Bollywood

भारतीय नेताओं पर यदि फिल्म बने तो ये 10 बॉलीवुड कलाकार परफेक्ट चॉइस होंगे

इन दिनों फिल्मों में बायोपिक का बड़ा ट्रेंड चल रहा हैं. बायोपिक किसी भी फेमस व्यक्ति के जीवन पर आधारित फिल्म होती हैं. ऐसे में यदि भारत के फेमस राजनेताओं के ऊपर कोई फिल्म बने तो उसे देखने में तभी बड़ा मजा आएगा जब एक्टर उनके किरदार के साथ पूर्ण रूप से न्याय करे. ऐसे में आज हम आपको बॉलीवुड के 10 उन एक्टर्स से मिलाने जा रहे हैं जो इंडियन राजनेताओं के रोल में परफेक्ट फिट होते हैं. हमने हर एक्टर की पर्सनालिटी, एक्टिंग स्किल और लुक के आधार पर उन्हें विशेष नेता का किरदार दिया हैं.

सौरभ शुक्ला – अमित शाह

सत्या, बर्फी, जॉली एलएलबी 1 और 2, पीके और रैड जैसी फिल्म में अपनी एक्टिंग का लौहा मनवा चुके सौरभ शुक्ला अमित शाह के रोल में परफेक्ट फिट बैठेंगे. उनकी शक्ल सूरत भी काफी हद तक हमारे गृहमंत्री से मिलती हैं.

कटरीना कैफ – सोनिया गांधी

कटरीना कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी के किरदार में सटीक फिट आती हैं. राजनीति फिल्म में उनका किरदार सोनिया गांधी से ही प्रेरित था, हालाँकि फिल्म मेकर्स ने ये बात खुलकर नहीं की थी.

कुमुद मिश्रा – अरविन्द केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल पर यदि कोई बायोपिक फिल्म बनती हैं तो वो जरूर बहुत सुर्खियाँ बटोरेगी. यदि ऐसा हुआ तो एक्टर कुमुद मिश्रा केजरीवाल का रोल अच्छे से निभा सकेंगे.

परेश रावल – नरेंद्र मोदी

बॉलीवुड के सबसे मंजे हुए कलाकार परेश रावल हमारे पीएम नरेंद्र मोदी का रोल बहुत अच्छे से निभा सकते हैं. इन दोनों के कुछ बॉडी फीचर्स भी एक दुसरे से मिलते हैं.

पियूष मिश्रा – मुलायम सिंह यादव

यदि कभी समाजवादी पार्टी के नेता मुलायम सिंह यादव पर कोई फिल्म बनती हैं तो उसमे पियूष मिश्रा परफेक्ट नजर जाएंगे. वे ना सिर्फ मुलायम सिंह की तरह दिखते हैं बल्कि उनकी तरह परफेक्ट एक्टिंग करने की क्षमता भी रखते हैं.

दिलजीत दोसांझ – नवजोत सिंह सिद्धू

पंजाब के मशहूर एक्टर दिलजीत ही वे अभिनेता हैं जो हमारे पाजी यानी नवजोत सिंह सिद्धू का किरदार बड़े पर्दे पर बखूबी कर सकते हैं.

मनोज बाजपेयी – अरुण जेटली

मनोज एक ऐसे कलाकार हैं जो किसी भी किरदार में जान फूंक सकते हैं. ऐसे में वे मशहूर राजनेता अरुण जेटली के रोल में बेस्ट लगेंगे.

रणबीर कपूर – राहुल गांधी

राजनीती फिल्म में हमने रणबीर को एक नेता का किरदार निभाते देखा था. वे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के रोल में सटीक तरीके से फिट होते हैं.

विद्या बालन – सुषमा स्वराज और स्मृति इरानी

विद्या बालन एक मंजी हुई कलाकार हैं. वे एक कॉमन भारतीय महिला का रोल बखूबी कर सकती हैं. ऐसे में सुषमा स्वराज या स्मृति इरानी के ऊपर यदि फिल्म बने तो विद्या एक परफेक्ट चॉइस रहेगी.

अजय देवगन – नितीश कुमार

अजय ने अपने फ़िल्मी करियर में कई प्रकार के किरदार निभाए हैं. यदि वे एक राजनेता बनते हैं तो उन्हें बिहार के सीएम नितीश कुमार का रोल ही करना चाहिए. वे इस किरदार को अच्छे से निभा पाएंगे.

दोस्तों वैसे इस टॉपिक पर यदि आपका भी कोई सजेशन हैं तो हमें कमेंट सेक्शन में जरूर बताए. आप किस एक्टर को किस नेता का किरदार निभाते हुए देखना पसंद करेंगे?

Back to top button