Bollywood

पहली पत्नी के देहांत के बाद दूसरी बीवी घर ले आए थे ये 5 अभिनेता, नंबर 3 ने तो तीसरी भी लाया था

जब भी पति पत्नी शादी करते हैं तो एक दुसरे के साथ सात जन्मों तक साथ निभाने का वादा करते हैं. हालाँकि कई बार दुर्भाग्य के चलते किसी एक पार्टनर का निधन भी हो जाता हैं. ऐसे में दूसरा पार्टनर अकेला रह जाता हैं. उसके लिए ये समय बहुत कठिनाइयों भरा होता हैं. वो खुद को बहुत अकेला महसूस करता हैं. ऐसे में उसे एक नए पार्टनर की जरूरत भी होती हैं. इसलिए वो दूसरी शादी करने का विचार करने लगता हैं. पहली पत्नी के निधन के बाद दूसरी महिला से शादी करने में कोई बुराई नहीं हैं. लोग तो पहली पत्नी के जिंदा रहते भी तलाक लेकर दूसरी शादी कर लेते हैं. हालाँकि कुछ लोग ईमानदार होते हैं और अपनी पहली बीवी का साथ मरते दम तक नहीं छोड़ते हैं. आज हम आपको उन बॉलीवुड सितारों से मिलाने जा रहे हैं जिन्होंने पहली पत्नी के निधन के बाद ही दूसरी वाली से शादी रचाई थी.

राज बब्बर

अपने जमाने में राज बब्बर की एक अलग पहचान हुआ करती थी. राज बब्बर के लुक और एक्टिंग के कई लोग दीवाने थे. हालाँकि राज बब्बर का दिल बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री स्मिता पाटिल पर आया था. ऐसे में राज बब्बर ने अपनी पहली बीवी नादिरा को छोड़ स्मिता पाटिल से शादी रचा ली थी. 1986 में जब स्मिता ने अपने बेटे प्रतिक बब्बर को जन्म दिया तो वो चल बसी थी. ऐसे में राज बब्बर ने स्मिता के निधन बाद अपनी पहली पत्नी नादिरा बब्बर से दोबारा शादी रचा ली थी.

शम्मी कपूर

शम्मी कपूर अपने जमाने के बेहतरीन अभिनेता हुआ करते थे. उनकी पहली शादी 1955 में एक्ट्रेस गीता बाली से हुई थी. इस शादी से उन्हें दो बच्चे भी हुए थे. हालाँकि बाद में गीता को स्मालपॉक्स की बिमारी हो गई और उनका 1965 में निधन हो गया. ऐसे में शम्मी ने नीलिमा देवी से दूसरी शादी रचा ली थी.

संजय दत्त

संजय दत्त की शादी ऋचा शर्मा से 1987 में हुई थी. इस शादी से उन्हें त्रिशाला नाम की एक बेटी भी हुई. हालाँकि ऋचा को कैंसर की बिमारी ने जकड़ लिया था जिसके चलते उनका देहांत हो गया था. ऋचा के देहांत के बाद संजय ने रेहा पिल्लई से दूसरी शादी की थी. हालाँकि जब दूसरी पत्नी से भी तलाक हुआ तो संजय ने मान्यता दत्त से ब्याह रचा लिया था.

विनोद खन्ना

बॉलीवुड में कई सुपरहिट फ़िल्में दे चुके विनोद खन्ना ने 1971 में एक्ट्रेस गीतांजलि से शादी रचाई थी. लेकिन गीतांजली को एक गंभीर बिमारी हो गई थी जिसके चलते 1985 में उनका देहांत हो गया था. इसके बाद विनोद खन्ना ने कविता नाम की महिला से दूसरी शादी रचाई थी.

दिलीप कुमार

दिलीप कुमार बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार थे. उनकी शादी अस्मा रहमान से 1981 में हुई थी. जब अस्मा का निधन हुआ तो दिलीप कुमार ने एक्ट्रेस सायरा बानो से शादी कर ली थी. दिलीप और सायरा की उम्र में 22 साल का अंतर हैं.

वैसे इनमे से आपकी फेवरेट पति पत्नी की जोड़ी कौन सी हैं हमें कमेंट सेक्शन में जरूर बताए. साथ ही इस तरह की दिलचस्प ख़बरों के लिए हमारे साथ जुड़े रहिए.

Back to top button