Bollywood

छोटी बहन के लिए गुरु समान हैं काजोल, तनिषा के 42वें बर्थडे पर हुई इमोशनल, ऐसे जताया प्यार

दो बहनों का रिश्ता बड़ा अनोखा होता हैं. समय पड़ने पर ये दोस्त भी बन जाती हैं और जरूरत हो तो माँ जैसी देखभाल भी कर लेती हैं. बहने एक दुसरे से सारी बातें शेयर करती हैं. हर सुख दुःख में कंधे से कंधा मिलाकार साथ खड़ी रहती हैं. ऐसा ही कुछ रिश्ता काजोल देवगन (Kajol Devgan) और तनिषा मुखर्जी (Tanishaa Mukerji) का भी हैं. ये दोनों ही बहने एक दुसरे के काफी करीब हैं. जहाँ एक तरफ काजोल का बॉलीवुड करियर बेहद सफल रहा हैं तो वहीं दूसरी ओर उनकी बहन तनिषा एक फ्लॉप एक्ट्रेस की गिनती में आती हैं. हालाँकि इनके घर में इस बात से कोई ख़ास फर्क नहीं पड़ता हैं. इन दोनों बहनों का एक दुसरे को लेकर प्यार बेहद अनमोल हैं.

सोशल मीडिया पर अक्सर ये दोनों बहने एक दुसरे की तस्वीरें भी साझा करती रहती हैं. जब किसी का जन्मदिन होता हैं तो ये बड़े ख़ास तरीके से अपनी बहन को विश करती हैं. मसलन जब काजोल का जन्मदिन था तो तनिषा ने अपने इन्स्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा था कि “मेरी प्यारी बहना को जन्मदिन की शुभकामनाएं. हमने कई मजेदार और क्रेजी पल साथ में बिताए हैं. तुम मेरी सबसे बड़ी गुरु रही हो. इसके लिए मैं तुमसे प्यार करती हूँ. तुम्हारा दिन बेस्ट जाए बेबी.

बहन तनिषा को काजोल ने किया बर्थ डे विश

हाल ही में 3 मार्च को काजोल की बहन तनिषा मुखर्जी का 42वां जन्मदिन था. ऐसे में काजोल ने अपनी बहन को बड़े ही दिलचस्प अंदाज़ में विश किया. काजोल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर 90 के दशक की एक तस्वीर साझा की हैं. इस तस्वीर में यंग काजोल और तनिषा डेनिम जींस और टीशर्ट में दिखाई दे रही हैं. तस्वीर में दोनों बहने कैमरे की तरफ पॉइंट करते हुए हंस रही हैं. ये फोटो बड़ी ही प्यारी लग रही हैं. इस फोटो के साथ काजोल कैप्शन में लिखती हैं “ऐ! तुम… तुम्हें जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं स्वीट लड़की. तुम्हें दुनियां की सभी खुशियाँ मिले.

 

View this post on Instagram

 

Hey You….. Happy happy birthday you sweet girl. Wish you the world?❤❤❤❤❤❤ #Devi @tanishaamukerji

A post shared by Kajol Devgan (@kajol) on


सोशल मीडिया पर लोग काजोल और तनिषा की इस तस्वीर को बड़ा पसंद कर रहे हैं. ये दोनों बहने सोशल मीडिया स्टार बनी हुई हैं. एक इंटरव्यू में तनिषा ने बताया था कि वे और काजोल पर्सनालिटी में एक दुसरे से काफी अलग हैं.  उन्होंने कहा था कि मैं कभी भी काजोल जैसा बर्ताव या हँसना नहीं कर सकती हूँ. मेरी खुद की एक अलग पहचान हैं. हम दोनों बहने एक दुसरे से काफी अलग हैं. हालाँकि इसके बावजूद दोनों में बहुत प्रेम और केयर हैं.

गौरतलब हैं कि तनिषा ने बॉलीवुड में कई बार अपनी जगह बनाने की कोशिश की थी लेकिन वो हर बार फ़ैल हुई हैं. यहाँ तक कि वे तो बिग बॉस में भी नजर आ चुकी हैं. हालाँकि इसके बावजूद उनके करियर की गाड़ी पटरी पर नहीं आ सकी. वहीं काजोल अभी तक फिल्मों में आ रही हैं.

Back to top button