं। आप लोग बच्चे का और अपना ध्यान रखिए और खुश रहिए। भारतीय क्रिकेट टीम में गब्बर के नाम से मशहूर सलामी बल्लेबाज शिखर धवन भी सुरेश रैना को बधाई देने के मामले में पीछे नहीं रहे हैं। उन्होंने भी ट्वीट करते हुए सुरेश रैना को बच्चे के जन्म पर बधाई दी है। उन्होंने लिखा है कि बच्चे के साथ रैना परिवार को मेरी ओर से ढेरों बधाइयां।
वापसी की कोशिश
वर्ष 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी बार रैना कोई अंतरराष्ट्रीय मैच खेलते हुए दिखे थे। उनकी कोशिश होगी कि आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करके भारतीय टीम में वापसी की जाए।
पढ़ें कोरोना के दहशत के बीच बालकनी में खड़े होकर अनिल और अनुपम ने कुछ इस तरह की मस्ती, विडियो वायरल
दोस्तों, उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। पसंद आने पर लाइक व शेयर करना न भूलें।