इस शर्त के पूरा होने पर ही नेहा कक्कड़ करेंगी फिल्मों में काम, बताया कब बनेंगी हीरोइन
सिंगिंग के क्षेत्र में नेहा कक्कड़ ने अपनी एक विशेष पहचान बना ली है। नेहा कक्कड़ एक्टिंग के क्षेत्र में भी कदम रखना चाहती हैं। जी हां, उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू में इसका खुलासा किया है और इसे लेकर अपनी योजना भी बताई है। दरअसल, नेहा कक्कड़ का मानना है कि उनके बाकी साथी सिंगर्स की तरह ही उनका भी करियर फ्लॉप न हो जाए, इसलिए बॉलीवुड में एक्टिंग करके डेब्यू करने को लेकर उन्होंने कुछ शर्त भी रखी है।
ये सभी हुए फ्लॉप
नेहा कक्कड़ ने एक न्यूज एजेंसी को दिए गए साक्षात्कार में बताया है कि अब तक जितने भी सिंगर्स ने एक्टिंग के क्षेत्र में कदम रखा है, उनमें से अधिकतर को अभी तक कामयाबी नहीं मिल पाई है। हिमेश रेशमिया, सुखविंदर सिंह, मीका सिंह, आतिफ असलम, हनी सिंह, सोनू निगम, आदित्य नारायण और बादशाह जैसे सिंगर्स ने बॉलीवुड में कदम रखने की कोशिश तो की, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिल पाई। ये सभी बेहद लोकप्रिय थे। ऑडियंस के बीच इनकी अच्छी पैठ भी थी, पर जब एक्टिंग की बात आई तो दर्शकों ने इन्हें नकार दिया। न तो हिमेश रेशमिया की हैप्पी हार्ड एंड हीर चल पाई और न ही बादशाह की खानदानी शफाखाना। सोनू निगम की जानी दुश्मन भी फ्लॉप ही साबित हुई थी। उल्टा इन्हें दर्शकों से उलाहना मिली और ये सिंगिंग में ही लौट आये।
क्या है शर्त?
अब जब नेहा कक्कड़ का एक वीडियो सॉन्ग बहुत ही हिट हो गया है, तो नेहा कक्कड़ ने भी फिल्मों में कदम रखने की योजना बना ली है। हालांकि, फिल्मों में एंट्री करने को लेकर उन्होंने एक शर्त भी रखी है। नेहा कक्कर ने कहा है कि वे अन्य सिंगर्स की तरह फ्लॉप नहीं होना चाहतीं। इसलिए वे केवल उन्हीं फिल्मों में काम करेंगी, जिनके हिट होने की संभावना सबसे अधिक होगी।
नेहा कक्कड़ ने कहा है कि ऐसी फिल्म वे बिल्कुल भी काम नहीं करना चाहती हैं, जिसके हिट होने की संभावना ही नहीं हो। उन्होंने कहा है कि वे केवल औपचारिकता के लिए एक्टिंग में नहीं आना चाहती हैं। वे केवल हिट फिल्मों में ही काम करने की चाहत रखती हैं। नेहा के मुताबिक जिस फिल्म को लेकर उन्हें यह महसूस हो जाएगा कि यह बड़ी हिट होने वाली है, वे केवल उसी फिल्म में हाथ लगाएंगी।
इसमें कोई शक नहीं कि नेहा कक्कड़ ने आखिर ऐसी शर्त क्यों रखी है? निश्चित तौर पर उनके साथी कलाकारों का जो हश्र हुआ है, उसे देखते हुए ही उन्होंने फिल्मों में एंट्री को लेकर इस तरह की शर्त अपने लिए रखी है। वैसे, देखा जाए तो अभी तक ज्यादातर मेल सिंगर्स ने ही फिल्मों में कोशिश की है, किसी फीमेल सिंगर को अभी तक खुलकर बॉलीवुड में एक्टिंग में करियर बनाते हुए नहीं देखा गया है। नेहा हाल ही में इंडियन आइडल के 11वें सीजन में नजर आ रही थीं। इस दौरान कई वजहों से वे चर्चा में रहीं, जिनमें से एक उदित नारायण के बेटे आदित्य नारायण के साथ उनकी शादी को लेकर भी चर्चा रही थी।
पढ़ें नेहा कक्कड़ से नहीं किसी और से शादी करने वाले हैं आदित्य, नेहा ने बताया कौन होगी आदित्य की दुल्हन
दोस्तों, उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। पसंद आने पर लाइक व शेयर करना न भूलें।