शिमरी गाउन में हुस्न का जलवा बिखेरती दिखीं माधुरी दीक्षित, हाथ में हाथ डाल पति संग यूं दिए पोज
माधुरी दीक्षित बॉलीवुड की एक ऐसी एक्ट्रेस हैं जो अपनी मुस्कान भर से ही लाखों लोगों का दिल घायल कर देती हैं. दुनियाभर में लाखों ऐसे फैन्स हैं जो माधुरी की मुस्कान पर फ़िदा हैं. देशभर में लोग उन्हें कई नाम से जानते हैं. कोई उन्हें ‘धक-धक गर्ल’ के नाम से जानता है तो कोई उन्हें ‘मोहिनी’ बुलाता है. माधुरी दीक्षित की स्माइल तो कातिलाना है ही इसके अलावा लोग उनके डांस के भी कायल हैं.
फिल्मों में सफल पारी खेल चुकी माधुरी दीक्षित ने साल 1999 में अमेरिका के फेमस सर्जन डॉक्टर श्रीराम नेने से शादी की थी. बता दें, जब उनकी शादी हुई थी तब श्रीराम को अंदाजा नहीं था कि माधुरी भारत की इतनी बड़ी स्टार हैं. शादी के बाद माधुरी दीक्षित के दो बेटे हुए जिनका नाम आरिन और रेयान है. माधुरी आये दिन सोशल मीडिया पर अपनी और अपनी फैमिली की तस्वीर शेयर करते रहती हैं.
माधुरी जो भी फोटी शेयर करती हैं, वह झट से वायरल हो जाती है. ऐसे में एक्ट्रेस का एक ऐसा लुक वायरल हो रहा है, जो फैंस को काफी पसंद आ रहा है. बता दें, वायरल हो रही माधुरी की तस्वीरें फिल्म प्रोड्यूसर की बेटी की रिसेप्शन पार्टी की हैं. इस फंक्शन में वह अपने पति डॉक्टर श्रीराम नेने के साथ पहुंची थीं. इस दौरान कपल का जबरदस्त अंदाज देखने को मिला.
बात करें माधुरी के लुक की तो उन्होंने गोल्डन रंग का एक शिमरी गाउन डाला था, जिसमें वह बला की खूबसूरत दिख रही थीं. लुक को कंप्लीट करने के लिए उन्होंने गाउन के साथ मैचिंग इयरिंग्स और हाथ में कंगन डाले थे. मिनिमल मेकअप, बिंदी, मेहरून लिपस्टिक और बन हेयर स्टाइल उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहे थे.
वहीं, माधुरी के पति श्रीराम नेने भी किसी राजकुमार से कम नहीं दिख रहे थे. श्रीराम नेने ने ब्लैक रंग का कोट-पैंट डाला था, जिसमें वह काफी हैंडसम दिख रहे थे. माधुरी और श्रीराम नेने एक-दूसरे को परफेक्टली कॉम्प्लीमेंट कर रहे थे. चेहरे पर स्माइल के साथ कपल ने मीडिया को ढेर सारे पोज दिए.
एक टाइम ऐसा था जब माधुरी दीक्षित बॉलीवुड में राज किया करती थीं. हालांकि, इस बात में कोई दो राय नहीं है कि आज भी उनकी फिल्में देखने के लिए सिनेमाघरों में भीड़ लग जाती है. आखिरी बार माधुरी अभिषेक वर्मन के निर्देशन में बनी मल्टी स्टारर फिल्म ‘कलंक’ में नजर आई थीं. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी.
बता दें, माधुरी शादी के बाद अमेरिका सेटल हो गयी थीं, लेकिन अब उन्होंने हाल ही में मुंबई के एक गगन चुंबी इमारत में अपना आशियाना लिया है, जिसमें वह अपने पूरे परिवार के साथ शान से रहती हैं. इन दिनों माधुरी बड़े पर्दे से दूर हैं, लेकिन फैंस उनकी नई फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
पढ़ें एयरपोर्ट पर एक दूसरे का हाथ थामें दिखें दीपिका-रणवीर, तस्वीरों में दिखा रोमांटिक अंदाज
पढ़ें पिता के साथ डीप नेक ड्रेस में सोनम ने दिया पोज तो फैंस ने कर दिया ट्रोल, कहा- कुछ तो शर्म करो
दोस्तों, उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा. पसंद आने पर लाइक और शेयर करना न भूलें.