Viral

शादी में दुल्हे की सरप्राइज एंट्री देख ख़ुशी से रो पड़ी दुल्हन, Video देख आप भी हो जाएंगे इमोशनल

ये साल का वो सीजन हैं जब हर जगह शादियों की धूम मची हुई हैं. ऐसे में हमें इन दिनों कई अनोखी और दिलचस्प शादियाँ भी देखने को मिल रही हैं. आज के जमाने की शादी में दूल्हा दुल्हन अपनी एंट्री पर कुछ ज्यादा ही जोर देते हैं. हमने बीते दिनों में दूल्हा दुल्हन की कई ग्रैंड एंट्रियां देखी हैं. हालाँकि आज हम आपको दूल्हें की एक ऐसी एंट्री दिखाने जा रहे हैं जिसे देख आप भी अपने जज्बातों पर काबू नहीं रख पाएंगे.

दरअसल इन दिनों सोशल मीडिया पर एक बहुत ही प्यारा विडियो वायरल हो रहा हैं. इस विडियो में दुल्हा अपनी दुल्हन को एक रोमांटिक एंट्री देकर सरप्राइज कर देता हैं. इस दौरान दूल्हा अपने बारातियों के साथ ‘कुछ कुछ होता हैं’ फिल्म के पॉपुलर गाने ‘साजन जी घर आए’ पर डांस करते हुए एंट्री मारता हैं. दुल्हे का ये सरप्राइज देख दुल्हन की आँखें नम हो जाती हैं. वो अपने आंसूओं को संभाल नहीं पाती हैं. इन्स्टाग्राम पर इस विडियो को Coolbluez ने पोस्ट किया हैं. ये विडियो वैसे तो जनवरी में पोस्ट किया गया था लेकिन Indiagram Wedding नाम के एक इन्स्टाग्राम पेज ने इसे दोबारा साझा किया है जिसके बाद यह विडियो आग की तरह इंटरनेट पर फ़ैल रहा हैं.

जिसने भी ये विडियो देखा वो खुद के इमोशन को रोक नहीं पाया. ये विडियो हर किसी का दिल छू रहा हैं. विडियो में हम साफ़ देख सकते हैं कि दुल्हा और दुल्हन के बीच आपस में कितना प्यार हैं. दूल्हें के साथ नाच रहे बाराती भी इस विडियो को शानदार बनाने में पूरा योगदान देते हैं. वे लोग दूल्हें को अपने कंधे पर ही उठा लेते हैं. चलिए फिर बिना किसी देरी के सबसे पहले आप भी ये विडियो देख ले.

 

View this post on Instagram

 

This special surprise act by our groom & his baraat & executed efficiently by #weddingplanners @theweddingwale left our gorgeous bride in tears!! #coolbluezbride @priya_kashwani @niteshpanjwani Baraatis @harshatolani_photography @shubnit @happyfeet_choreography #baraati #baraat #baraatidance #brideandgroom #dulhadulhan #shaadisaga #wedmegood #shaadiseason #weddingsutra #shaadidance #indianweddingbuzz #surpriseproposal #destinationwedding #indianbride #indianwedding #destinationwedding #coolbluezphotography @theweddingbrigade @wedding_affair @weddingplz @weddingfables @zo_wed @wedmegood @weddingsutra @wedding.india @shaadiwish @shaadisaga @weddingz.in @thecrimsonbride @popxo.wedding @wedabout @wedzo.in @southasianbridemagazine @feminaweddingtimes @vogueindia @bridalaffairind @bridalasia

A post shared by WeddingPhotography&Films (@coolbluezphotography) on


इस विडियो को अब तक 3 लाख 85 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं. ये विडियो और भी दुसरे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर किया जा रहा हैं. इस विडियो को सबसे ख़ास दुल्हा और दुल्हन के जज्बात बनाते हैं. वरना हमने भी इससे कई ज्यादा ग्रैंड लेवल की दुल्हा दुल्हन की एंट्रियां देख रखी हैं. हालाँकि ये विडियो सीधा दिल को छूकर निकल जाता हैं. इसे देख मन में भावनाओं का सैलाब सा उमड़ पड़ता हैं.

उधर सोशल मीडिया पर लोग इस विडियो को देख बड़े दिलचस्प कमेंट्स दे रहे हैं. मसलन किसी ने लिखा कि ‘अभी तक जितने भी शादी के विडियो देखे उनमे ये बेस्ट हैं.’ वहीं एक अन्य यूजर अपने दोस्त तो टेग कर कहता हैं कि ‘भाई अगर हमने शादी में ये नहीं किया तो शादी का क्या फायदा.’

Back to top button