ये है जलवा – चारों तरफ मोदी की लहर… मोदी का कहर… मोदी का शहर… मोदी नंबर वन!
नई दिल्ली – उत्तर प्रदेश के नतीज़ो को देखकर कहा जा सकता है कि यूपी में पीएम मोदी के नाम की ‘सुनामी’ आई और विरोधी उड़ गये। इस ‘सुनामी’ का असर ऐसा रहा कि लोकसभा की तरह ही विधानसभा में भी कोई विपक्ष में बैठने लायक भी नहीं रहा। नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता व जम्मू एवं कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के नतीज़ों को देखते हुए विरोधी पार्टियों को नसीहत देते हुए यहां तक कह दिया कि वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव के बारे में भूलकर वर्ष 2024 के आम चुनाव की तैयारियां शुरू कर दो। जो पीएम मोदी की आंधी देखकर सच लग रहा है। विधानसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद देश के नेताओं, अभिनेताओं और मशहूर हस्तियों ने प्रतिक्रिया व्यक्त की है। Reactions on election results.
देखें किसने क्या कहा….
गृहमंत्री राजनाथ सिंह – ‘यह जीत नहीं महाजीत है। बीजेपी ने यूपी और उत्तराखंड में जीत की नई ऊंचाइयों को छूकर देश की राजनीति बदल दी है। बीजेपी की जीत ने जनता में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विश्वसनीयता, उनके काबिल नेतृत्व और पार्टी के सुशासन के प्रति संकल्प की जीत को मजबुत किया है।’
मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान – ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के लिए भगवान का वरदान हैं और उनकी जनकल्याणकारी योजनाओं के कारण देश को उन पर असीम विश्वास है।’
पूर्व न्यायाधीश मार्कण्डेय काटजू – वेलडन यूपीवालों… अब आप विकास और अच्छे दिन के भागीदार बनेंगे। और हां! राम मंदिर और भूले-भटके लोगों की घर वापसी भी होगी।
अभिनेता अनुपम खेर – दोस्तों!!! इस थप्पड़ की गूंज तो लॉस एंजिलिस तक सुनाई दे रही है। अब तो चंद लोगों को समझ आ जाना चाहिए कि देश विकास चाहता है, बकवास नहीं।
सीएम महबूबा मुफ्ती – ‘प्रधानमंत्री और उनकी पार्टी को देश और क्षेत्र के समक्ष आर्थिक और राजनैतिक मोर्चे पर चुनौतियों का सामना करने के लिए नई राजनैतिक और चुनावी वैधता मिली है।’
अभिनेता शेखर सुमन – ‘मोदी की लहर… मोदी का कहर… मोदी का शहर… मोदी नंबर वन’
असम के सीएम सर्वानंद सोनोवाल – ‘विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत देश के विकास के लिए प्रधानमंत्री की ईमानदारी, कड़ी मेहनत, प्रतिबद्धता, समर्पण और दूरदृष्टि का नतीजा है।’
उमा भारती – ‘मोदी गरीबों के मसीहा के रूप में उभरे हैं और लोगों ने उनके नेतृत्व पर फिर मुहर लगाई है।’
वेंकैया नायडू – ‘लोगों ने भ्रष्टाचार, परिवारवाद, भेदभाव को समाप्त करने के लिए जनादेश दिया है।’