दंगों के पीछे AAP का हाथ? IB अधिकारी अंकित शर्मा को अगवा कर के गुंडे AAP नेता के घर ले गए थे
दिल्ली में हुए दंगों के दौरान आईबी अधिकारी अंकित शर्मा की हत्या के पीछे आप पार्टी के नेता ताहिर हुसैन का नाम सामने आया है। अंकित शर्मा के परिवार वालों का आरोप है कि ताहिर हुसैन की वजह से ही अंकित शर्मा की मौत हुई है। अंकित शर्मा के भाई ने एक न्यूज चैनल से बात करते हुए कहा कि “मेरे भाई की हत्या के पीछे AAP पार्षद ताहिर हुसैन का हाथ है। अंकित शर्मा के भाई के अनुसार सीएए का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों ने उनके भाई के साथ तीन और अन्य लोगों को पकड़ा था और इन सभी को एक इमारत में ले गए थे। जिस इमारत में इन चारों को ले जाया गया था वो इमारत ताहिर हुसैन की है।
बुरी तरह से की गई हत्या
#DangeKaSachOnZee : मृत IB कर्मचारी अंकित शर्मा के भाई ने बताया अंकित की मौत में था आम आदमी पार्टी पार्षद ‘ताहिर हुसैन’ का हाथ #DNA@sudhirchaudhary pic.twitter.com/0MiXKvB6y4
— Zee News Hindi (@ZeeNewsHindi) February 26, 2020
अंकित शर्मा की हत्या बेहद ही बुरी तरह से की गई थी। अंकित के परिवार वालों ने बताया कि अंकित के शरीर पर काफी सारी चोटों के निशान थे। अंकित को गोली मारी गई थी, चाकू से वार किया गया था और उसकी हत्या गला घोटकर की गई। हालांकि अभी अंकित के शव का पोस्टमॉर्टम किया जाना है।
नाले से मिला था शव
ये वीडियो देखिये
ताहिर हुसैन के घर से नाले में अंकित शर्मा की लाश फेंकने का वीडियो
ऐसी तीन लाशें इस नाले से निकल चुकी हैं pic.twitter.com/0vTxv4TS8Q
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) February 27, 2020
अंकित शर्मा अपने परिवार के साथ पूर्वोत्तर दिल्ली के चांद बाग में रहा करते थे। अंकित शर्मा साल 2017 में आईबी में शामिल हुआ थे। हिंसा वाले दिन अंकित शर्मा अपने घर काम से लौट थे और तभी उनके इलाके में दंगे होने लगे। इसी दौरान अंकित अपने घर से बाहर निकले और तभी उन्हें कुछ दंगाई अपने साथ पकड़ कर ले गए। अंकित के परिवार वाले काफी समय तक अंकित की तलाश करते रहें और अंत में परिवार वालों को अंकित का शव नाले के अंदर से मिला।
कपिल मिश्रा ने भी ताहिर हुसैन को ठहराया जिम्मेदार
बीजेपी (BJP) नेता और आप पार्टी के पूर्व नेता कपिल मिश्रा ने एक बयान देते हुए ताहिर हुसैन पर बड़ा आरोप लगाया है और कहा है कि दिल्ली में हुई हिंसा के पीछे ताहिर हुसैन का हाथ था और ताहिर हुसैन ही अंकित और अन्य चार लोगों की हत्या के लिए जिम्मेदार है।
कपिल मिश्रा ने एक ट्वीट करते हुए लिखा कि हत्यारा ताहिर हुसैन है। सिर्फ अंकित शर्मा नहीं चार लड़कों को घसीट कर ले गए उनमें से तीन की लाश मिल चुकी हैं
। वीडियो में खुद ताहिर हुसैन नकाबपोश लड़को के साथ, लाठी, पत्थर, गोलियां, पेट्रोल बम लेकर दिख रहा हैं। ताहिर हुसैन लगातार केजरीवाल व AAP के नेताओं से बात कर रहा।
हत्यारा ताहिर हुसैन हैं
सिर्फ अंकित शर्मा नहीं चार लड़कों को घसीट कर ले गए उनमें से तीन की लाश मिल चुकी हैं
वीडियो में खुद ताहिर हुसैन नकाबपोश लड़को के साथ, लाठी, पत्थर, गोलियां, पेट्रोल बम लेकर दिख रहा हैं
ताहिर हुसैन लगातार केजरीवाल व AAP के नेताओं से बात कर रहा था
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) February 27, 2020
कपिल मिश्रा ने एक वीडियो भी शेयर की और इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा कि, ये वीडियो पूरा देखिये। मैरून हॉफ स्वेटर में हैं AAP का निगम पार्षद ताहिर हुसैन। हाथ में लाठी, छत में नकाब लगाए लड़के। इसी छत से पथराव हुआ, पेट्रोल बम फेंके गए, गोलियां चली। IB अधिकारी अंकित शर्मा के परिवार के मुताबिक इन्ही लड़को ने हत्या की। ये लगातार केजरीवाल से बात कर रहा था।
ये वीडियो पूरा देखिये
मैरून हॉफ स्वेटर में हैं AAP का निगम पार्षद ताहिर हुसैन
हाथ में लाठी, छत में नकाब लगाए लड़के
इसी छत से पथराव हुआ, पेट्रोल बम फेंके गए, गोलियां चली
IB अधिकारी अंकित शर्मा के परिवार के मुताबिक इन्ही लड़को ने हत्या की
ये लगातार केजरीवाल से बात कर रहा था pic.twitter.com/z54edjnEmO
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) February 26, 2020
आपको बता दें कि जब मीडिया वालों ने इस जगह पर जाकर रिपोर्टिंग की तो अधिकतर लोगों ने इस हिंसा के पीछे ताहिर हुसैन का ही नाम लिया। गौरतलब है कि दिल्ली में हुई इस हिंसा में 27 से भी अधिक लोगों की मौत हो गई है।