Breaking news

यूपी चुनाव: ज्योतिषों के इस ऐलान से हिल गई सियासत, “यह पार्टी करेगी पूर्ण बहुमत से राज”!

वाराणसी –  यूपी समेत पांच राज्यों में मतदान आज खत्म हो जाएगा। पार्टियां अपने-अपने आधार पर अनुमान लगा रही हैं और मीडिया भी अनुमान लगाने में व्यस्त है। काशी जोकि प्रधानमंत्री मोदी का क्षेत्र हैं यहां भी ज्योतिष और पंडित सियासत से जुड़े लोगों और पार्टियों के सितारों की चाल पर की गणना कर रहे हैं। ज्योतिषों के मुताबिक इस बार के परिणाम ऐसे होंगे कि दिग्गज नेताओं के होश उड़ जायेंगे। Astrologers predict surprise result.

परिणाम पूर्वानुमान से होंगे अलग –

काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास के सदस्य के प्रो. चंद्रमौलि उपाध्याय कहते हैं कि 11 मार्च को मतगणना के दिन सिंह राशि में चंद्रमा व राहु की युति से ग्रहण योग बनेगा। जैसे चंद्र ग्रहण लगने पर विभिन्न राशियों के लोगों पर असर पड़ता है उसी तरह चुनाव परिणाम पर भी यह ग्रहण लगेगा। आकस्मिक और अनुमान से परे होने वाली घटनाओं का कारक केतु नक्षत्र इससे खास तौर पर प्रभावी होगा। इस कारण सारे पूर्वानुमान और आकलन फेल हो जाएंगे। जिस भी पार्टी ने जीत का सपना देखा होगा वह टूट जाएगा। हांलाकि, किसी पर इसका असर कम और किसी पर ज्यादा होगा। यूपी समेत 5 राज्यों के चुनाव परिणामों पर इन ग्रहों की टेढ़ी चाल का असर दिखेगा।

चंद्र और राहु करेंगे बड़ा उलटफेर –

ज्योतिष शास्त्री पं. दीपक मालवीय के मुताबिक नामांकन-प्रचार और परिणाम की घोषणा वाले तीनों दिन ग्रह नक्षत्रों की स्थिति अलग-अलग है। चूंकि चुनाव की पूरी प्रक्रिया एक ही ग्रह के प्रभाव में हो तो वही प्रभाव अंतिम दिन भी दिखता है। इससे चुनाव परिणाम वैसे ही आते हैं, जैसा जुटने वाली भीड़ को देखकर आकलन होता है। लेकिन इस बार नामांकन-प्रचार और परिणाम की घोषणा वाले तीनों दिन ग्रह नक्षत्रों की स्थिति अलग-अलग होने के कारण अप्रत्याशित चुनाव परिणाम आ सकते हैं। ज्योतिषाचार्य के अनुसार, यूपी में लखनऊ को जन्मस्थान मान तैयार की गई कुंडली बताती है कि परिणाम पर चंद्र और राहु का असर रहेगा।

आखिरी चरण में 7 जिलों की 40 सीटों पर वोटिंग जारी –

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के आखिरी चरण में आज सात जिलों की 40 सीटों के लिए वोटिंग जारी है। सभी पार्टियों की नज़रे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी पर टिकी हुई हैं। आखिरी दौर में कुल 535 उम्मीदवार चुनाव मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। आज कुल 1.41 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे। जिनमें 64.76 लाख महिलाएं हैं। भारतीय जनता पार्टी 32 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, जबकि चार-चार सीटों पर इसके सहयोगी ‘अपना दल’ और ‘सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी’ चुनाव लड़ रहे हैं।

Back to top button