Spiritual

शुरू हो गया है खरमास, इस मास की हर तिथि के दिन करें ये चीजें दान, चुटकियों में चमक जाएगा भाग्य

14 मार्च से खरमास शुरू हो गया है और इस मास के दौरान भगवान सूर्य देव और विष्णु जी की पूजा की जाती है। खरमास में दान करना और तीर्थस्थलों पर स्नान करना बेहद ही पुण्यदायक होता है। इस मास को पुराणों में विशेष मास का दर्जा दिया गया है और इस महीने मे आने वाली सभी तिथियों पर अलग-अलग तरह की चीजों का दान करने से जीवन के हर कष्‍ट और परेशानी से मुक्ति मिल जाती है। इसलिए आप इस मास के दौरान दान करें और इस महीने के हर दिन पूजा करें।

खरमास महीने की किस तिथि में क्या करें दान-

खरमास के दौरान रोज श्री हरि विष्णु और सूर्य देव की पूजा करें। विष्णु जी की पूजा करते समय उन्हें तुलसी के पत्तों का भोग भी जरूर लगाएं। इसके बाद सूर्य देव को जल चढ़ाएं। इन दोनों देवताओं की पूजा करने के बाद वस्तुओं का दान करें।

प्रतिपदा (एकम, पड़वा, प्रथम तिथि) – जिन लोगों का मन अशांत रहता है और जो मानसिक रुप से बीमार रहते हैं। अगर वो घी का दान करें तो उनको मानसिक शांति मिल जाती है। एकम के दिन एक चांदी की डब्बी के अंदर घी भर दें। उसके बाद इस डब्बी को किसी गरीब व्यक्ति को दे दें।

द्वितीया तिथि – धन से जुड़ी किसी भी तरह की परेशानी होने पर द्वितीया के दिन कांसे के पात्र में थोड़ा सा सोना डालकर इसका दान कर दें। ये उपाय करने से  घर में कभी धन की कमी नहीं होगी।

तृतीया तिथि-  घर में सुख शांति स्थापित करने के लिए इस तिथि के दिन चने का दान करना उत्तम होता है।

चतुर्थी तिथि- व्यापार में तरक्की पाने के लिए इस तिथि के दिन खारक का दान करें।

पंचमी तिथि-  खरमास की पंचमी तिथि के दिन गुड़ का दान करने से मान-सम्मान में वृद्धि होती है।

छष्ठी तिथि-   दवाई का दान करने से रोग से मुक्ति मिल जाती है। किसी भी तरह की दवाई किसी गरीब को दान कर दें।

सप्तमी तिथि-  दिमाग तेज करने के लिए लाल चंदन का दान करें।

अष्टमी तिथि –  अपना पराक्रम बढ़ाने के लिए इस तिथि के दिन रक्त चंदन का दान करें।

नवमी तिथि-   इस दिन केसर का दान करने से भाग्योदय हो जाता है।

दशमी तिथि-  कस्तूरी का दान करने से हर कामाना पूर्ण हो जाएगी और जो चाहते है वो मिल जाता है।

एकादशी तिथि- इस दिन गोरोचन का दान करें। ऐसा करने से बच्चे के भाग्य पर अच्छा असर पड़ेगा।

द्वादशी तिथि-  शंख का दान करने से धन लाभ होता है। इसलिए द्वादशी तिथि को शंख दान करें।

त्रयोदशी तिथि-  किसी मंदिर में घंटी का दान, पारिवारिक सुख मिलने लग जाएगा।

चतुर्दशी तिथि – सफेद मोती दान करने से मनोविकार दूर हो जाएगा।

अमावस्या तिथि के दिन खाने की वस्तुओं जैस, चावल, दाल और आटा का दान करें। इनका दान करने से सभी प्रकार की परेशानियां दूर हो जाएंगी। जबकि पूर्णिमा तिथि के दिन रत्न का दान करें। धन की प्राप्ति होगी है।

खरमास के दिनों सुबह जल्दी स्नान करें और स्नान करने के बाद ही इन चीजों का दान करें।

Back to top button