अमेरिका लौटकर इवांका ने शेयर की ताजमहल के साथ तस्वीर, लोगों ने पकड़ ली ये बड़ी गलती
बीते सोमवार को अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप अपने परिवार संग भारत के दौरे पर आये थे. इस दौरान वह काफी चर्चा में रहे. हर न्यूज़ चैनल पर बस उनकी ही खबरें दिखाई गईं. डॉनल्ड ट्रंप पत्नी मेलानिया और बेटी इवांका के साथ भारत दौरे पर पहुंचे थे. सबसे पहले ट्रंप अपने परिवार के साथ अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम पहुंचे. यहां ‘नमस्ते ट्रंप’ नामक एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसके मुख्य अतिथि डॉनल्ड ट्रंप थे.
इसके बाद वह दुनिया के सात अजूबों में से एक ताजमहल का दर्शन करने आगरा पहुंचे. जब लोगों को पता चला कि दुनिया के सबसे शक्तिशाली देश का राष्ट्रपति उनके शहर आ रहा है, तो वहां लोगों का तांता लग गया. लोग ट्रंप की बस एक झलक देखने के लिए वहां इकठ्ठा हो गए. हालांकि, वह करीब तो नहीं आ पाए, लेकिन दूर से ही उन्होंने ट्रंप और उनके परिवार का दीदार किया.
36 घंटे के भारत दौरे के बाद ट्रंप वापस अपने वतन पहुंचे. डॉनल्ड ट्रंप, पत्नी मेलानिया और बेटी इवांका को भारत की मेहमाननवाजी काफी पसंद आई. भारत से वापस जाने के बाद इवांका लगातार अपने सोशल मीडिया अकाउंट इन्स्टाग्राम पर पोस्ट और तस्वीरों के जरिये यहां मिले अनुभवों को शेयर कर रही हैं. इवांका ने इन्स्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए भारत को धन्यवाद भी कहा है. इवांका ने भारत यात्रा की कई तस्वीरों को अपने इन्स्टाग्राम पर शेयर किया है.
कुछ तस्वीरों में तो वह अकेली नजर आ रही हैं, वहीं कुछ में वह पति का हाथ थामे दिख रही हैं. जहां कुछ लोगों को इवांका की ये तस्वीरें बेहद पसंद आ रही हैं तो कुछ लोग इसे फोटोशॉप की गयी तस्वीर बता रहे हैं. लोगों के अनुसार इन तस्वीरों को पोस्ट करने से पहले इवांका ने इन्हें एडिट किया है. लोग कुछ गलतियों की तरफ इशारा कर रहे हैं, जो फोटोशॉप करने की वजह से सामने आ रही हैं.
The grandeur and beauty of the Taj Mahal is awe inspiring! ?? ?? pic.twitter.com/jcYwXHxf4c
— Ivanka Trump (@IvankaTrump) February 24, 2020
लोगों के अनुसार इवांका अपनी कमर को पतली दिखाना चाहती थीं, इसलिए उन्होंने अपनी तस्वीर को फोटोशॉप किया है. लोगों ने गौर किया कि इवांका के बाएं हाथ और कमर के बीच में से जो पानी का हिस्सा नजर आ रहा है, वो ज्यादा फोकस्ड था. जबकि, इवांका की फोटो में बैकग्राउंड में जो पानी का रंग नजर आ रहा है, वह उतना साफ नहीं है. उन्हें इस तस्वीर में इवांका की कमर भी एक साइड से थोड़ी अजीब लग रही है.
पर अधिकतर लोग इस खबर को बकवास कह रहे हैं. उनका मानना है कि इवांका इतनी सारी तस्वीरों में से भला एक ही तस्वीर को क्यों एडिट करेंगी. बता दें, इवांका की उम्र 38 साल है और उन्हें सोशल मीडिया पर 6 मिलियन लोग फॉलो करते हैं. जब इवांका भारत दौरे पर थीं, तब उन्हें देखने के लिए लोग काफी उत्सुक थे. ताजमहल की तस्वीरों को पोस्ट करते हुए इवांका ने कैप्शन दिया है, “ताजमहल की भव्यता और सुंदरता अचंभित करने वाली है”.
पढ़ें डॉनल्ड ट्रंप ने की PM मोदी को कहा ‘Father of India’ हैं, उनकी वजह से पूरा देश एकजुट हुआ हैं
दोस्तों, उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा. पसंद आने पर लाइक और शेयर करना न भूलें.