Bigg Boss में पैसो के लिए नहीं आए थे ये 10 सितारें, इन्हें था पब्लिसिटी या इमेज सुधारने का लालच
बिग बॉस का 13वा सीजन ख़त्म हो चूका हैं. सिद्धार्थ शुक्ल इसके विजेता बनकर सामने आए हैं. ऐसे में आज हम आपको इस शो में अब तक आए सबसे अमीर कंटेस्टेंट के बारे में बताने जा रहे हैं. आपको जान हैरानी होगी कि ये सितारें बिग बॉस हाउस में पैसो के लिए नहीं बल्कि फ्री की पब्लिसिटी पाने या अपने करियर को ऊँचाइयों पर ले जाने के लिए आए थे.
श्रीनाथ (Sreesanth)
श्रीनाथ एक जमाने में क्रिकेट टीम का हिस्सा हुआ करते थे. ऐसे में आप सोच ही सकते हैं कि इनके पास पैसो की कमी कभी नहीं थी. वे इस शो में फेम पाने आए थे ताकि बाद में उन्हें कोई और काम मिल जाए. हालाँकि अपने गुस्से की वजह से उन्होंने शो में नेगेटिव इमेज बना ली थी. सूत्रों की माने तो उन्होंने इस शो से 40 से 50 लाख रुपए कमा लिए थे.
मनोज तिवारी (Manoj Tiwari)
मनोज तिवारी ने भोजपुरी फ़िल्में कर बहुत पैसा कमाया हुआ था. उनका बिग बॉस में आना फेम का लालच था. वे भोजपुरी के अलावा टीवी या बॉलीवुड फिल्म में भी ज्यादा काम करना चाहते थे. बस यही चीज उन्हें बिग बॉस के घर तक खीच लाई थी.
हिना खान (Hina Khan)
हिना खान टीवी की सबसे ज्यादा फीस लेने वाली अभिनेत्री हुआ करती थी. ऐसे में यक़ीनन वे शो में पैसो के लिए नहीं बल्कि अपनी फेम को बढ़ाने आई थी. उन्हें इसका फायदा भी मिला और वे अब बॉलीवुड में फिल्म भी कर रही हैं. बिग बॉस में आए बिना ये संभव नहीं था.
द ग्रेट खली (The Great Khali)
WWE के अंदर कितना पैसा हैं ये बताने की जरूरत नहीं हैं. खली पैसो के लालच में तो बिलकुल शो में नहीं आए थे. दरअसल वे दुनियां को बताना चाहते थे कि ऑफ़स्क्रीन वे कैसे इंसान हैं. इसके अलावा उनका WWE में करियर कोई ख़ास नहीं चल रहा था, पैर में लगी चोट की वजह से वे ज्यादा फाइट नहीं कर पा रहे थे ऐसे में शो में आकर उन्हें फेम मिली और बाद में वह कुछ बॉलीवुड फिल्म में भी नजर आए.
अरमान कोहली (Armaan Kohli)
अरमान रियल लाइफ में एक बड़ी फिल्म प्रोडक्शन कंपनी के CEO हैं. ऐसे में उन्हें पैसो की कभी कोई कमी नहीं थी. वे फिल्म में हीरो बनना चाहते थे इसलिए बिग बॉस में आकर खूब पब्लिसिटी बटोरी. वे शो में अपने गुस्से और तनिषा मुखर्जी से लव अफेयर की वजह से चर्चा में रहे थे.
रश्मि देसाई (Rashmi Desai)
रस्मी देसाई हाल ही में बिग बॉस 13 का हिस्सा थी. वे शो भले ना जित पाई हो लेकिन इससे उन्हें फेम खूब मिली हैं. रश्मि का करियर एक तरह से रुक चुका था लेकिन बिग बॉस में नजर आने के बाद उन्हें कई ऑफर्स मिलने के पुरे चांस हैं.
नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Sigh Sidhu)
क्रिकेट, राजनीती और मनोरंजन जगत का हिस्सा रह चुके नवजोत के पास पैसो की कभी कोई कमी नहीं थी. उन्होंने ये शो सिर्फ एंटरटेनमेंट की वजह से ज्वाइन किया था.
सनी लियॉन (Sunny Leone)
सनी पहले एडल्ट फिल्मों में काम किया करती थी. बिग बॉस के माध्यम से वो दुनियां को दिखाना चाहती थी कि इस तरह की फिल्मों में काम करने वाली महिलाएं असल जिंदगी में कैसी होती हैं. बिग बॉस की वजह से उन्हें बॉलीवुड में काम करने का मौका मिला और वे अपने पहले के काम को छोड़ पाई.
पामेला एंडरसन (Pamela Anderson)
हॉलीवुड स्टार पामेला एंडरसन अपनी नहीं बल्कि बिग बॉस की पब्लिसिटी के लिए आई थी. वे घर में तीन दिनों के लिए थी लेकिन उस दौरान शो की टीआरपी आसमान छूने लगी थी.
तहसीन पूनावला (Tehseen Poonawalla)
सूत्रों की माने तो तहसीन को बिग बॉस में आने के लिए अभी तक का सबसे बड़ा अमाउंट मिला था. हालाँकि वे शो में पैसो के लिए नहीं बल्कि फेम के लिए आए थे. उन्हें अपना राजनितिक करियर ऊँचाइयों पर ले जाना था.