छोटे बच्चों को भी हो जाती है एसिडिटी की समस्या, जानें इसके लक्षण और एसिडिटी को दूर करने के उपाय
छोटे बच्चों को एसिडिटी की समस्या खूब होती है और एसिडिटी होने के कारण बच्चे खूब रोते हैं। बच्चों को एसिडिटी होने पर निम्नलिखित लक्षण देखने को मिलते हैं। अगर आपका बच्चा खूब रोए और साथ में ही नीचे बताए गए लक्षण उसमें नजर आए। तो समझ लें की बच्चे को एसिडिटी की शिकायत हो गई है।
बच्चों में एसिडिटी के लक्षण
- चिड़चिड़ापन
- सांस लेने में परेशानी होना
- उल्टी होना
- खांसी रहना
- दूध या खाना खाने से मना करना
- दूध या खाने का गले में फंस जाना
- गैस होना
- पेट दबाने में भारी लगना
- खूब रोना
बच्चों की एसिडिटी की समस्या होने पर डॉक्टर से जांच जरूर करवाएं और बच्चे की देखरेख अच्छे से करें। कई बार एसिडिटी का अगर सही से इलाज ना किया जाए तो ये समस्या और भी बढ़ सकती है। साथ में ही बच्चे को पेट से जुड़े और भी रोग लग सकते हैं। बच्चों को एसिडिटी होने पर नीचे बताई गई बातों का जरूर ध्यान रखें और इनका पालन करें।
1.बच्चे को एसिडिटी होने पर उसे दूध पिलाने के तुरंत बाद ना लिटाएं। ऐसा करने से उल्टी हो जाती है। वहीं किसी कारण से अगर बच्चे को लेटाना पड़े तो उसका सिर थोड़ी देर के लिए तकिये पर रख दें। इसी तरह से अगर बच्चे को रोटी या खाना खिलाएं तो उसे एकदम से सोने ना दें।
2. दूध या खाना खिलाने के बाद बच्चे को कम से कम 30 मिनट तक गोद में लें और सीधा रखें। ऐसा करने से एसिड पेट से बाहर नहीं निकल पाएगा।
3 .एसिडिटी होने पर पेट में भारी पन आ जाता है। इसलिए बच्चे को सीधा ही सुलाएं। पेट के बल बच्चे को सुलाने से पेट पर दवाब पड़ता है और बच्चे को उल्टी हो जाती है।
4. बच्चे को जितनी भूख लगे उतना ही खाना खिलाएं। अधिक दूध या खाना खिलाने से पेट भारी हो जाता है और बच्चा उल्टी कर देता है।
5. अगर बच्चा दूध के अलावा अन्य चीज भी खाने लग गया है। तो एसिडिटी होने पर बच्चे को दाल उबाल कर खाने को दें। उबली हुई दाल आसानी से पच जाती है और बच्चे का पेट हल्का रहता है।
6. बच्चे को एक साथ अधिक खाना या दूध पिलाने की जगह दिन में थोड़ी-थोड़ी देर बाद उसे दूध या खाना दें। थोड़ी-थोड़ी मात्रा में खाना खिलाने से खाना आसानी से पच जाता है और उल्टी भी नहीं होती है।
करें ये घरेलू उपाय
- अगर बच्चे ने अनाज खाना शुरू कर दिया है तो एसिडिटी होने पर उसे पुदीने का रस पीला दें। पुदीने का रस पीने से एसिडिटी सही हो जाती है।
- बच्चे को एसिडिटी की समस्या होने पर पेट में खूब दर्द होती है। पेट में दर्द होने पर बच्चे की नाभी में हींग वाला घी लगा दें। एक कटोरी में थोड़ा सा घी गर्म करें और इस घी के अंदर हल्का सा हींग डाल दें। फिर इस घी को बच्चे की नाभी पर लगा दें। ऐसा करने से बच्चे का पेट दर्द सही हो जाएगा।
- गुड और किशमिश बच्चे को एक साथ खिलाने से भी एसिडिटी से तुरंत आराम मिल जाता है।
- बच्चे की आयु अगर बेहद ही छोटी है। तो एसिडिटी होने पर उसे तुरंत डॉक्टर को दिखाएं।