शशि कपूर पर फिदा थी सैफ अली खान की मां, उनके निधन पर खोले दिल के ये राज
बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सैफ अली खान को कौन नहीं जानता, यह फिल्म इंडस्ट्री के सबसे मशहूर और चर्चित अभिनेता है, और इनकी पत्नी अभिनेत्री करीना कपूर भी बॉलीवुड इंडस्ट्री की सबसे खूबसूरत और बेहतरीन अदाकारा है, इन दोनों की जोड़ी को लोगों द्वारा काफी पसंद किया जाता है, जैसे कि आप लोग जानते हैं करीना कपूर और सैफ अली खान ने एक दूसरे को कई सालों तक डेट किया है और आखिर में जाकर इन्होंने विवाह कर लिया था, वर्ष 2012 में इन दोनों ने शादी की जिसके बाद यह अक्सर सुर्खियों में छाए रहते हैं, लेकिन आज हम आपको करीना कपूर के दादा और सैफ अली खान की मां के बारे में बताने वाले हैं, आपको बता दें कि सैफ अली खान की माता का नाम शर्मिला टैगोर है और इन्होंने बॉलीवुड इंडस्ट्री की बहुत सी फिल्मों में काम किया है और अभिनेत्री करीना कपूर के दादा का नाम शशि कपूर है, यह भी बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता रह चुके है और इनके बेहतरीन अभिनय को लोग काफी पसंद करते हैं।
अपने जमाने के मशहूर अभिनेता शशि कपूर ने एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्मों में काम किया है और इनके साथ अभिनेत्री शर्मिला टैगोर ने भी कई फिल्मों में काम किया है, बॉलीवुड की ऐसी बहुत सी फिल्में है जिनके अंदर इन दोनों की जोड़ी को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया है और यह पसंदीदा कपल्स माने जाते हैं, लेकिन अपने दौर के रोमांटिक और हैंडसम अभिनेता शशि कपूर का निधन हो गया है इनके निधन के बाद शर्मिला टैगोर ने शशि कपूर को याद करते हुए बीते दौर की कई बातें बताई है।
आपको बता दें कि 4 दिसंबर 2017 को शशि कपूर का निधन हो गया था, जिसके बाद शर्मिला टैगोर ने उनको याद करते हुए पुराने किस्से बताए थे, उन्होंने शशि कपूर को याद करते हुए यह बताया था कि मुझे शशि के साथ काम करना बेहद अच्छा लगता था और उनके साथ काम करने में मजा भी आता था, मैंने अपने पूरे जीवन में उनसे ज्यादा हैंडसम शख्स नहीं देखा है, मैंने उनके साथ जितना भी काम किया है काम के दौरान मैंने पूरा इंजॉय किया है, इतना इंजॉय तो मैंने किसी के साथ भी नहीं किया होगा, शर्मिला टैगोर ने कहा कि शशि मेरे सबसे अच्छे दोस्त में से एक थे, शर्मिला टैगोर ने बताया कि जब वह उनसे पहली बार मिली थी तो शशि को बहुत पसंद करने लगी थी, शशि अपने भाई शम्मी कपूर से मिलने कश्मीर की कली के सेट पर मिलने आए थे जो इस फिल्म में लीड रोल प्ले कर रहे थे, मैंने शशि की फिल्म प्रेम पत्र देखी थी और मुझे उनसे प्यार हो गया था।
शशि कपूर और शर्मिला टैगोर ने बहुत सी फिल्मों में एक साथ काम किया है और फिल्म के सेट पर दोनों जमकर मस्ती किया करते थे, लेकिन जब शशि कपूर का निधन हुआ तो उनको काफी दुख हुआ और उन्होंने यह कहा कि मैंने अपने जीवन का एक सबसे अच्छा दोस्त खो दिया है, शर्मिला टैगोर में इनके निधन पर अपनी दिल की बात बताते हुए दुख व्यक्त किया।