Trending

गर्ल गैंग के साथ आलिया ने काटा जन्मदिन का केक, पार्टी में नहीं दिखे रणबीर कपूर, विडियो वायरल

आलिया भट्ट कुछ ही सालों में इंडस्ट्री की सबसे मशहूर अभिनेत्री बन गयी हैं. उन्होंने हाईवे, डियर जिंदगी, हंपटी शर्मा की दुल्हनिया, राजी, उड़ता पंजाब, गली बॉय और कलंक जैसी फिल्मों में कमाल का अभिनय किया है. ये बेहतरीन फिल्में करके उन्होंने साबित कर दिया है कि भले ही उनकी उम्र कम हो लेकिन अभिनय के मामले में वह किसी से पीछे नहीं हैं. बता दें, आलिया ने करण जौहर की फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था.

इन दिनों एक्ट्रेस रणबीर कपूर के साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं. दोनों ने खुले आम अपने प्यार को स्वीकार भी कर लिया है. कई मौकों पर दोनों साथ देखे जाते हैं. इतना ही नहीं, इनके घरवालों ने भी दोनों के इस रिश्ते को मंजूरी दे दी है. ख़बरों के मुताबिक इसी साल ये कपल शादी के बंधन में बंध सकता है. रणबीर और आलिया दोनों ही बॉलीवुड के जाने माने कलाकार हैं और दोनों की ही बड़ी फैन फॉलोइंग है. ऐसे में दोनों के फैन्स को इनकी शादी का बेसब्री से इंतजार है.

आज है आलिया का जन्मदिन

आज के इस पोस्ट में हम आलिया की बात इसलिए कर रहे हैं क्योंकि आज एक्ट्रेस 27 साल की हो गयी हैं. जी हां, आज आलिया अपना 27वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. सोशल मीडिया पर आलिया को बर्थडे विश करने वालों की लाइन लग गयी है. फैंस से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स तक उन्हें जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं. ऐसे में आलिया का एक विडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह केक कट करते हुए दिखाई दे रही हैं. आलिया के फैन पेज पर इस विडियो को शेयर किया गया है. साथ ही विरल भयानी ने भी अपने अकाउंट पर बर्थडे सेलिब्रेशन का ये विडियो शेयर किया है.

एक साथ काटे दो केक

 

View this post on Instagram

 

Your catty must be sleeping so I sent mine to party with you. #happybirthday #aliabhatt ❤? . . . #viralbhayani @viralbhayani

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on Mar 14, 2020 at 12:08pm PDT

वायरल हुए इस विडियो में आलिया आधी रात को केक काटते हुए दिखाई दे रही हैं. अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर इसमें नया क्या है? दरअसल, इस विडियो में आप देखेंगे कि आलिया के सामने दो केक रखे हैं और दोनों केक को उन्होंने एक साथ काटा है. विडियो में आलिया काफी एक्साइटेड नजर आ रही हैं. विडियो को फैंस द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है और वह इस पर तरह-तरह के कमेंट्स भी कर रहे हैं. तस्वीरों में वह अपनी गर्ल गैंग के साथ दिखाई दे रही हैं. वहीं, रणबीर कपूर इस पार्टी से नदारद दिखे.

 

View this post on Instagram

 

Birthday Baby ? . . . . Follow @aliaabhattbaby for more . . #aliabhatt #saraalikhan #salmankhan #takht #ranbirkapoor #ranlia #akshaykumar #amirkhan #kareenakapoor #hrithikroshan #jhanvikapoor #varia #varundhawan #katrinakaif #deepikapadukone #aliaabhatt #aliabhattfc #kartikaryan #aliabhattfans #shahidkapoor #vickykaushal #ranbiralia #anushkasharma #viratkohli #ranveersingh #shraddhakapoor #tigershroff #ananyapandey #sharukhkhan #aliaabhattbaby#aliabhatt #saraalikhan #salmankhan #takht #ranbirkapoor #ranlia #akshaykumar #amirkhan #kareenakapoor #hrithikroshan #jhanvikapoor #varia #varundhawan #katrinakaif #deepikapadukone #aliaabhatt #aliabhattfc #kartikaryan #aliabhattfans #shahidkapoor #vickykaushal #ranbiralia #anushkasharma #viratkohli #ranveersingh #shraddhakapoor #tigershroff #ananyapandey #sharukhkhan #aliaabhattbaby . . @aliaabhatt @shaheenb @sonirazdan @puneetbsaini @priyanka.s.borkar @stylebyami @shnoy09 @grish1234 @yiannitsapatori @poojab1972 @maheshfilm @meghnagoyal1 @devika.advani @akansharanjankapoor @kripamehta93 @tanya.sg @adityaseal @tinala13 @neetu54 @karanjohar @riddhimakapoorsahniofficial @suniltalekar1977

A post shared by Alia bhatt Fan ❤ (@aliaabhattbaby) on Mar 14, 2020 at 7:52pm PDT

बात करें वर्क फ्रंट की तो जल्द ही आलिया भट्ट अयान मुखर्जी की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में दिखाई देने वाली हैं. इस फिल्म में उनके साथ रणबीर कपूर, मौनी रॉय, अमिताभ बच्चन, नागार्जुन, डिंपल कपाड़िया, प्रतीक बब्बर भी मुख्य भूमिका में होंगे. फिल्म में मौनी रॉय नेगेटिव रोल में दिखाई देंगी. यह फिल्म तीन भागों में बन रही है, जिसे करण जौहर प्रोड्यूस कर रहे हैं. फिल्म इसी साल 4 दिसंबर को रिलीज़ होगी.

पढ़ें इंतजार कराने पर अक्षय-अजय के पैरों में गिरे रणवीर, उठक-बैठक लगाकर मांगी माफी, देखें वीडियो

दोस्तों, उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा. पसंद आने पर लाइक और शेयर करना न भूलें.

Back to top button