Bollywood

बेटे इब्राहिम के ‘बूढ़ा आदमी’ कहने पर सैफ ने दिया दो टूक जवाब, कहा-‘मैं बूढ़े आदमी जैसा…’

बॉलीवुड के सुपरस्टार सैफ अली खान के साथ उनकी फैमिली का रिश्ता कैसा है ये बात तो सभी लोगों को पता ही है. पर कुछ दिनों पहले इब्राहिम अली खान ने सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा लिख दिया जिसके बाद सैफ अली खान का रिएक्शन बहुत अधिक और तेजी से वायरल हो रहा है. ध्यान देने वाली बात ये है की कुछ दिनों पहले ही सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पिक्चर शेयर की थी और इस तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने अपने पिता सैफ अली खान को ओल्डमैन लिखा था. इस तस्वीर को पोस्ट करने के बाद ये तस्वीर सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा वायरल हो गयी थी.

 

View this post on Instagram

 

just me and the old man?

A post shared by Ibrahim Ali Khan (@iakpataudi) on

इब्राहिम अली खान के इस तस्वीर को शेयर करने के बाद सैफ अली खान ने एक इंटरव्यू के दौरान इस बात पर और इब्राहिम के करियर को लेकर अपना जवाब भी दिया था. एक इंटरव्यू के दौरान सैफ अली खान अपने बेटे के पोस्ट के बारे में बात कर रहे थे. आइये जानते हैं क्या कहा सैफ अली खान ने… ओल्ड मैन के पोस्ट पर सैफ अली खान ने बयान देते हुए कहा कि.. मुझे ज़रा भी आईडिया नहीं है की इब्राहिम ने सोशल मीडिया पर इस तरह का पोस्ट क्यों किया पर यह बात तो बिलकुल सच है की उसके सामने तो मैं सच में बूढ़ा ही हूं.

मैं फिट रहने के लिए बहुत मेहनत करता हूं और हमेशा यही चाहता हूं कि मैं बूढा नज़र नहीं आऊं. फिलहाल कुछ वक़्त के लिए तो बिलकुल भी नही. अपने बेटे को लॉन्च करने से जुड़े सवाल पर सैफ अली खान ने कहा कि अभी तक ऐसा कुछ भी नहीं सोचा है. लेकिन जब ऐसा होगा तो मैं इब्राहिम को यही सलाह देना चाहता हूँ कि अपने करियर में हमेशा सही फिल्मों का चुनाव करे. सैफ अली खान कुछ दिनों पहले ही फिल्म तानाजी में दिखाई दिए थे. इस फिल्म में उनके साथ अजय देवगन और काजोल भी मुख्य भूमिका में नजर आए थे. फिल्म तन्हाजी में सैफ अली खान ने बहुत दमदार निगेटिव रोल निभाया था.

सैफ अली खान और उनकी पहली पत्नी अमृता सिंह के दो बच्चे हैं. बेटा इब्राहिम और बेटी सारा ….सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान फिलहाल अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत कर चुकी हैं. लोगों ने सारा अली खान को बहुत पसंद किया है. फिल्म केदारनाथ में पहली बार सारा अली खान नजर आईं थीं. इस फिल्म को बहुत ही मुश्किलों के साथ रिलीज किया गया था. इस फिल्म में सारा अली खान के साथ सुशांत कपूर मुख्य भूमिका में नज़र आये थे. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ ख़ास कमाल तो नहीं दिखा पायी थी पर फिल्म में सारा के अभिनय को दर्शकों ने बहुत पसंद किया था. केदारनाथ फिल्म के बाद सारा अली खान फिल्म “कल हो ना हो” में भी नज़र आ चुकी हैं. अब देखने वाली बात ये है कि सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान कब बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत करते हैं.

Back to top button