इन 6 अभिनेत्रियों ने बतौर बाल कलाकार किया था डेब्यू, श्रीदेवी-उर्मिला को शायद ही पहचान पाएं आप
बॉलीवुड में हर दिन सैकड़ों लोग अपनी किस्मत आजमाने के लिए आते हैं लेकिन उनका कुछ खास हो नहीं पाता है। मगर कुछ ऐसे भी सितारे हैं जिन्हें उनके टैलेंट के आधार पर बचपन में ही काम मिल जाता है। इंडस्ट्री में बहुत से ऐसे एक्टर और एक्ट्रेस मौजूद हैं लेकिन इनमें एक्ट्रेसेस का कमाल फिल्मों में देखकर आपको हैरत हो सकती है। इतनी कम उम्र में इतना बेहतरीन अभिनय करने वालों में इन 6 अभिनेत्रियों का नाम शामिल है। इस लिस्ट में आप श्रीदेवी और उर्मिला मातोंडकर को शायद ही पहचान पाएं।
ये है बाल कलाकार के रूप में करियर शुरु करने वाली एक्ट्रेसेस
बॉलीवुड के कई ऐसे दिग्गज जैसे कमल हासन, ऋषि कपूर, शशि कपूर, आमिर खान जैसे कई कलाकार हैं लेकिन अभिनेत्रियों ने जो किरदार निभाए वो सबसे लाजवाब थे। इन सितारों ने युवावस्था में ही अपनी पहचान नहीं बनाई बल्कि बचपन से ही अपना नाम कमाया और लोगों के दिलों में जगह बनाई।
श्रीदेवी
बॉलीवुड की पहली महिला सुपरस्टार श्रीदेवी भले ही आज हमारे बीच नहीं हो लेकिन अपनी फिल्मों में निभाए किरदारों के जरिए हमेशा हमारे दिलों में रहेंगी। इन्होंने 4 साल की उम्र में तमिल फिल्म कंदन करूनाई से अपने करियर की शुरुआत की थी। ये सबसे कम उम्र थी जब किसी सितारे ने अपना करियर शुरु किया। हिंदी सिनेमा में इनकी पहली फिल्म रानी मेरा नाम (1972) थी। इसके बाद इन्होने बैक टू बैक चांदनी, चालबाज, मिस्टर इंडिया, नगीना, हिम्मतवाला, सदमा, जुदाई, सोने पे सुहागा, तोहफा, लाडला, खुदा गवाह, मॉम और इंग्लिश विंग्लिश जैसी कई सुपरहिट फिल्में दीं।
उर्मिला मातोंडकर
साल 1980 में फिल्म झलोका से अपने करियर की शुरुआत करने वाली उर्मिला उस समय 6 साल की थीं। इनकी पहली हिंदी फिल्म साल 1981 में आई कलयुग थी लेकिन उर्मिला को फिल्म मासूम (1983) से खास पहचान मिली। इसमें फिल्माया गया गाना ‘लकड़ी की काठी, काठी का घोड़ा’ आज भी बच्चों की जुबान पर रहता है। उर्मिला ने बॉलीवुड में रंगील, जुदाई, कौन, भूत, एक हसीना थी, सत्या, पिंजर, प्यार तूने क्या किया, जंगल, दौड़, कुंवारा, चमत्कार, जानम समझा करो, दीवानगी, दीवाने और दिल्लगी जैसी फिल्मों में काम किया।
आलिया भट्ट
आज के दौर की सुपरहिट की गारंटी देने वाली एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने साल 1999 में 5 साल की उम्र में पहली फिल्म संघर्ष की थी। इसमें इन्होने प्रीति जिंटा के बचपन का किरदार निभाया था। इसके लंबे ब्रेक के बाद साल 2012 में आलिया ने स्टूडेंट ऑफ दी ईयर में काम किया। आलिया भट्ट ने बॉलीवुड में अब तक बद्रीनाथ की दुल्हनिया, हम्टी शर्मा की दुल्हनिया, राज़ी, गल्ली ब्वॉय, डियर जिंदगी जैसी फिल्मों में शानदार काम किया। इनके पास आने वाले भी कई प्रोजेक्ट्स हैं।
सना सईद
साल 1998 में आई ब्लॉकबस्टर फिल्म कुछ-कुछ होता है में 8 साल की लड़की जिसका नाम सना सईद है उसने भी स्टूडेंट ऑफ द ईयर से अपने करियर की एडल्ट के रूप में शुरुआत की। फिल्म कुछ-कुछ होता है में सना ने शाहरुख खान और रानी मुखर्जी की बेटी का अहम किरदार निभाया था। उस समय इन्हें अवॉर्ड दिया गया था और अब ये कई रियलिटी शोज भी कर चुकी हैं।
आयशा टाकिया
आप सभी ने फिल्म टार्जन द वंडर कार देखी होगी, ये फिल्म हर उम्र के लोगों को पसंद आती है। इस फिल्म से आयशा टाकिया ने अपने करियर की शुरुआत की थी लेकिन इससे पहले भी ये टीवी का हिस्सा रह चुकी हैं। इन्होने कॉम्प्लान के विज्ञापन से पहले ही काफी सुर्खियां बटोरी और उस समय आयशा की उम्र केवल 8 साल ही थी। इसके बाद इन्होंने बॉलीवुड में कई फिल्में की लेकिन खास सफलता नहीं मिली और अब ये अपनी घर-गृहस्थी में व्यस्त हैं।
हंसिका मोटवानी
एकता कपूर के पॉपुलर सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहू थी में हंसिका ने लीड एक्ट्रेस तुलसी के देवर की बेटी का किरदार निभाया था। हंसिका ने इसके अलावा बाल कलाकार के रूप में सोन परी, करिश्मा का करिश्मा, शाका-लाका बूम-बूम हम दो हैं ना जैसे सीरियल में काम किया और इसके अलावा इन्होने फिल्म कोई मिल गया और आबरा का डाबरा जैसी फिल्मों में भी काम किया। हंसिका ने एडल्ट के रूप में कई फिल्मों में काम किया और अब ये साउथ इंडियन फिल्मों में सक्रीय हैं और वहां काफी पॉपुलर भी हैं।