देखें कैसे परेश रावल ने ट्विटर पर केजरीवाल+आपियों की खूब बैण्ड बजाई
अपने विधायकों को खुश करने के लिए, केजरीवाल ने एक दो नहीं, इक्कीस लोगों को, संसदीय सचिव बना दिया! संसदीय सचिव बनने का मतलब आपको मिलेगी गाड़ी, बंगला, और बहुत सी रियायतें! कोशिश तो यह सब कानूनी तरीके से करने की थी लेकिन, थोड़ी चूक हो गई इनसे! ये संसदीय सचिव, अपने पास, office of profit अर्थात लाभ का कोई कारोबार नहीं रख सकते थे! ये कानून था!
एक भी साहब की कोर्ट में अपील पर, न्यायाधीश ने इसका संज्ञान लिया और चल पड़ा केस! गौर कीजिये की हर मोड़, पर अरविन्द केजरीवाल और आपीए, इस सब के लिए मोदी जी पर आरोप लगा रहे हैं! एक से चोरी, और उपर से सीनाचोरी! मुर्ख!
आगे, केजरीवाल ने अपने विधायकों को बचाने के लिए (या, यूँ कहिये, अपनी इज्जत बचाने के लिए), दिल्ली विधानसभा से एक नया कानून पारित किया!
लेकिन, राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने, इस नए कानून को मंजूरी देने से, साफ़-साफ़ मना कर दिया! अब बताओ आरोप अगर केजरीवाल को किसी पे लगाने हैं तो किसपे लगाने चाहिए? वकील पे जिसने केस किया, राष्ट्रपति पे, या खुद पे, ऐसा गैर-कानूनी काम करने के लिए! लेकिन, केजरीवाल तो केजरीवाल है! भला मोदी नाम का जाप कर कर के ही तो यह अपने ऊँचे होने का ख्वाब देखता है! दया तो हमें आपियों पे और उनकी बुद्धि की क्षमता पे आती है
इसी मामले पर आइये देखते हैं कैसे प्रवेश रावल ने केजरीवाल की ट्विटर पे जम के बैण्ड बजाई:
दिल्ली में हो रहे अच्छे कामों से मोदी जी घबरा रहे हैं।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) June 13, 2016
शीला दीक्षित सरकार में भी संसदीय सचिव थे ना? नहीं थे क्या? #Delhi
— Poonam Pandey (@pandeypoonam20) June 14, 2016
परेश रावल ने जब इस प्रकरण को देखा तो, अपने अंदाज में आपियों और केजरीवाल को उनकी मुर्खता के स्तम्भ और उनपर चिन्हित उनके कृत्यों को उजागर करने लगे:
Buffaloes are black n the grass is green but the milk is white ! Why ? For AAPTURD it's because of .@narendramodi !!!
— Paresh Rawal (@SirPareshRawal) June 13, 2016
If he does not think about .@narendramodi he does not think at all …he needs exorcist to take modi out of his mind !
— Paresh Rawal (@SirPareshRawal) June 13, 2016
He is capable of calling President too is a modi bhakt …
— Paresh Rawal (@SirPareshRawal) June 13, 2016
Ha ha ha …Bill is rejected by President n he blames PM ! He is marinated in Modi hatred ! https://t.co/bvs29ye21A
— Paresh Rawal (@SirPareshRawal) June 13, 2016
जो कुछ भी परेश रावल ने कहा, वह बिल्कुल सच है। और अगर किसी को यकीन ने हो तो केजरीवाल के ट्विटर फीड पर उनके ट्वीटस पढ़ लें, सब समझ आ जाएगा।