Exclusive: वायरल हुआ कनिका कपूर का लखनऊ पार्टी वाला विडियो, बेफिक्र होकर गा रही हैं गाना
कोरोना वायरस के कहर ने बॉलीवुड हस्तियों को भी अपने चपेटे में लेना शुरू कर दिया है. कल खबर आई कि बॉलीवुड की बेबी डॉल सिंगर कनिका कपूर कोरोना पॉजिटिव पाई गयी हैं. बता दें, कनिका 9 मार्च को लंदन से भारत आई थीं और 14 मार्च को लखनऊ पहुंची थीं. आपको जानकर हैरानी होगी कि वह बिना किसी स्क्रीनिंग के ही एयरपोर्ट से बाहर निकल आई थीं. ख़बरों के मुताबिक स्क्रीनिंग में लगने वाले समय को बचाने के लिए वह ग्राउंड स्टाफ की मदद से वाशरूम में छिपकर भाग निकली थीं.
इतना ही नहीं लखनऊ वापस आने के बाद कनिका ने रविवार को अपने अपार्टमेंट पर एक पार्टी थ्रो की, जिसमें शहर के बड़े नेता और अफसर शामिल हुए थे. इसके अलावा वह कुछ पार्टियों में बतौर गेस्ट भी पहुंची थीं. जैसे ही खबर सामने आई कि कनिका कोरोना पॉजिटिव पायी गयी हैं, पूरे अपार्टमेंट में अफरा-तफरी मच गयी और लोग अपार्टमेंट छोड़कर दूसरी जगहों पर शिफ्ट होने लगे. फिलहाल कनिका को लखनऊ के अस्पताल में रखा गया है.
वायरल हुआ पार्टी का विडियो
कोरोना वायरस से संक्रमित सिंगर कनिका कपूर ने लखनऊ में जिस पार्टी में की थी शिरकत, उस पार्टी का एक्सलूसिव वीडियो आया है#CoronavirusOutbreakindia #KanikaKapoor pic.twitter.com/yJR0goy3Gx
— India TV (@indiatvnews) March 20, 2020
ऐसे में सोशल मीडिया पर कनिका का एक विडियो तेजी से वायरल हो रहा है. ये विडियो उसी पार्टी का है, जिसमें बड़े-बड़े नेता लोग भी पहुंचे थे. लखनऊ के होटल ताज में आयोजित इस पार्टी में राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और उनके बेटे तथा बीजेपी सांसद दुष्यंत सिंह ने भी शिरकत की थी. सोशल मीडिया पर एक फोटो भी खूब वायरल हो रही है, जिसमें ये दोनों कनिका के साथ दिखाई दे रहे हैं.
कनिका ने दी सफाई
कनिका ने अपने कोरोना वायरस पॉजिटिव होने के बारे में बात करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, “सभी को नमस्कार, पिछले 4 दिनों से मुझे फ्लू के लक्षण थे, मैंने खुद की जांच कराई और यह Covid 19 पॉजिटिव आया है. मेरा परिवार और मैं अभी पूरी तरह से आइसोलेशन में हैं और आगे बढ़ने के तरीके के बारे में चिकित्सा सलाह को फॉलो कर रहे हैं. इन दिनों जिन लोगों के साथ मैंने संपर्क साधा है, उनके बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है”.
कनिका ने बात जारी रखते हुए आगे कहा, “मुझे एयरपोर्ट पर सामान्य प्रक्रिया के अनुसार 10 दिन पहले स्कैन किया गया था जब मैं घर वापस आई, तो लक्षण केवल 4 दिन पहले विकसित हुए हैं”. बता दें, कनिका के अनुसार लखनऊ वापस आकर वह केवल एक पार्टी कें शामिल हुई थीं. वहीं, उनके पिता के अनुसार कनिका ने 3 पार्टियों में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी.
दर्ज हुआ लापरवाही का केस
कनिका की इस लापरवाही के लिए लोग उनकी निंदा कर रहे हैं, साथ ही सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा भी उतार रहे हैं. ऐसे में कनिका की इस हरकत के लिए उन पर लापरवाही का केस दर्ज किया गया है. एफआईआर में लिखा गया है कि, “कनिका 14 मार्च को लखनऊ आई थीं. कुछ दिन पहले लंदन गई थीं. उन्हें 14 मार्च को ही एयरपोर्ट पर कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. उन्हें घर पर quarantine में रहने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन उन्होंने नियम तोड़ने हुए कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया. इसलिए महामारी कानून के तहत उन पर कार्रवाई की जाएगी”.
पढ़ें कोरोना: आज रात 8 बजे देश को संबोधित करेंगे मोदी, कर सकते हैं नेशनल इमरजेंसी या लॉकडाउन का ऐलान