Video: ट्रक भरकर आई महिलाएं, फिर JCB मशीन ने जो किया वो देख हंसी नहीं रुकेगी
‘JCB की खुदाई’ ये तीन शब्द कई भारतीय लोगो के कानों के लिए अमृत की तरह हैं. आज भी कहीं इंडिया में JCB की खुदाई चल रही हो तो दस पंद्रह लोग तो पहली फुर्सत में से देखने पहुँच ही जाते हैं. हम भारतीयों में जेसीबी को लेकर एक अलग ही तरह की दिवांगी हैं. शायद यही वजह हैं कि सोशल मीडिया के जमाने में इससे जुड़े विडियो भी वायरल हो जाते हैं. अब हाल ही में वायरल हुए जेसीबी के इस विडियो को ही ले लीजिए. इस विडियो में जेसीबी मशीन का ऐसा इस्तेमाल किया जा रहा हैं जिसके बारे में इसे बनाने वाले ने भी नहीं सोचा होगा.
क्या हैं विडियो में?
फेसबुक और ट्विटर दोनों ही जगह वायरल हो रहे इस विडियो में जेसीबी मशीन का बड़ा ही अलग टाइप का उपयोग देखने को मिला हैं. विडियो में दिखाई देता हैं कि महिलाओं से भरी एक ट्रक खड़ी हुई हैं. अब चुकी ट्रक की उंचाई जमीन से अधिक हैं इसलिए महिलाओं को नीचे उतरने में परेशानी हो रही थी. ऐसे में किसी भारतीय ने अपना जुगाडू दिमाग दौड़ाया और जेसीबी मशीन ले आया. इसके बाद ये जेसीबी मशीन अपने अगले हिस्से पर महिलाओं को बैठा ट्रक से उतारने लगी. इस जेसीबी ने बारी बारी से ट्रक में मौजूद सभी महिलाओं को सुरक्षित नीचे उतार दिया. दिलचस्प बात ये रही कि इस जेसीबी मशीन पर खड़ी होने वाली महिलाओं की ख़ुशी सातवे आसमान पर थी. उन्हें ये अनुभव बड़ा ही पसंद आया. विडियो में भी उनके चेहरे की मुस्कान साफ़ देखी जा सकती हैं.
विडियो देख नहीं रुक रही हंसी
उधर सोशल मीडिया पर इस विडियो को बहुत पसंद किया जा रहा हैं. जिसने भी ये विडियो देखा उसके चेहरे की हंसी रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. ट्विटर और फेसबुक को मिलाकर इस विडियो को अभी तक 5 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. यह विडियो हमारी बोरिंग लाइफ में थोड़ा मनोरंजन का तड़का लगाने का काम करता हैं. चलिए बिना किसी देरी के पहले आप भी ये विडियो देख ले.
One of the many uses of a JCB…which Japanese and Americans still do not know till date ! @hvgoenka @anandmahindra pic.twitter.com/N9jmYqdp9v
— Dinesh Joshi. (@dineshjoshi70) February 23, 2020
क्या बोली पब्लिक
सोशल मीडिया पर इस विडियो को देखने के बाद लोगो की बड़ी मजेदार प्रतिक्रियाएं आ रही हैं.
Only in India…… Next news jcb invents exclusively for India all in one multipurpose
— TravelMG (@travelmg_in) February 23, 2020
सही कहा ऐसा नजारा सिर्फ इंडिया में ही देखने को मिल सकता हैं.
Optimum uses of resources. Pura Paisa vasool!!!
— Bhaskar Ghoshal (@Bhaskarghoshal) February 24, 2020
फुल पैसा वसूल करना तो हम भारतियों के खून में हैं.
Adventure and excitement on their face. Like going to a amusement ride.
— nitul ojha (@nitulk) February 23, 2020
सही कहा आंटीयों को फ्री में झूले का मजा मिल गया.. तभी इतनी मुस्कुरा रही हैं.
Kitne khush hai yeh log..??? achcha hai atleast happiness spread ho rahi hai. Its too good Idea!! How freely they r…
— KamyaD (@Kamyad8) February 23, 2020
ख़ुशी सबसे अहम हैं. फिर इस जेसीबी को कैसे भी इस्तेमाल किया जाए. वैसे आप लोगो की जानकारी के लिए बता दे कि जेसीबी का पूरा नाम ‘जोसफ सिरिल बैमफोर्ड’ हैं. ये एक ब्रिटिश कंपनी हैं. इसके फाउंडर का नाम जोसफ बैमफोर्ड है.