Interesting

एक उंगली से आप सीधी कर सकते हैं दुम, देखें विडियो

 

thumbnail_pig

आप के मन में अक्सर कुछ सवाल आते होंगे। मसलन, मैं कौन हूं, मेरी जिन्दगी का लक्ष्‍य क्या है, क्या दुनिया को एक महाशक्ति अपने इशारे पर चला रही है।

कई बार वक्त के हिसाब से भी कुछ सवाल मन में कौंधते होंगे। जैसे, कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा, फॉग क्यों चल रहा है, कालाधन वापस कब आएगा, अच्छे दिन आएंगे या नहीं… वगैरह वगैरह।

इन सारे सवालों के जवाब आपको आसानी से नहीं मिलते। लेकिन कुछ सवाल ऐसे भी होते हैं, जिन पर आपकी नजर ही नहीं जाती या जाती भी है तो आप ध्‍यान देना बंद कर देते हैं।

ऐसा ही एक सवाल है कि कुत्ते की दुम टेढ़ी क्यों होती है। आप यह सवाल जिससे भी पूछेंगे, वह जवाब टाल जाएगा। लेकिन सिर्फ कुत्ता ही नहीं जिसकी दुम टेढ़ी हो।

एक जानवर ऐसा भी है, जो आपको पसंद नहीं और उसकी भी दुम टेढ़ी ही होती है। इसका नाम सुअर या शूकर है।

सुअर की दुम भी टेढ़ी होती है, लेकिन इसे सीधा किया जा सकता है। सोशल मीडिया पर एक‍ वीडियो वायरल हुआ है, जिसे सीधे आप सुअर की दुम को सीधा कर सकेंगे।

हां, यह बात अलग है कि आप ऐसा करना चाहेंगे या नहीं। लेकिन इस वीडियो में सुअर की दुम सीधा करने की जो तरकीब बताई गई है, वह काबिलेतारीफ है।

एक उंगली से सुअर की दुम सीधी करने वाले वीडियो पर यहां एक नजर आप भी डालिए। लेकिन वीडियो में बताए तरीके को अपने कुत्ते पर मत आजमाइएगा।

हाल के कुछ अजीब और अनसुलझे सवाल

महंगाई कब कम होगी?

24 घंटे बिजली कब मिलेगी?

ट्रेनें लेट होना कब बंद करेंगी?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमेशा विदेश में क्यों दिखते हैं?

असम की विधायक अंगूरलता डेका की खूबसूरती का राज?

सलमान खान की शादी कब होगी?

शाहरुख खान की रईस कब रिलीज होगी?

राहुल गांधी प्रधानमंत्री कब बनेंगे?

भाजपा की ट्रांसजेंडर प्रवक्ता अप्सरा रेड्डी से कैसे मिलेंगे?

केजरीवाल ने 21 करीबियों को सचिव बनाया तो इसके दोषी मोदी कैसे हो गए?

Back to top button