Breaking news

पीटरसन ने हिंदी में ट्वीट कर भारत के लोगों का बढ़ाया हौसला, कोरोना से बचने के लिए दी यह सलाह

कोरोना वायरस की चपेट में पूरी दुनिया आ चुकी है और इस वायरस से मरने वाले लोगों की संख्या 10,000 से पार पहुंच गई है। जबकि इस वायरस से ग्रस्त लोगों की संख्या 2 लाख 44 हजार हो गई है। दुनिया भर के देश इस वायरस को रोकने के लिए कई सारे कदम उठा रहे हैैं। लेकिन फिर भी ये वायरस फैलता जा रहा है। इस वायरस को महामारी घोषित कर दिया गया है और भारत में भी इस वायरस से ग्रस्त लोगों की संख्या 250 के पास पहुंच गई है। कोरोना वायरस के कारण भारत में पांच मौते भी हो चुकी है। वहीं इस वायरस के प्रति लोगों के बीच जागरुकता फैलाने के लिए प्रसिद्ध हस्तियां भी आगे आ रही है और इस वायरस से कैसे बचा जा सके इसके बारे में लोगों को जागरुक कर रही है।

हाल ही में इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन ने कोरोना वायरस को लेकर एक ट्वीट किया है। इस ट्वीट के माध्यम से इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन ने लोगों को बताया है कि कोरोना वायरस से कैसे बचाव किया जा सकता है। केविन पीटरसन के इस ट्वीट की काफी चर्चा की जा रही है। क्योंकि केविन पीटरसन ने इस ट्वीट को हिंदी भाषा में किया है। जी हां, केविन पीटरसन ने अपना ये ट्वीट हिंदी में लिखा है। इतना ही नहीं उन्होंने ट्वीट में अपने हिंदी टीचर का नाम भी लिखा है।

पीटरसन ने अपने ट्वीट में लिखा है कि- नमस्ते इंडिया, हम सब कोरोना वायरस को हराने में एक साथ हैं। हम सब अपनी-अपनी सरकार की बात का निर्देश करें और घर में कुछ दिनों के लिए रहें। यह समय है होशियार रहने का। आप सभी को ढेर सारा प्यार। मेरे हिंदी टीचर श्रीवत्स गोस्वामी।’


पीटरसन के इस ट्वीट पर कई सारी प्रतिक्रिया भी आ रही हैं। अभिनेता सुनील शेट्टी ने पीटरसन के इस ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए पीटरसन का शुक्रिया अदा किया है। पीटरसन एक प्रसिद्ध खिलाड़ी के तौर पर जाने जाते हैं और ये इन दिनों हिंदी सीख रहे हैं।

भारत में बढ़ता जा रहा है कोरोना वायरस

गौरतलब है कि भारत में कोरोना वायरस के केस रोज बढ़ते जा रहे हैं। इस वायरस से कैसे बचा जा सके इसके लिए लोगों के बीच जागरुकता फैलाई जा रही है। कुछ ही दिनों पहले प्रधानमंत्री मोदी ने भी देश को संबोधित करते हुए देश वासियों से अपील की थी कि वो अपना ध्यान रखें और जरूरत पड़ने पर ही अपने घर से बाहर जाएं। साथ में ही मोदी ने 22 मार्च को देश में जनता कर्फ्यू लगाने का एलान भी किया है। जनता कर्फ्यू के दौरान लोगों को घरों के अंदर ही रहने को कहा गया है। ये कर्फ्यू सुबह 7 से शाम के 9 बजे तक लगाया गया है।

मोदी की तरह ही कई सारे अभिनेता भी सोशल मीडिया के जरिए लोगों को इस वायरस से सावधान कैसे रहा जाए इसके बारे में जानकारी दे रहे हैं। ताकि इस वायरस को भारत में फैलने से रोका जा सके। आपको बता दें कि इस वायरस की दवा अभी तक खोजी नहीं गई है और अन्य वायरस की दवाओं के जरिए ही मरीजों को सही किया जा रहा है।

Back to top button