Politics

मुसलमानों को 5% आरक्षण देगी महाराष्ट्र की उद्धव सरकार, विधेयक लाने की कि जा रही है तैयारी

महाराष्ट्र सरकार जल्द ही अपने राज्य में मुसलमानों के लिए सरकारी शिक्षण संस्थानों में 5 प्रतिशत कोटा लाने वाली है। महाराष्ट्र के राज्य मंत्री और एनसीपी नेता नवाब मलिक ने इस बात का ऐलान किया है और कहना है कि महाराष्ट्र सरकार सरकारी शिक्षण संस्थानों में मुसलमानों को कोटा प्रदान करने का विधेयक लाएगी और इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है। इस कोटे के तहत इस राज्य के स्कूल और कॉलेजों में मुस्लिम समुदाय के छात्रों को 5 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा।

विधेयक लाने की कि जा रही है तैयार

महाराष्ट्र सरकार मुस्लिम समुदाय के छात्रों को दिए जाने वाले आरक्षण का विधेयक तैयार कर रही है और जल्द ही इस विधायक को महाराष्ट्र विधानसभा में पेश किया जाएगा। इस विधेयक के पास होते ही इस राज्य में मुस्लिम समुदाय के छात्रों को स्कूल और कॉलेजों में आरक्षण मिल जाएगा। राज्य के अल्पसंख्यक मंत्री नवाब मलिक के अनुसार मुस्लिम समुदाय के छात्रों को स्कूल और कॉलेजों में 5 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा।

नवाब मलिक ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उच्च न्यायालय ने सरकारी शिक्षण संस्थानों में मुस्लमानों को 5% आरक्षण देने की बात बोली थी। लेकिन इस मसले पर पिछली सरकार ने कोई भी कार्रवाई नहीं की थी। मगर हमारी सरकार जल्द से जल्द कानून के रूप में उच्च न्यायालय के आदेश को लागू करेंगे। वहीं महाराष्ट्र सरकार के इस फैसले पर महा विकास आघाडी ने अपनी सहमति जाहिर की है और कहा है कि महा विकास आघाडी हमेशा से शैक्षणिक संस्थानों में पांच फीसदी मुस्लिम आरक्षण के पक्ष में रहा है।

दरअसल साल 2014 में मुस्लिम समुदाय के छात्रों को स्कूल और कॉलेजों में आरक्षण देने की बात कोर्ट द्वारा कही गई थी। लेकिन उस समय फडणवीस सरकार ने इस प्रावधान को कानून रूप नहीं दिया था। महाराष्ट्र में उस समय बीजेपी और शिवसेना की सरकार थी। कोर्ट के इस फैसले के पक्ष में उस समय शिवसेना थी और उस दौरान शिवसेना ने मुस्लिम आरक्षण कानून लाने पर अपनी सहमति जताई थी। लेकिन फडणवीस सरकार इस कानून को नहीं ला सकी थी। वहीं अब राज्य में उद्धव ठाकरे की सरकार है और उद्धव ठाकरे शुरू से ही इस कानून के पक्ष में हैं। और अब इस राज्य के अल्पसंख्यक मंत्री नवाब मलिक ने ये विधायक लाने का ऐलान कर दिया था। जिसके साथ ही इस राज्य में मुस्लिम समुदाय के छात्रों को स्कूल और कॉलेजों में 5 प्रतिशत आरक्षण मिल जाएगा।

गौरतलब है कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बीजेपी पार्टी ने सबसे अधिक सीटे जीती थी। लेकिन शिवसेना ने कांग्रेस और एनसीपी के साथ गठबंधन कर इस राज्य में अपनी सरकार बना ली है। शिवसेना और बीजेपी ने एक साथ ही ये चुनाव लड़ा था। लेकिन चुनाव जीतने के बाद शिवसेना अपनी पार्टी के नेता को मुख्यमंत्री बनाने की जिंद पर अड़ गई थी। जिसके बाद बीजेपी और शिवसेना का ये गठबंधन टूट गया था। गठबंधन टूटने के बाद शिवसेना ने कांग्रेस और एनसीपी पार्टी से हाथ मिला लिया था और इस राज्य में अपनी सरकार बना ली थी। इस समय शिवसेना के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे इस राज्य के मुख्य मंत्री हैं।

Back to top button