Bollywood

Video: फोटोग्राफर के पैर पर चढ़ी वरुण धवन की कार, फिर एक्टर ने जो किया वो काबिलेतारीफ था

वरुण धवन बॉलीवुड के उभरते हुए सुपरस्टार हैं. वे ना सिर्फ बेहद फिट हैं बल्कि काफी हैंडसम भी हैं. फोटोज में वरुण की पर्सनालिटी काफी आकर्षक लगती हैं. यही वजह हैं कि सोशल मीडिया पर भी उनकी तस्वीरें फैंस द्वारा बहुत पसंद की जाती हैं. ऐसे में हमारे पपराजी (सेलिब्रिटीज फोटोग्राफर्स) अक्सर वरुण धवन की फोटो लेने की जुगाड़ में ही लगे रहते हैं. हाल ही में वरुण अपनी गर्लफ्रेंड नताशा दलाल के साथ फिल्ममेकर शशांक खेतान के जन्मदिन की पार्टी में गए हुए थे. ऐसे में जब वहां वरुण अपनी कार में बैठ आए तो उनकी कार का पहियाँ गलती से एक फोटोग्राफर के पैर पर चढ़ गया. ऐसे में वो फोटोग्राफर भी जोर से चिल्लाया ‘पैर पे चढ़ा दिया..’ इस घटना के बाद वरुण धवन ने जो रिएक्शन दिया वो काफी काबिलेतारीफ था.

हुआ ये कि जैसे ही वरुण कार में अपनी गर्लफ्रेंड के साथ एंटर हुए तो फोटोग्राफर्स ने उन्हें चारों तरफ से घेर लिया. ऐसे में वरुण की गाड़ी चला रहे ड्राईवर ने कार साइड में करते समय गलती से गाड़ी का पहियाँ एक फोटोग्राफर के पाँव पर चढ़ा दिया. जब फोटोग्राफर दर्द से चिल्लाया तो वरुण ने ड्राईवर को संभाल के चलाने को कहा. हालाँकि इसमें गलती ड्राईवर की भी नहीं थी. फोटो लेने वाले ही गाड़ी से पूरी तरह चिपक गए थे. ऐसे में दुर्घटना होने के चांस भी बढ़ गए.

इस घटना के बाद वरुण कार से बाहर निकले और उन्होंने उस फोटोग्राफर का हाल लिया. साथ ही वरुण ने उन लोगो को नसीहतें भी दे डाली. वरुण ने लो टोन में फटकार लगाते हुए कहा कि मैं तुम लोगो को कब फोटो देने के लिए मना किया हैं. मुझे बाहर तो आने देते. मैं रोज फोटो देता तो हूँ. बाद में एक फोटोग्राफर ने वरुण से कहा कि मैडम की भी एक फोटो हो जाए तो इस पर वरुण ने साफ़ मना कर दिया. बता दे कि मैडम वरुण की गर्लफ्रेंड नताशा दलाल. चलिए अब इस पुरे मामले का विडियो यहाँ देख लीजिए.

 

View this post on Instagram

 

“Pair pe chadhaaya”?? SCREAMS a camera dude when Varun Dhawan’s car goes over his leg?? Luciky he escaped any major injury and VD also came out to check on his well being! VD was in the car with girlfriend Natasha Dalal and his bhabhiji aka Jaanvi Desai Dhawan. While going in, his driver chadhaaofied the car’s wheel over the leg of a media dude who shouted “Pair pe chadhaaya, pair pe chadhaaya” After the car went in, Varun came out and asked about his well being? “Main nikal ke aata hun na tum logon ke pass.. kyun halla karte ho” he said? FOLLOW ? @voompla INQUIRIES ? @ppbakshi . #voompla #bollywood #varundhawan #bollywoodstyle #bollywoodfashion #mumbaidiaries #delhidiaries #natashadalal #varundhawanfans #indianactress #bollywoodactress #bollywoodactresses

A post shared by Voompla (@voompla) on


काम की बात करे तो वरुण कुछ दिनों पहले ‘स्ट्रीट डांसर 3डी’ में नजर आए थे. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ठीक ठाक चली थी. अब जल्द ही वरुण ‘कूली नंबर 1’ के सिक्वल में दिखेंगे. ये फिल्म उनके पिता डेविड धवन बना रहे हैं.

Back to top button