Bollywood

जान्हवी कपूर ने शेयर की पापा-मम्मी की 33 साल पुरानी तस्वीर, कहा ‘मेरे डैड सचमुच बहुत चिल हैं।’

सोशल मीडिया पर अक्सर #Throwback फोटो का ट्रेंड चलता है जिसपर फिल्मी सितारे अपनी पुरानी तस्वीरें शेयर करते हैं। इन तस्वीरों से उन्हें काफी लोकप्रियता मिलती है और लोग इन तस्वीरों को खूब पसंद भी करते हैं। अभिनेत्री जान्हवी कपूर ने हाल ही में अपने पापा-मम्मी की एक पुरानी तस्वीर शेयर की है जो साल 1986 में आई फिल्म मिस्टर इंडिया के सेट की है। इसमें बोनी कपूर और श्रीदेवी साथ में नजर आ रहे हैं और इस तस्वीर को शेयर करते समय जान्हवी ने एक प्यारा सा कैप्शन भी दिया है।

जान्हवी ने शेयर की श्रीदेवी-बोनी की तस्वीर

देश में चल रहे महामारी कोरोना वायरस के कारण कई फिल्मों की शूटिंग रोक दी गई हैं और ऐसे में सभी सितारे खुद को अपने-अपने घरों में बंद कर लिये हैं। सभी अपना समय काटने के लिए कोई ना कोई काम कर रहा है और अभिनेत्री जान्हवी कपूर सोशल मीडिया पर अपना समय बिता रही हैं। इन्होंने अपने पैरेंट्स की पुरानी तस्वीर शेयर की है जिसमें उनके माता-पिता को पहचानना मुश्किल हो रहा है। ये तस्वीर फिल्म मिस्टर इंडिया की है और जब फिल्म में वे चार्ली चैप्लिन के गेटअप में आती हैं ये सीन उस समय का ही है।

उन्होंने ढीला-ढाला पैंट और कोट पहना है और इसके साथ ही मूंछे भी लगाई हैं। वहीं फिल्म के निर्माता बोनी कपूर एक बड़े कैमरे के बगल में खड़े हैं। श्रीदेवी और अनिल कपूर द्वारा अभिनत फिल्म मिस्टर इंडिया 29 मई, 1986 को रिलीज हुई थी और फिल्म के निर्माता शेखर कपूर थे। ये फिल्म श्रीदेवी और बोनी कपूर की शादी के पहले की है जब बोनी कपूर श्रीदेवी को चाहते थे लेकिन श्रीदेवी की तरफ से ऐसा कुछ नहीं था। इसके अलावा जान्हवी ने एक और तस्वीर शेयर की है जिसमें कैप्शन दिया है, ‘मेरे डैड सचमुच बहुत चिल हैं।’

 

View this post on Instagram

 

Self isolation productivity ??? #ilovepineapple #stayhomestaysafe #fightcorona

A post shared by Janhvi Kapoor (@janhvikapoor) on

जाह्नवी इन दिनों फ्री होकर पेंटिंग कर रही हैं और इसमें उनकी बहन खुशी कपूर उनका साथ दे रही हैं। खुशी अपनी बड़ी बहन जान्हवी के साथ काफी मस्ती करती हैं और इनकी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की जा चुकी है। दोनों बहनों में आप खास बॉन्डिंग देख सकते हैं। जान्हवी ने एक पेंटिंग शेयर की है जिसमें कैप्शन दिया है, ‘स्टेट ऑफ माइंड’। अगर हम जान्हवी कपूर के वर्कफ्रंट की बात करें तो इनकी आने वाली फिल्में गुंजन सक्सेना : कारगिल गर्ल, रूही-आफ्जा, तख्त, मैदान और दोस्ताना-2 है। जान्हवी ने अपने करियर की शुरुआत साल 2018 में फिल्म धड़क से की थी और इस फिल्म ने 150 करोड़ का बिजने किया था। इसके बाद जान्हवी के पास कई फिल्मों के ऑफर आए, इसके अलावा जान्हवी की हाल ही में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई फिल्म घोस्ट स्टोरीज है, जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं।

Back to top button