Interesting

चमचमाती मुस्कान से रातोंरात वायरल हुआ ये लड़का कौन हैं?, जाने कैसे एक Smile ने बनाया सेलिब्रिटी

‘मुस्कान’ भी एक तरह का वायरस होता हैं. यदि हम किसी को प्यार से मुस्कुराते हुए देख ले तो हमारे चेहरे पर भी स्वतः ही मुस्कान आ जाती हैं. हर किसी की स्माइल अलग और यूनिक होती हैं. हालाँकि कुछ विशेष लोग ऐसे भी होते हैं जिनकी मुस्कान की जितनी तारीफ की जाए कम ही हैं. आप ने भी कुछ लोग देखे होंगे जो हमेशा मुस्कुराते रहते हैं. असल में उनका चेहर ही हंसमुख टाइप का होता हैं. ऐसा ही एक बंदा इन दिनों इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा हैं.

दरअसल पॉपुलर फ़ूड डिलीवरी सर्विस जोमैटो का एक डिलीवरी बॉय अपनी गजब की स्माइल के चलते इंटरनेट सेंसेशन बना हुआ हैं. आलम ये हैं कि अब खुद जोमैटो कंपनी ने अपने आधिकारी ट्विटर हैंडल पर अपने इस वायरल हुए डिलीवरी बॉय की फोटो बतौर डीपी लगा रखी हैं. अपनी दिलफेक स्माइल से वायरल हुए इस लड़के का नाम सोनू हैं.

सोनू दिन में 12 घंटे काम करता हैं जिसके बदले उसे डेली का महज 350 रुपए मिलता हैं. हालाँकि इतने कम पैसे और अधिक काम के बावजूद सोनू के चेहरे की मुस्कान जाने का नाम नहीं लेती हैं. वो अपने काम और जीवन दोनों से बहुत खुश हैं. दानिश अंसारी नाम के एक टिकटॉक यूजर ने सोनू भैया का ये विडियो शेयर किया हैं. इसके बाद हमारे मुस्कुराते सोनू इन्टरनेट सेलिब्रिटी बन गए हैं.

किसी को सोनू की मासूमियत पसंद आ रही हैं तो कोई उसकी मुस्कान देख जल रहा हैं. लोगो का कहना हैं कि अब उनके लाइफ का गोल भी सोनू की तरह हमेशा खुश रहना हैं. सोनू की मुस्कान कई लोगो के चेहरे पर स्माइल ला रही हैं. लोग उनसे खुश रहने के लिए प्रेरित हो रहे हैं. सोनू विडियो में ये भी बताता हैं कि उसे अपनी कंपनी से कोई परेशानी नहीं हैं. यदि कोई फ़ूड आर्डर कैंसिल होता हैं तो वो उसे खाने को मिल जाता हैं. उसने ये भी बताया कि कंपनी वाले उसे खाना और पैसा दोनों समय पर देते हैं. इतनी तारीफ़ के बाद आपका भी मन हो रहा होगा कि सोनू भैया की स्माइल देखी जाए. तो चलिए देर किस बात की.


उधर विडियो के वायरल होने के बाद सोनी की इस बड़ी सी मुस्कान पर कई सरे मिम्स भी बनने लगे हैं.

 

View this post on Instagram

 

??? ?Followकरा ?ताण मुक्त रहा? ?Share करा ?मित्रांनाही हसवा? ?Comment ?टॅग करा? ?? @ekchnumberbro ?? ?? @ekchnumberbro ?? ?? @ekchnumberbro ?? ?? @ekchnumberbro ?? ?? @ekchnumberbro ?? ?? @ekchnumberbro ?? ?? @ekchnumberbro ?? . . . . . . . . . . . . . . . . . . . #ekchnumberbro #zomato #marathi #Ahmadnagar #pune #nashik #aurangabad #mumbai #india #jaymaharashtra #Maharashtra #marathimulgi #mimarathi #amhiMarathi #marathijokes #marathifun #marathicomedy #marathistatus #marathiboi #marathimeme #marathitroll #marathilove #memes #tiktokgirls #marathigirls #tiktokmarathi #zeeyuva #instamarathi

A post shared by एकच नंबर ब्रो™ (@ekchnumberbro) on


बात तो सही हैं भैया की मुस्कान हमारे भविष्य से भी ज्यादा चमकदार हैं.

 

View this post on Instagram

 

#zomatorider #zomato #sonukismile #300 #2020 #zomatofam #zomatosmileguy #meme #memes #delhimemes #zomatoguy

A post shared by Seated Oral (@seated_oral) on


वैसे आपको सोनू की ये मुस्कान कैसी लगी हमें कमेंट में जरूर बताए.

Back to top button