Bollywood

धर्म को लेकर बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार का बड़ा बयान, कहा- मैं मानता नहीं इसे, मैं तो बस…

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता अक्षय कुमार को खिलाड़ी कुमार के नाम से भी जाना जाता है। अक्षय कुमार ने धर्म को लेकर एक बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि केवल एक धर्म में ही वे विश्वास रखते हैं। यह धर्म कोई और नहीं, बल्कि भारतीयता है। अक्षय कुमार ने कहा है कि उनकी जो फिल्म सूर्यवंशी रिलीज होने वाली है, उसे इसी को केंद्र में रखकर बनाया गया है। रोहित शेट्टी ने फिल्म सूर्यवंशी का निर्देशन किया है। पुलिस पर रोहित शेट्टी ने यह तीसरी फिल्म बनाई है।

फिल्म किसी धर्म पर आधारित नहीं

अपनी आने वाली फिल्म में धर्म को लेकर अक्षय कुमार ने कहा है कि किसी धर्म के चश्मे से दुनिया को उनकी आगामी फिल्म में नहीं देखा गया है। अक्षय कुमार ने यह भी कहा है कि किसी भी धर्म में उन्हें विश्वास नहीं है। वे विश्वास रखते हैं तो केवल भारतीय होने में। अक्षय कुमार के मुताबिक उनकी आने वाली फिल्म में यही चीज देखने को मिलने वाली है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि एक भारतीय होने की इसके पीछे दरअसल असली भावना यही है कि हिंदू, मुस्लिम, पारसी या किसी और धर्म के आधार पर हम इस फिल्म की कहानी को नहीं देख रहे हैं।

फिल्म में समाज की तस्वीर

अक्षय कुमार से हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान यह सवाल किया गया था कि इस वक्त जब देश में उथल-पुथल धार्मिक आधार पर दिख रही है तो ऐसे में उनकी फिल्म भी क्या इस वजह से बेहद महत्वपूर्ण हो जाती है? इसका जवाब देते हुए अक्षय कुमार ने कहा है कि उन्हें लगता है कि यह एक इत्तेफाक से बढ़कर और कुछ भी नहीं है। उन्होंने सोच-समझकर ऐसा कुछ भी नहीं किया है। हालांकि, अक्षय कुमार ने यह भी कहा है कि समाज की तस्वीर को इस फिल्म में पूरी तरह से प्रदर्शित कर दिया गया है। एटीएस ऑफिसर की भूमिका में इस फिल्म में अक्षय कुमार हैं, जिन्होंने मुंबई की हिफाजत का जिम्मा संभाला हुआ है।

समझदार हैं दर्शक

अपनी फिल्मों के बारे में भी अक्षय कुमार ने इस दौरान बात की। फिल्मों को लेकर उन्होंने बताया कि फिल्में जो हम बनाते हैं, उसमें किरदार निगेटिव भी होते हैं और पॉजिटिव भी। इन दोनों में से केवल एक किरदार ही मुझे निभाना होता है। अक्षय कुमार ने कहा कि किरदार अच्छे और बुरे दोनों तरह के फिल्म में होते हैं। दर्शक इतने समझदार है कि अच्छा और बुरा क्या है, साथ ही किसी फिल्म से क्या लेकर उन्हें जाना है, इसे वे तय कर लेते हैं।

रोहित की तारीफ

रोहित शेट्टी के साथ अक्षय कुमार की यह पहली फिल्म भी है। अक्षय कुमार से जब रोहित शेट्टी के साथ काम करने को लेकर सवाल किया गया तो अक्षय ने बताया कि रोहित को वे 28 वर्षों से जानते हैं। रोहित के साथ काम करना उनके लिए वाकई बहुत ही आसान रहा है। फिल्म की शूटिंग भी उन लोगों ने सिर्फ 55 से 60 दिनों में ही पूरी कर ली।

पढ़ें इंतजार कराने पर अक्षय-अजय के पैरों में गिरे रणवीर, उठक-बैठक लगाकर मांगी माफी, देखें वीडियो

Back to top button