Bollywood

नेहा हुई ट्रोल तो सपोर्ट में आये अंगद बेदी, अपनी 5 गर्लफ्रेंड्स की फोटो शेयर करके खुद बुरे फंसे

नेहा धूपिया जब भी ट्रोल हुई हैं, हर बार अपने करारे जवाब से सबकी बोलती बंद की है. इन दिनों नेहा एमटीवी के रियलिटी स्टंट बेस्ड शो ‘रोडीज’ में बतौर जज दिखाई दे रही हैं. टीवी पर अभी ऑडिशन दिखाए जा रहे हैं. हाल ही में नेहा ने ऑडिशन पर आये एक कंटेस्टेंट को नेशनल टीवी पर गाली दी, जिसके बाद उन्हें सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल किया जा रहा है.

दरअसल, हाल ही में रोडीज पर एक कंटेस्टेंट पहुंचा था, जिसने बताया कि जब उसे पता चला कि उसकी गर्लफ्रेंड उसके अलावा 5 और लड़कों को डेट कर रही है, तो उसने उसे थप्पड़ मार दिया. कंटेस्टेंट की ये बात नेहा को पसंद नहीं आई और उन्होंने नेशनल टीवी पर उसे खूब खरी खोटी सुनाई. साथ ही नेहा ने कहा कि आप किसी लड़की पर हाथ नहीं उठा सकते, चाहे कुछ भी क्यों न हो जाए. ये उसकी पसंद है कि उसे किसके साथ रहना है और किसके साथ नहीं.

नेहा के कमेंट It’s her choice से वह ट्रोलर्स के निशाने पर आ गईं. हालांकि, कई लोग नेहा के सपोर्ट में भी दिखाई दिए, लेकिन उन्हें ट्रोल करने वालों की संख्या अधिक थी. ऐसे में जब पति अंगद बेदी नेहा के सपोर्ट में उतरे तो खुद ट्रोल हो गए. नेहा को सपोर्ट करते हुए अंगद ने अपनी 5 गर्लफ्रेंड्स की फोटो शेयर की और इन तस्वीरों को शेयर करते ही वह भी ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए.

बता दें, It’s her choice वाले बयान को लेकर जब नेहा ट्रोल हुईं तो अंगद बेदी उनके सपोर्ट में आये. उन्होंने नेहा को सपोर्ट करते हुए एक पोस्ट लिखा, “सुन मेरी बात… ये हैं मेरी 5 गर्लफ्रेंड्स!!! उखाड़ ले जो उखाड़ना है”. इस पोस्ट में अंगद ने नेहा को टैग करते हुए हैशटैग दिया, “इट्स माई चॉइस”. दरअसल, अंगद ने जो तस्वीरें शेयर की हैं उनमें वह नेहा के साथ ही पांच अलग-अलग पोज में नजर आ रहे हैं. लेकिन सोशल मीडिया यूजर्स को अंगद का ये पोस्ट पसंद नहीं आया. नेहा की गलती में उनका साथ देने के लिए लोग उन्हें भी ट्रोल करने लगे.

बता दें, बीते दिनों नेहा ने अपने इस बयान पर सफाई देते हुए एक लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखा था जिसमें उन्होंने कहा था कि, “दुर्भाग्य से हिंसा के खिलाफ बोलने पर मेरे साथ सब कुछ ठीक नहीं हो रहा. एक शख्स ने मुझसे कहा कि गर्लफ्रेंड से धोखा मिलने पर उसने अपनी गर्लफ्रेंड को चांटा मार दिया. मुझे उसकी बात सही नहीं लगी. इसलिए मैंने उस शख्स की क्लास लगाई. मैंने महिलाओं की सुरक्षा की दृष्टि से आवाज उठाई थी”.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Neha Dhupia (@nehadhupia) on Mar 14, 2020 at 4:16am PDT

साथ ही नेहा ने बताया कि कैसे इस बयान के बाद लोग उन्हें व उनके परिवार को तंग कर रहे हैं. नेहा ने कहा, “हर शख्स के अपने चुनाव होते हैं. किसी से प्यार करना या न करना अपनी चॉइस है. लेकिन इस स्थिति में कोई फिजिकल नहीं हो सकता. यह चीज मुझे ठीक नहीं लगी तो मैंने आवाज उठाई. लेकिन मेरी एक पोस्ट पर 55 हजार से ज्यादा कमेंट आए, जिसमें ज्यादातर नकारात्मक कमेंट थे. मैं फिर भी चुप रही. लेकिन बीते कुछ दिनों से उन लोगों को भी परेशान और मानसिक तौर पर प्रताड़ित किया जा रहा है, जिनका इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है”.

पढ़ें अपने संघर्ष को याद कर भावुक हुई नेहा कक्कड़, दिखाया किराए के एक रूम से बंगले तक का सफ़र

Back to top button