चैत्र नवरात्रि में बनने वाले हैं कई शुभ योग, माता रानी की पूजा से आपकी अधूरी इच्छाएं होंगी पूरी
माता दुर्गा को कष्ट नाशिनी कहा जाता है, इनकी कृपा से व्यक्ति के दुर्लभ से दुर्लभ कष्ट भी समाप्त हो जाते हैं, इतना ही नहीं बल्कि इनके आशीर्वाद से व्यक्ति की किस्मत भी सुधर सकती है, जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं मां दुर्गा की पूजा अर्चना करने का सबसे विशेष दिन नवरात्रि के हैं, इस बार 25 मार्च से चैत्र नवरात्रि की शुरुआत होने वाली है, चैत्र नवरात्रि में मां दुर्गा के नौ अलग-अलग रूपों की 9 दिन तक पूजा की जाती है, नवरात्रि के 9 दिन का शास्त्रों में बहुत महत्व बताया गया है, अगर कोई व्यक्ति 9 दिनों तक माता के नौ रूपों की पूजा करता है तो उसको कई लाभ मिलते हैं, यह दिन बहुत ही शुभ माने गए हैं, अगर आप इन दिनों में कोई भी कार्य करते हैं तो उसमें आपको सफलता मिलने की संभावना अधिक होती है।
वर्ष 2020 की चैत्र नवरात्रि को इस बार बहुत ही शुभ बताया जा रहा है, क्योंकि इस चैत्र नवरात्रि में कई शुभ योग बन रहे हैं, इसलिए मान्यता अनुसार अगर इन दिनों में माता रानी की पूजा उपासना की जाती है तो व्यक्ति को सफलता हासिल होगी और उसके द्वारा किए गए कार्य सिद्ध होंगे, आपको बता दें कि चार सर्वार्थ सिद्धि योग, एक अमृत सिद्धि योग और एक रवि योग इस चैत्र नवरात्रि में बन रहे हैं, यानी कि कुल 6 सिद्धि योग का निर्माण होने वाला है, अगर आप किसी भी कार्य की शुरूआत करते हैं तो नवरात्रि के दिन बहुत ही शुभ साबित होंगे।
26 मार्च 2020 को द्वितीय तिथि के दिन सर्वार्थ सिद्धि योग बन रहा है, अगर आप इस दिन मां ब्रह्मचारिणी की पूजा करते हैं तो आपको अपने जीवन में उचित फल की प्राप्ति होगी, 27 मार्च को तृतीया तिथि के दिन भी सर्वार्थ सिद्धि योग रहेगा और इस दिन मां चंद्रघंटा की पूजा करना शुभ रहने वाला है, 29 मार्च 2020 को पंचमी तिथि के दिन रवि योग का निर्माण हो रहा है और इस दिन अगर आप मां स्कंदमाता की पूजा करते हैं तो इससे आपकी सभी अधूरी मनोकामनाएं जल्द से जल्द पूरी हो सकती है, 30 मार्च 2020 को छठ तिथि के दिन सर्वार्थसिद्धि योग का निर्माण होने वाला है और इस दिन मां कात्यायनी की पूजा करने से आपकी इच्छाएं पूरी होंगी, 30 मार्च को सर्वार्थ सिद्धि योग के साथ अमृत सिद्धि योग का निर्माण होने वाला है, 31 मार्च 2020 को सप्तमी तिथि के दिन सर्वार्थसिद्धि योग का निर्माण होने वाला है अगर आप इस दिन कालरात्रि माता की पूजा करते हैं तो आपके कामकाज पूरे होंगे और कामकाज में आ रही रुकावट दूर होगी .
चैत्र नवरात्रि के दिनों में मां दुर्गा की पूजा के साथ-साथ बहुत से शुभ कार्य भी किये जाते हैं, जो लोग तंत्र मंत्र में रुचि रखते हैं उनके लिए यह समय बहुत ही उचित माना गया है, वह इस समय माता की पूजा आराधना करके विशेष फल प्राप्त कर सकते हैं, वह इन दिनों में माता की पूजा आराधना करके अपनी आंतरिक शक्तियों को जागृत करते हैं, ऐसा बताया जाता है कि इन दिनों में साधकों के साधन का फल व्यर्थ नहीं होता है, उनको अपनी साधना का उचित परिणाम मिलता है, माता रानी इन दिनों में साधना के अनुसार ही फल प्रदान करती है, इसके अतिरिक्त इन दिनों में अगर व्यक्ति अपने सामर्थ्य अनुसार जरूरतमंद लोगों को दान करता है तो इससे उसको शुभ फल की प्राप्ति होती है।