सोमवार के दिन जरूर करें सोमवार के टोटके, तुरंत खुल जाएगी आपकी किस्मत
सोमवार के टोटके: सोमवार बेहद ही शुभ दिन माना जाता है और शास्त्रों में इसे शिव जी का दिन माना गया है। सोमवार को जन्म लेने वाले लोग बेहद ही भाग्यशाली भी माने जाते हैं और इन लोगों को हर कार्य में सफलता मिलती है। शास्त्रों के अनुसार सोमवार के दिन शिव जी की पूजा करने से हर कामना पूरी हो जाती है।
सोमवार के टोटके – Somwar ke totke in hindi
लाल किताब में सोमवार के टोटके बताए गए हैं और इन टोटकों को करने से जीवन की तमाम परेशानियों को दूर किया जा सकता है। इसलिए आप सोमवार के टोटके (Somvar ke totke) जरूर करें। तो आइए जानते हैं इन टोटकों के बारे में:
1. सोमवार के दिन शिवलिंग पर दूध चढ़ाने से सच्चा जीवन साथी मिल जाता है। इसलिए जिन लोगों का विवाह नहीं हो रहा है वो लोग सोमवार के दिन शिवलिंग पर दूध अर्पित करें और शिव जी की पूजा करें। सोमवार के दिन शिव जी को दूध चढ़ाते हुए शिव नाम का जाप भी करें। (और पढ़ें : जल्दी शादी होने के उपाय)
2. जो लोग मानसिक रूप से बीमार रहते हैं वो लोग सोमवार के टोटके किया करें। वह लोग सोमवार के दिन अपने कुलदेवता की पूजा जरूर किया करें। सोमवार को कुलदेवता की पूजा करने से मानसिक रोग दूर हो जाते हैं और दिमाग सदा शांत ही रहता है।
3. आर्थिक कष्ट होने पर इस दिन शिव जी की पूजा करें और शिव जी को उनकी मनपसंद चीजें अर्पित करें और हो सके तो सोमवार का व्रत भी करें। इसके अलावा इस दिन दूध का दान भी करें। दूध का दान करने से आर्थिक स्थिति बेहतर हो जाती है।
4. जिन लोगों की कुंडली में चंद्र ग्रह सही घर में नहीं है वह लोग सोमवार के टोटके (Somvar ke totke) करें। इस टोटके के तहत सोमवार के दिन एक चांदी का टुकड़ा नदी में प्रवाहित कर दें। चांदी का टुकड़ा नदीं में प्रवाहित करने से कुंडली में चंद्र ग्रह की स्थिति मजबूत हो जाएगी। दरअसल चंद्र के कमजोर होने पर जातक बीमार रहता है और उसे त्वचा से जुड़े रोग हो जाते हैं। इसलिए जिन लोगों का चंद्र कमजोर है वो लोग लगातार 5 सोमवार यह टोटका करें। यह टोटका करने से त्वचा से जुड़े रोग सही हो जाएंगे।
5. अगर आपकी कोई कामना है जो कि पूरी नहीं हो रही है तो आप लाल किताब में बताए गए इस सोमवार के टोटके (Somvar ke totke) को करके देखें। इस टोटके को करने से मनोकामना तुरंत पूरी हो जाएगी। आप सोमवार को दो सफेद मोती लें। जिनमें से एक मोती को पानी में प्रवाहित कर दें और इसे प्रवाहित करते हुए अपने मन में अपनी कामना बोल दें। जबकि दूसरा मोती अपने पास रखें और जब आपकी कामना पूरी हो जाए तो इस मोती को भी जल में प्रवाहित कर दें। (और पढ़ें : लाल किताब के टोटके)
6. सोमावर को चांदी का छल्ला धारण करना शुभ माना जाता है और चांदी का छल्ला पहनने से कार्य क्षेत्र में प्रगति मिलती है। चांदी के छल्ले के अलावा आप मोती की अंगूठी भी इस दिन धारण कर सकते हैं। ऐसा करने से आपको हर कार्य और क्षेत्र में कामयाबी मिलने लग जाएगी।
7. चंद्र ग्रह को अपने अनुकुल रखने के लिए सोमवार के दिन रात को सोने से पहले अपने सिरहाने के नीचे दूध का गिलास रख दें और सुबह इस दूध को पीपल के पेड़ पर चढ़ा दें। यह उपाय 11 सोमवार करें।
8. जीवन में किसी भी तरह का संकट आने पर सोमवार के टोटके (Somwar ke totke in hindi) करना सही रहता हैं। सोमवार के दिन बैल और गाय को हरी घास खिलाएं। बैल और गाय को हरी घास खिलाने से संकट दूर हो जाएगा। इसके अलावा सोमवार को गरीब लोगों को खीर खिलाना भी शुभ फल देता है और संकटों से मुक्ति मिल जाती है।
9. धनवान बनने की इच्छा रखने वाले लोग सोमवार के दिन मछलियों को आटा खिलाया करें। मछलियों को आटा खिलाने से जीवन में कभी भी पैसों की कमी नहीं होगी। आप सोमवार को स्नान करें और स्नान करने के बाद किसी भी नदी में जाकर मछलियों को आटे की गोलियां डालें। लगातार 11 सोमवार यह उपाय करने से आप धनवान बन जाएंगे और घर में लक्ष्मी मां की कृपा बनीं रहेगी।
10. जिन लोगों के विवाह होने में दिक्कत आ रही है वे लोग सोमवार को शिव जी को 21 बेलपत्र चढ़ाएं। बेलपत्र को चढाते समय इनपर चंदन की मदद से ओउम नम: शिवाय लिखें। यह उपाय करने से विवाह होने में जो परेशानी आ रही हैं वो दूर हो जाएंगी।
11. अगर आप वाहन खरीदना चाहते हैं तो इस उपाय को करें। यह उपाय करने से आपके घर में जल्द ही वाहन आ जाएगा। इस उपाय के तहत चमेली के फूल शिव को अर्पित करें। यह फूल अर्पित करने आपको वाहन सुख प्राप्त हो जाएगी।
12. जो लोग संतान का सुख पाना चाहते हैं वो सोमवार के दिन शिवलिंग पर गेंहू चढ़ाएं। गेंहू चढ़ाने से जल्द ही आपको संतान सुख प्राप्त हो जाएगा। इस सोमवार के टोटके (Somvar ke totke) को आप सच्चे मन से ही करें। तभी आपको इसका फल मिलेगा। (और पढ़ें : पुत्र प्राप्ति के तरीके)
13. मोक्ष प्राप्ति के लिए सोमवार के दिन शिवलिंग पर गंगा जल अर्पित करें। शिवलिंग को गंगा जल चढ़ाने से मोक्ष मिल जाता है।
14. तेज दिमाग पाने के लिए सोमवार के दिन शिवलिंग का अभिषेक शक्कर वाले दही से करें।
15. धन लाभ के लिए भी सोमवार के टोटके फायदेमंद होते हैं। धन में हानि होने पर कच्चे चावल शिव जी को चढ़ाएं और कच्चे चावलों का दान करें। ये उपाय करने से आर्थिक हानि होना बंद हो जाएगी।
16. सोमवार को रुद्राक्ष धारण करने से शरीर सेहतमंद रहता है। इसलिए जो लोग अक्सर बीमार रहते हैं वो लोग सोमवार के दिन रुद्राक्ष को धारण कर लें।
17. किसी गंभीर रोग से ग्रस्त होने पर सोमवार के दिन महा मृत्युंजय मंत्र का जाप करें।
18. जीवन में सुख और समृद्धि पाने के लिए सोमवार को सफेद रंग की चीजों का दान करें। साथ में ही सफेद रंग के कपड़े ही इस दिन धारण करें।
19. जिन लोगों का मन आशंति रहता है वो सोमवार को चंदन का तिलक लगाया करें। चंदन का तिलक लगाने से मन को शांति मिलती है।
20. अगर आपसे कोई पाप हो गया है तो आप इस दिन काले और सफेद तिलों का दान करें। ()
सोमवार के टोटके (Somvar ke totke) बेहद ही असरदार होते हैं और इन टोटकों को करने से जीवन की परेशानियों को हल किया जा सकता है। इसलिए आप सोमवार के टोटके जरूर करके देखें।