आज PM मोदी ने अपने सोशल अकाउंट्स महिलाओं को सौंपा, एक युवक के पासवर्ड मांगने पर मिला ऐसा जवाब
भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र सिंह मोदी युवाओं के बीच में काफी लोकप्रिय हैं और इनके सोशल मीडिया अकाउंट्स पर इनका सपोर्ट करने वाले लोगों की संख्या सबसे अधिक मानी जाती है, आपको बता दें कि आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जा रहा है और इस मौके पर PM नरेंद्र सिंह मोदी जी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स उन महिलाओं को समर्पित किया है जो दूसरों के लिए प्रेरणा है, मंगलवार के दिन एक ट्वीट में यह लिखा था कि “इस महिला दिवस पर मैं अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स उन महिलाओं को समर्पित कर दूंगा, जिनकी जिंदगी और जिनका काम हम सभी को प्रेरित करता है, इससे यह महिलाएं लाखों लोगों का हौसला बढ़ाने में मदद कर सकेंगीं”
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर नरेंद्र सिंह मोदी जी ने महिलाओं को इस दिवस की शुभकामनाएं दी है और उन्होंने एक दिन के लिए अपने सभी सोशल मीडिया अकाउंट 7 महिलाओं को समर्पित कर दिए हैं, एक दिन के लिए यह महिलाएं पीएम मोदी जी के अकाउंट संभालने वाली है, विश्व भर में अलग-अलग क्षेत्रों से जुड़ी हुई हस्तियां विश्व में महिलाओं के योगदान की सराहना करते हुए सोशल मीडिया के माध्यम से उनको शुभकामनाएं दे रहे हैं।
पीएम मोदी जी का सोशल मीडिया अकाउंट संभाल रही एक महिला स्नेहा मोहनदास से एक यूजर ने पीएम मोदी जी का पासवर्ड मांगा था, तब स्नेहा मोहनदास ने उसको बड़े ही सरल तरीके से जवाब दिया, आपको बता दें कि स्नेहा मोहनदास “फूड बैंक इंडिया” की फाउंडर है और इन्होंने पीएम मोदी जी के अकाउंट के माध्यम से लोगों तक अपनी कहानी पहुंचाई है, जब स्नेहा मोहनदास जी से एक युवक ने ट्विटर का पासवर्ड पूछा तो उन्होंने उस यूजर को कुछ इस अंदाज में जवाब दिया था “न्यू इंडिया लॉग इन करने के लिए ट्राई करते रहो” एक यूजर ने तो स्नेहा मोहनदास को इसके लिए चुने जाने के लिए बधाई भी दी थी, जिसके जवाब में उन्होंने उनका शुक्रिया अदा किया था, उन्होंने उनका धन्यवाद करते हुए लिखा था कि “मैं भूख मिटाने की जरूरत पर जागरूकता फैलाने के लिए पीएम के हैंडल का उपयोग कर रही हूं, क्या आप और अन्य लोग मेरी मदद करेंगे, यह बहुत ही आसान है, जरूरतमंद लोगों को खाना खिलाएं, सुनिश्चित करें कि जरा भी खाना बेकार ना जाए।
प्रधानमंत्री जी ने ट्विटर पर ट्वीट में लिखा था कि “भारत के सभी हिस्सों में महिलाओं ने अपने नाम और उपलब्धियां दर्ज की है, और इन महिलाओं ने कई क्षेत्रों में शानदार काम किया है, उनका संघर्ष और आकांक्षाएं लाखों लोगों को प्रेरित करती है, आइए अब हम ऐसी महिलाओं की उपलब्धियों का जश्न मनाते हैं, और उनसे कुछ सीखते हैं, नरेंद्र मोदी जी ने सुबह ही ट्वीट करके अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं दी थी।
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने मंगलवार को यह कहा था कि दूसरों के लिए प्रेरणा बनने वाली महिलाओं को वह अपना सोशल मीडिया अकाउंट सौंप देंगे जिनके जीवन और कार्य हमें प्रेरित करते हैं और उन्हें लाखों लोगों से प्रेरणा मिलने में सहायता होगी, आपको बता दें पीएम नरेंद्र मोदी जी के फेसबुक, टि्वटर, इंस्टाग्राम, और यूट्यूब पर अकाउंट है, सोशल मीडिया पर इनकी पकड़ बहुत ज्यादा है, ट्विटर पर इनके 5.33 करोड़, फेसबुक पर 4.4 करोड़ और इंस्टाग्राम पर 3.52 करोड़ के लगभग फ्लोवर्स है।