Bollywood

Video: कोरोना से लड़ रहे लोगों को फिल्मी सितारों ने दी सलामी, थाली और शंख बजाकर जताया आभार

अपने राष्ट्र के नाम संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की जनता से अपील की थी कि 22 मार्च को वे खुद से जनता कर्फ्यू लगाएं और इसका पालन करें. साथ ही प्रधानमंत्री ने यह भी अपील की थी कि जो डॉक्टर, नर्स, सफाईकर्मी, पुलिसकर्मी और अन्य सरकारी कर्मी कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने की मुहिम में जी-जान से जुटे हुए हैं, उन्हें सलामी देने के लिए हुए शाम में 5 बजे ताली बजाकर, थाली बजाकर, शंख बजाकर और घंटी बजाकर उन्हें अपनी ओर से सलामी दें. उनका सम्मान करें. उनका उत्साहवर्धन करें.

प्रधानमंत्री मोदी की इस अपील को देश की जनता ने सर आंखों पर लिया. ना केवल जनता कर्फ्यू पूरी तरह से सफल रहा, बल्कि शाम होते ही देशभर में लोगों ने तालियां बजाकर, थाली बजाकर, घंटी बजाकर और शंख बजाकर कोरोना के संक्रमण से निस्वार्थ भाव से लड़ रहे लोगों को सम्मान दिया. इस मुहीम में बॉलीवुड के कई जाने-माने सितारों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. 5 बजते ही सभी सितारे अपने-अपने घरों से निकलकर ताली, थाली, शंख, घंटी बजाने लगे. आप भी देखिये बॉलीवुड सेलेब्स ने किस अंदाज में देश के असली हीरो का धन्यवाद व्यक्त किया.

दीपिका रणवीर


अमिताभ बच्चन

अक्षय कुमार


नेहा धूपिया


रवीना टंडन


वरुण धवन


ताहिरा कश्यप


कंगना रनौत

 

View this post on Instagram

 

Kangna Ranaut and her family expressed their gratitude on #jantacurfew. #KangnaRanaut #clapforourcarers #narendramodi

A post shared by NBT Hindi News (@nbt_hindi_news) on


संजय मिश्रा

करिश्मा कपूर

कियारा आडवाणी


जान्हवी कपूर


भूमि पेडनेकर

प्रिटी जिंटा

रिद्धिमा कपूर

 

View this post on Instagram

 

Saluting ‘Corona Warriors’ across the world ! ???? #fightcoronavirus???

A post shared by Riddhima Kapoor Sahni (RKS) (@riddhimakapoorsahniofficial) on


सुष्मिता सेन


एषा देओल


बिपाशा बासु


विक्की कौशल


करण जौहर
पढ़ें- भारत लौटे ‘बाहुबली’ स्टार प्रभास, कोरोना के चलते किया ये काम, ट्वीट कर खुद दी जानकारी

दोस्तों, उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा. पसंद आने पर लाइक व शेयर करना न भूलें.

 

Back to top button