Bollywood

कभी शाहरुख़ की बेटी की बाहों में झूला था सैफ का बेटा, अब इस लड़की की कमर में दिखा हाथ

सैफ अली खान (Saif Ali Khan) बॉलीवुड के हैंडसम और चॉकलेटी हीरो कहे जाए हैं. वैसे सैफ जितने हैंडसम दिखाई देते हैं उनका बेटा इब्राहीम खान (Ibrahim Khan) उससे भी ज्यादा आकर्षक लगता हैं. इब्राहिम के अंदर सैफ अली खान और अमृता सिंह (Amrita Singh) दोनों का खून दौड़ रहा हैं. इसलिए भी इब्राहिम की सुंदरता काफी ज्यादा हैं. इब्राहिम अक्सर लाइम लाइट से दूर ही रहते हैं. वे अपनी बहन सारा अली खान (Sara Ali Khan) की तरह पॉपुलर नहीं हैं. हालाँकि सोशल मीडिया पर इब्राहिम की तस्वीरें काफी वायरल होती रहती हैं. इन दिनों इब्राहिम की एक मिस्ट्री गर्ल के साथ फोटो काफी चर्चा का विषय बनी हुई हैं. सूत्रों की माने तो ये तस्वीर तब की हैं जब इब्राहिम यूनिवर्सिटी में पढ़ाई किया करते थे.

इस वायरल फोटो में इब्राहिम एक रहस्यमयी लड़की के साथ काफी क्लोज और कंफर्टेबल नजर आ रहे हैं. दिलचस्प बात ये हैं कि इसके पहले इब्राहिम की एक और तस्वीर वायरल हो चुकी हैं. इस पुरानी तस्वीर में वे बॉलीवुड किंग शाहरुख़ खान (Shahrukh Khan) की बेटी सुहाना खान (Suhana Khan) की बाहों में झूलते हुए दिखाई दे रहे हैं. सुहाना ने इब्राहीम को इस तस्वीर में कस के गले लगाया हुआ हैं जबकि इब्राहिम दूसरी ओर देख रहे हैं. इस तस्वीर में तो ये दोनों एक साथ किसी रोमांटिक कपल जैसे दिखाई दे रहे हैं. हालाँकि इन दोनों के बीच सच में ऐसा हैं भी या नहीं ये तो यही दोनों जान सकते हैं.

2001 में पैदा हुआ इब्राहिम पुरे 19 साल के गबरू जवान हैं. इब्राहीम जल्द ही फिल्मों में भी आ सकते हैं. हालाँकि सैफ ने एक बार इंटरव्यू में कहा था कि ‘मुझे ये पता नहीं कि मैं उसे (इब्राहिम) को फिल्मों में लांच करूँगा या नहीं. हालाँकि फिल्म पक्के तौर पर एक करियर आप्शन हैं. वो एक स्पोर्टी लड़का हैं जो फिल्मों में आना पसंद करेगा. अब दुनियां काफी बदल चुकी हैं ऐसे में मैं उसे यही बोलता हूँ कि तुम अपनी फिल्मों का सिलेक्शन काफी सोच समझकर ही करना.’

बता दे इ इब्राहिम को क्रिकेट खेलने का भी बड़ा शौक हैं. पापा और मम्मी में इब्राहिम अपनी माँ अमृता सिंह के ज्यादा करीब हैं. वो अक्सर अपनी मम्मी के साथ दिखाई देता हैं. इसके अलावा फैमिली फंक्शन में भी इब्राहिम के दर्शन हो जाते हैं. इब्राहिम अपनी सेहत का भी बहुत ख्याल रखता हैं. उसकी बॉडी बड़ी फिट हैं. वो अपने खान पान और व्यायाम दोनों को लेकर सीरियस रहता हैं.

अभी कुछ दिनों पहले ही इब्राहीम ने सैफ के साथ एक फोटो शेयर कर लिखा था “मी एंड माय ओल्ड मैन’ (मैं और मेरा बूढ़ा आदमी) इस पर सैफ ने रिएक्शन देते हुए इंटरव्यू में कहा था कि ‘ये बड़ा फनी था. मुझे बड़े होने से कोई दिक्कत नहीं हैं. चलो ठीक हैं मैं इब्राहिम का बूढ़ा आदमी हूँ लेकिन मुझे फिट रहना पसंद हैं. मेरी कोशिश हमेशा अच्छा दिखने की ही होती हैं. मैं बूढ़े आदमी जैसा नहीं दिखता हूँ.’

वैसे आपको सैफ का बेटा इब्राहिम कैसा लगता हैं हमें कमेंट में जरूर बताए. ये तस्वीरें पसंद आई हो तो शेयर भी करे.

Back to top button