Bollywood

कैटरीना कैफ ने अक्षय कुमार का किया शुक्रिया अदा, बोलीं- करियर के शुरुआती दिनों में दिया साथ

बॉलीवुड इंडस्ट्री में सबसे खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक कैटरीना कैफ को कौन नहीं जानता है, यह ब्रिटिश भारतीय मूल की अभिनेत्री और मॉडल है और इन्होंने बॉलीवुड इंडस्ट्री की बहुत सी फिल्मों में बेहतरीन अदाकारी की है जिसके लिए यह काफी मशहूर हैं, यह बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक मानी जाती है, कैटरीना कैफ ने अपने करियर की शुरुआत सिर्फ 14 वर्ष की आयु में मॉडलिंग से की थी और मॉडलिंग के दौरान ही इनको फिल्म “बूम” में कास्ट किया गया था, लेकिन कैटरीना कैफ की यह फिल्म कुछ ज्यादा कमाल नहीं कर पाई, इसके बाद इन्होंने तेलुगु फिल्मों में भी काम किया है, कैटरीना कैफ ने फिल्म “सरकार” में भी काम किया था, लेकिन इनको लोकप्रियता हासिल सलमान खान के साथ आई फिल्म “मैने प्यार क्यों किया” से मिला है, इस फिल्म के बाद अभिनेत्री कैटरीना कैफ लोगों के बीच काफी प्रसिद्ध हो गई थी और इस फिल्म के बाद ही यह बॉलीवुड की बेहतरीन अभिनेत्रियों में शामिल हुई थी।

आपको बता दें कि कैटरीना कैफ ने अक्षय कुमार के साथ “हमको दीवाना कर गए” फिल्म में काम किया था और यह इनकी फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी, इस फिल्म के अंदर इनके द्वारा निभाए गए अभिनय को काफी पसंद किया गया और लोगों ने इनकी खूब तारीफ भी की थी, इसके बाद कैटरीना कैफ ने बहुत सी बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है, आपको बता दें कि बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ की आने वाली फिल्म “सूर्यवंशी” है जिसमें वह बॉलीवुड के अभिनेता अक्षय कुमार के साथ नजर आएंगी।

बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने कैटरीना कैफ के करियर के शुरुआती दिनों से ही इनका बहुत ही साथ दिया है, इस बात का खुलासा खुद कैटरीना कैफ ने किया है, कैटरीना कैफ ने ऐसा कहा है कि करियर के शुरुआती दिनों में अक्षय कुमार ने इनका खूब साथ दिया, जिसके लिए यह इनका शुक्रिया अदा करती है, उन्होंने बोला कि अक्षय कुमार ने मेरे करियर के शुरुआती दिनों में एक को-एक्टर के तौर पर भरपूर सहयोग दिया है जिसके लिए मैं इनका धन्यवाद करती हूं, कैटरीना कैफ ने आगे बताते हुए कहा था कि शूटिंग के दौरान जब भी मैं शॉट देती थी तब अक्षय कुमार हमेशा से ही मेरे सामने खड़े होकर मेरा उत्साह बढ़ाया करते थे और वह मेरे द्वारा दिए गए शॉट की तारीफ भी किया करते थे, उनकी इस प्रतिक्रिया की वजह से ही मेरी एक्टिंग में काफी सुधार होता चला गया है, मैं अक्षय कुमार पर बहुत ज्यादा भरोसा करती हूं।

कैटरीना कैफ ने बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार के साथ बहुत सी फिल्मों में काम किया है, जिनमें से नमस्ते लंदन, हमको दीवाना कर गए, सिंह इज किंग, वेलकम जैसी सुपरहिट फिल्में शामिल है, इन दोनों की जोड़ी ने फिल्म “तीस मार खां” में भी काम किया है, अब कैटरीना कैफ और अक्षय कुमार की जोड़ी रोहित शेट्टी की फिल्म “सूर्यवंशी” में नजर आने वाली है, सूर्यवंशी फिल्म पूरी तरह से एक्शन से भरपूर है, इस फिल्म के अंदर कैटरीना कैफ और अभिनेता अक्षय कुमार की शानदार केमिस्ट्री देखने को मिलने वाली है, इस फिल्म के अंदर अक्षय कुमार एंटी टेररिज्म स्क्वॉड कॉप है जो अपने देश को बचाने के लिए कुछ भी करने को तैयार रहते हैं।

Back to top button