Trending

फिक्स हुई ऋचा चड्ढा और अली फजल की शादी, दिल्ली में इस दिन लेंगे फेरे, यहां होगा शानदार रिसेप्शन

बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा और अली फजल को लेकर एक खुशखबरी सामने आई है. खबरें आ रही हैं कि दोनों की शादी की तारीख पक्की कर दी गयी है. गौरतलब है कि दोनों काफी समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. दोनों ने अपने रिश्ते को किसी से छुपाकर नहीं रखा. उन्होंने खुद मीडिया के सामने अपने रिश्ते को स्वीकार किया. दोनों कई बार एक साथ स्पॉट भी हुए. कभी लंच डेट पर तो कभी इवेंट्स के दौरान इन्हें एक साथ देखा गया. ऐसे में फैंस दोनों की शादी का कब से कयास ही लगा रहे थे. अब शादी की खबर सामने आ गयी है तो फैंस काफी उत्साहित हैं. जी हां, जल्द ही अली और ऋचा शादी के बंधन में बंधने वाले हैं.

हाल ही में खबरें आई हैं कि दोनों ने अपने रिश्ते को एक स्टेप आगे ले जाने के लिए परिवार की रजामंदी ले ली है. दोनों के परिवार वाले इस रिश्ते से बेहद खुश हैं और उन्होंने तो शादी की तारीख भी तय कर दी है. सूत्रों की मानें तो दोनों 15 अप्रैल को शादी के बंधन में बंध सकते हैं और शादी का रिसेप्शन समंदर किनारे होगा.

बात करें करियर की तो दोनों पहली बार एक साथ फिल्म ‘फुकरे’ में दिखे थे. साल 2012 में फुकरे की शूटिंग के दौरान ही दोनों की पहली मुलाकात हुई थी. शूटिंग के दौरान ही दोनों के बीच दोस्ती हुई और धीरे-धीरे नजदीकियां बढ़ने लगी. हालांकि, नजदीकियां बढ़ने और डेटिंग में तीन साल का फासला रहा. साल 2015 से दोनों ने एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया था.

अली ने ऋचा को शादी के लिए एक अलग ही अंदाज में प्रपोज किया. मालदीव्स की शानदार वादियों के बीच उन्होंने ऋचा से पूछा कि क्या वह उनसे शादी करेंगी. बस फिर या था ऋचा ने भी बिना देर किये शादी के लिए हामी भर दी. बता दें, डेटिंग के दो साल बाद यानी 2019 में इन्होंने अपना रिश्ता जगजाहिर किया. हालांकि इस बीच दोनों कई मौकों पर एक-दूसरे के प्रति अपने-अपने प्यार का इजहार करते नजर आये.

ख़बरों की मानें तो दोनों की शादी दिल्ली में ही संपन्न होगी जिसके बाद मालदीव्स के खूबसूरत से समंदर के किनारे शानदार रिसेप्शन का आयोजन होगा. दोनों ने अभी से ही रिसेप्शन की तैयारी भी शुरू कर दी है. सूत्रों के अनुसार रिसेप्शन में फैमिली, फ्रेंड्स के अलावा बॉलीवुड के कुछ जाने-माने सितारों को भी आने का न्योता मिलेगा.

बता दें, ऋचा चड्ढा बॉलीवुड की एक जानी-मानी अभिनेत्री हैं जो फुकरे, मसान, सेक्शन 375, गैंग्स ऑफ़ वासेपुर, फुकरे रिटर्न्स, कैबरे, ओये लकी लकी ओये जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं. 18 दिसंबर को जन्मी ऋचा 33 साल की हैं. वहीं, अली फजल फुकरे, मिर्ज़ापुर, विक्टोरिया एंड अब्दुल, खामोशियां, हैप्पी भाग जायेगी, मिलन टॉकीज, ऑलवेज कभी कभी जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं. अली साल 2015 में हॉलीवुड की फिल्म फास्ट एंड फ्यूरियस में भी दिखाई दिए थे.

पढ़ें नन्ही फैन से पिता की तरह प्यार-दुलार करने लगे सलमान, Video देख लोग बोले ‘अब आप भी बच्चे पैदा..’

दोस्तों, उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा. पसंद आने पर लाइक और शेयर करना न भूलें.

Back to top button