Bollywood

‘मेरे डैड की दुल्हन’ के सेट पर लगी आग, जल गया श्वेता तिवारी के शरीर का ये हिस्सा, फोटोज वायरल

श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) का नया शो ‘मेरे डैड की दुल्हन’ (Mere Dad Ki Dulhan) इन दिनों काफी अच्छा चल रहा हैं. इस शो के माध्यम से श्वेता ने काफी लंबे अरसे के बाद छोटे पर्दे पर वापसी की हैं. इस शो में श्वेता के परफॉरमेंस को काफी पसंद किया जा रहा हैं. खासकर जो लोग पहले से श्वेता के फैन थे उन्हें अपनी फेवरेट एक्ट्रेस को दोबारा टीवी पर देख बहुत अच्छा लग रहा हैं. श्वेता अक्सर इस शो की शूटिंग में व्यस्त रहती हैं. हालाँकि एक ख़ास सीन का शूट करना उन्हें इतना भारी पड़ गया कि उनका हाथ ही जल गया.

हुआ ये कि श्वेता जब ‘मेरे डैड की दुल्हन’ का एक सीन कर रही थी तो सेट पर अचानक आग लग गई थी. ऐसे में इस आग के चलते श्वेता ने अपने कोमल और नाजुक हाथ जला लिए. श्वेता के हाथ जलने की खबर की पुष्टि खुद उनके सह – कलाकार फहमान खान (Fahmaan Khan) ने की हैं. मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार श्वेता और फहमान ‘जब वी मेट’ फिल्म का एकसीन री शूट कर रहे थे. इस सीन के लिए श्वेता को अपना स्कार्फ और साड़ी जलाना था, लेकिन शूट के दौरान गलती से आग वहां लगे पर्दे में भी लग गई. ऐसे में इस आग को बुझाने के लिए श्वेता ने जल्दबाजी में अपने हाथ का ही इस्तेमाल कर दिया. बस इसी वजह से श्वेता का हाथ जल गया.

फहमान बताते हैं कि शूट के उस सीन में गुनीत (श्वेता तिवारी) को अपनी डेट का गुस्सा उतारने के लिए अपनी साड़ी एवं स्कार्फ जलाना था. ये सीन फिल्म ‘जब वी मेट’ के एक सीन की तरह ही था. हम सभी इस दौरान खूब मस्ती भी कर रहे थे. हालाँकि इस चक्कर में गलती से पर्दे में आग लग गई. जब श्वेता ने इस आग को बुझाना चाहा तो उनका हाथ जल गया. फहमान आगे कहते हैं कि पहले तो हमें लगा था कि श्वेता मैम अपने सीन में कुछ सुधार कर रही हैं लेकिन बाद में पता चला कि वे तो गलती से पर्दे में लगी आग को बुझाने की कोशिश कर रही थी ताकि ये आग और ज्यादा ना फ़ैल सके. ये काफी दुःख की बात हैं कि शूट के दौरान श्वेता मैम का हाथ जल गया.

श्वेता के साथ काम करने के अपने अनुभव के बारे में फहमान बताते हैं कि श्वेता मैम के साथ डेट सीन करना काफी इंटरेस्टिंग था. ये तनाव दूर करने का अच्छा उपाय भी था. गौरतलब हैं कि ‘मेरे डैड की दुल्हन’ नाम के इस शो में श्वेता तिवारी के अलावा वरुण बदोला भी लीड रोल में हैं. ये शो दोनों के खट्टे मीठे प्यार को दर्शाता हैं. शो टीवी पर खूब टीआरपी भी बटोर रहा हैं. इस विशेष सीन की शूट में श्वेता का हाथ कितना ज्यादा जला हैं अभी इस बात की जानकारी नहीं हैं. पर सोशल मीडिया पर लोग श्वेता की तारीफ़ भी कर रहे हैं. एक स्टार होने के बावजूद उन्होंने अपनी जान का रिस्क लिया और खुद हाथों से आग बुझा दी ताकि ये फैलकर बाकी लोगो को कोई नुकसान ना पहुंचा सके.

Back to top button