Bollywood

तैमूर अली खान और इनाया खेमू की होली देख याद आ जाएगा बचपन, वायरल हो रहीं क्यूट तस्वीरें

रंगों का त्योहार होली समाप्त हो गया है। बीते 10 मार्च यानी कि मंगलवार को देशभर में इसे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। होली खत्म हो गई, लेकिन अपने पीछे यह कई यादें छोड़ गई है। आमजनों से लेकर बॉलीवुड के सितारों तक ने होली के त्यौहार को धूमधाम से मनाया है। पटौदी खानदान के छोटे नवाब तैमूर अली खान ने भी होली का खूब मजा लिया है। तैमूर अली खान की मम्मी और मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर ने बेटे तैमूर की फोटोज को इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर भी किया है।

शेयर की लाडले तैमूर की तस्वीर

करीना कपूर खान ने यहां पर अपने लाडले तैमूर की तस्वीर को शेयर किया है। इंस्टाग्राम स्टोरी भी बेटे तैमूर की फोटो डालते हुए उन्होंने इसके कैप्शन में लिखा है कि ऐसा लगता है जैसे गुलाबी इसका भी रंग है। यही नहीं, करीना कपूर ने अपनी एक सेल्फी भी इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दी है। उन्होंने लिखा है कि मुझे तो यही लगता है कि गुलाबी मेरा रंग है। क्या आप इस बात से सहमत हैं? यदि दोनों फोटो में एक खास चीज देखी जाए तो वह यह है कि इन दोनों ने सफेद रंग के कपड़े पहने हुए हैं। साथ ही इनके चेहरे पर गुलाबी रंग का गुलाल भी लगा हुआ है। ऐसे में दोनों की तस्वीरों में बड़ी समानता देखने को मिल रही है।

इनाया की भी तस्वीर आई सामने

केवल तैमूर ने ही नहीं, बल्कि तैमूर की कजिन इनाया ने भी होली का जमकर मजा लिया है। जी हां, अभिनेता कुणाल खेमू और बॉलीवुड अभिनेत्री सोहा अली खान की बेटी इनाया खेमू की तस्वीर भी तैमूर की तरह ही सोशल मीडिया में वायरल हो रही है। सोहा अली खान और कुणाल खेमू इन दोनों की ओर से ही तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है।


ऐसी एक तस्वीर को पोस्ट करते हुए कुणाल खेमू ने इसके कैप्शन में लिखा है कि बच्चों धन्यवाद, आनंद व रंग को फिर से वापस लाने के लिए और दोबारा मुझे बचपन की याद दिलाने के लिए। इसके साथ ही उन्होंने यह भी लिखा है कि पिछले 12 वर्षों से होली नहीं खेली है। साथ ही मैं यह भी समझता हूं कि होली मैं कभी भी नहीं खेलता। कुणाल ने लिखा है कि इनाया की वजह से उसके दोस्तों के यहां मैं होली की पार्टी में पहुंचा और यहां मैंने खूब मजा लिया।

क्या है तस्वीर में?

 

View this post on Instagram

 

Happy holi ! A time to forgive even if you can’t forget … a time to spread happiness and love ? #happyholi @khemster2

A post shared by Soha (@sakpataudi) on

कुणाल द्वारा तो इंस्टाग्राम स्टोरी पर कुछ फोटो शेयर किए ही गए हैं, साथ में सोहा अली खान ने भी यहां एक तस्वीर पोस्ट की है। इसमें सोहा अली खान को अपनी बेटी इनाया को गुलाल लगाते हुए देखा जा सकता है। वहीं, कुणाल ने अपने हाथों में रंगों की प्लेट पकड़ी हुई है और वे दोनों को देख रहे हैं। इस फोटो में इनाया भी बहुत ही क्यूट नजर आ रही है। साथ ही सोहा अली खान के साथ कुणाल खेमू को भी बड़े ही प्यार से अपनी बेटी को निहारते हुए देखा जा सकता है।

पढ़ें 3 दिन में पूरा हुआ था करिश्मा-आमिर का यह किसिंग सीन, फिल्म रिलीज के 24 साल बाद हुआ खुलासा

Back to top button