बॉलीवुड

होली 2020: जैकलीन से लेकर मंदाना तक इन बॉलीवुड सितारों ने ऐसे खेली होली, तस्वीरें हुईं वायरल

होली का त्यौहार सभी लोगों के लिए खुशियां और उमंग लेकर आता है. सभी लोग इस त्यौहार को बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं. आम जनता के साथ साथ बॉलीवुड में भी होली के का त्योहार बहुत ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है. हर वर्ष की तरह इस वर्ष की ज़ूम की होली पार्टी बहुत ही शानदार तरीके से आयोजित की गयी. इस होली पार्टी में फिल्मी सितारों ने जमकर धूम मचाई. आज हम आपको बॉलीवुड सितारों की होली पार्टी की कुछ तस्वीरें दिखाने जा रहे हैं. देखिए फिल्म इंडस्ट्री के इन सितारों पर कैसे चढ़ा होली का रंग…. ज़ूम की इस होली पार्टी का आयोजन ताज लैंड्स एंड मुंबई में किया गया था. इस पार्टी में शामिल होने के लिए जैकलीन फर्नांडिस से लेकर मंदाना करीमी जैसी बड़ी-बड़ी हस्तियां आई थी. आइए जानते हैं इस पार्टी में कौन-कौन से फिल्मी सितारे शामिल हुए…

• ज़ूम के द्वारा आयोजित की गयी इस होली पार्टी में जैकलिन फर्नांडिस भी खूब मस्ती करते नजर आयी.


• इस तस्वीर में आप मंदाना करीमी को भी होली पार्टी इंजॉय करते देख सकते हैं.


• जैकलिन फर्नांडिस पर होली के रंगों का कैसा खुमार चढ़ा है आप इन तस्वीरों को देखकर समझ जाएंगे.


• इस होली पार्टी में जैकलिन फर्नांडिस ने कैमरे के सामने बहुत सारे पोज दिए.

• होली पार्टी में शिरकत करने के लिए अमायरा दस्तूर भी आई थी. अमायरा ने भी होली पार्टी में रंगो के साथ खूब एन्जॉय किया और जमकर होली खेली.

• आप इन सब तस्वीरों में देख सकते हैं कि कैसे अमायरा के हाथ रंगों से सने हुए हैं और वो पुरे उत्साह के साथ होली खेल रही हैं.


• इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि कैसे अमायरा दस्तूर दीवारों के साथ होली खेल रही हैं.


• इस होली पार्टी का बुखार सभी फिल्मी सितारों पर चढ़ा था. होली पार्टी में अक्षय ओबेरॉय ने भी जमकर होली खेली.

• आप इस तस्वीर में देख सकते हैं कि कैसे सोनल चौहान और पत्रलेखा एक दूसरे को रंग लगाती नजर आ रही हैं.


• इस होली पार्टी में शामिल होने के लिए डीजे न्यूक्लिया भी आए थे.


• इसके अलावा बॉलीवुड की इस होली पार्टी में मनीष आनंद भी रंगो से खेलने के लिए आए


• अनु मलिक की बेटी भी होली पार्टी का मजा लेने पहुंची. यहाँ आकर उन्होंने जमकर होली खेली.


• होली पार्टी में रंगों से खेलने के लिए सुकृति और आकृति कक्कड़ भी आई थी.


• होली पार्टी में कैमरे के सामने बहुत सारे पोज दिए. आप इस तस्वीर में देख सकते हैं कि कैसे सोनल चौहान और पत्र लिखा होली पार्टी को इंजॉय कर रहे हैं.
सभी फ़िल्मी सितारों ने इस होली पार्टी को खूब एन्जॉय किया और रंगो से खेलने के साथ साथ जमकर धमाल भी मचाया.

Back to top button