![](https://www.newstrend.news/wp-content/uploads/2020/03/aimur-ali-khan-doing-farming-in-chandigarh-farm-1.jpg)
स्टार किड से किसान बन गए तैमुर, खेत में काटने लगे गोभी, देखे क्यूट Video
तैमूर अली खान (Taimur ali Khan) एक बार फिर मीडिया की हैडलाइन बटोरने लगे हैं. सैफ अली खान (Saif Ali khan) और करीना कपूर खान (kareena Kapoor Khan) के लाडले साहब अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. जब से तैमुर पैदा हुए हैं तभी से इनकी हर फोटो और विडियो जनता के बीच बड़े पसंद किये जाते हैं. तैमुर वर्तमान में बॉलीवुड के नंबर 1 स्टार किड हैं. तैमुर को आप ने अभी तक कई अलग अलग तरह के काम करते हुए देखा हैं. जैसे वे दिवाली मनाते दिखाई दिए थे, होली खलेते हुए और क्रिस्मन ईद मनाते हुए भी दिखाई दे चुके हैं. उनका घुड़सवारी का एक विडियो भी बहुत वायरल हुआ था. अब इसी कड़ी में हमारे तैमुर साहब स्टार किड से एक किसान बन गए हैं. उन्हें हाल ही में चंडीगढ़ के खेतों में गोभी काटते हुए देखा गया. आइए विस्तार से जाने कि तैमुर वहां क्या कर रहे थे.
बात ये हैं कि तैमुर की मम्मी करीना कपूर इन दिनों अपनी आगामी फिल्म लाल सिंह चड्ढा (lal singh Chadhdha) की शूटिंग के चलते चंडीगढ़ आई हुई हैं. ऐसे में मम्मी के साथ तैमुर भी यहाँ आ गए. तैमुर चंडीगढ़ में सुहाने मौसम का आनंद लेते हुए खेती करना सिख रहे हैं. उनका खेती करते हुए एक विडियो मशहूर शेफ विजय चौहान सोशल मीडिया पर साझा किया हैं. इस विडियो में तैमुर कैची से गोभी काटते हुए दिखाई दे रहे हैं. इतना ही नहीं उन्होंने अपने कपड़े पर एप्रन भी पहना हैं जिसमे वे बड़े ही प्यारे लग रहे हैं.
शेफ विजय चौहान विडियो साझा करते हुए कैप्शन में लिखते हैं “जब भी मेरा दोस्त तैमुर आता हैं तो बड़ी ख़ुशी होती हैं. उसने आज खेत से कुछ आर्गेनिक सब्जियां काटी. उसने अपने लिए खुद खाना भी पकाया. तैमुर को कुकिंग पसंद हैं. तैमुर हरी सब्जियां, सूप, सलाद, मैथी का पराठा खाना पसंद करता हैं. उसे आर्गेनिक गार्डन बहुत पसंद हैं. हम ताज़ी सब्जियां उगाने में यकीन रखते हैं. सेहतमंद खाओ और सेहतमंद रहो.” आप तैमुर को खेती करते हुए इस विडियो में देख सकते हैं.
सोशल मीडिया पर लोगो को तो तैमुर का ये अंदाज़ बड़ा पसंद आ रहा हैं. वैसे आपको ये विडियो कैसा लगा हमें कमेंट सेक्शन में जरूर बताए.