Bollywood

राजनेता के बेटे से अफेयर, फिर किसी और से शादी, कुछ ऐसी रही है ब्यूटी क्वीन मिनिषा लांबा की लाइफ

फिल्म एक्ट्रेस मिनिषा लांबा 18 जनवरी को अपना जन्मदिन मनाती हैं. बॉलीवुड में आने से पहले मिनिषा लाम्बा पत्रकार बनना चाहती थीं पर मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखने के बाद उनकी किस्मत बदल गयी. जिस वक़्त मिनिषा कॉलेज में पढ़ रही थीं तभी उन्होंने मॉडलिंग करनी शुरू कर दी थी. मिनिषा ने बहुत सी बड़ी बड़ी कंपनियों के विज्ञापनों में काम किया. एक विज्ञापन में काम करने के दौरान निर्देशक शूजित सरकार की नजर उन पर पड़ी. निर्देशक शूजित सरकार ने मिनिषा को फिल्म में काम करने का ऑफर दिया. मिनिषा ने साल 2005 में शूजित सरकार की फिल्म ‘यहां’ से बॉलीवुड में अपना पहला कदम रखा. मिनिषा ‘बिग बॉस’ आठवें सीजन की कंटेस्टेंट भी रह चुकी हैं.

हम आपको बता दें कि एक समय फिल्म इंड्रस्ट्री के जाने माने अभिनेता और पॉलिटिशयन राज बब्बर के बेटे आर्य बब्बर के साथ मिनिषा लम्बा के अफेयर की खबरे ज़ोरों पर थी. बिग बॉस सीजन के आठवें सीजन में मिनिषा और आर्य दोनों ने ही कंटेस्टेंट के रूप में भाग लिया था. इसी शो के दौरान आर्य बब्बर ने बताया था कि वो मिनिषा को डेट कर चुके हैं. हालांकि बिग बॉस से बाहर आने के बाद मिनिषा ने इन सभी खबरों को अफवाह बताया था. मिनिषा ने बताया था की आर्य बब्बर और उन्होंने कभी भी एक दूसरे को डेट नहीं किया. आर्य बब्बर ने जो कुछ भी कहा वह बिलकुल भी सच नहीं है.

मिनिषा ने बताया की हमने बहुत सी फिल्मो में एक साथ काम किया है इसलिए हमारे बीच दोस्ती का रिश्ता है. इससे ज्यादा हमारे बीच और कुछ भी नहीं है. बाद में बिग बॉस के होस्ट सलमान खान के कहने पर आर्य बब्बर ने मिनिषा से लाइव शो के दौरान सॉरी बोला था. मिनिषा लाम्बा ने साल 2015 में चुपचाप तरीके से अपने ब्वॉयफ्रेंड रेयान थाम के साथ शादी करके सभी लोगों को हैरानी में डाल दिया था.

इनकी शादी के फंक्शन में सिर्फ करीबी लोग ही शामिल हुए थे. मिनिषा लाम्बा के पति रेयान नाइटक्लब्स के मालिक हैं. दोनों ने रजिस्टर्ड मैरिज की थी.मिनिषा उस समय अचानक चर्चा में आईं जब लोगों के सामने उनके नाक और लिप्स सर्जरी करवाने की खबर सामने आई. सर्जरी करवाने के बाद मिनिषा के लुक में बहुत बदलाव आ गया था. इसी वजह से सोशल मीडिया पर उन्हें बहुत ट्रोल भी किया गया था.

मिनिषा ने शादी करने से पहले दो सालो तक रेयान थाम को डेट किया था उसके बाद ये दोनों शादी के पवित्र बंधन में बंध गए. मिनिषा लाम्बा अपने 9 साल के करियर में लगभग 18 फिल्मो में काम कर चुकी हैं जिनमें बचना ए हसीनो, हे बेबी और वैल डन अब्बा जैसी फ़िल्में मुख्य रूप से शामिल हैं. इसके अलावा मिनिषा अभी तक ‘एलजी’, ‘सोनी’, ‘कैडबरी’, ‘हाजमोला’, ‘एयरटेल’ ‘सनसिल्क’ ‘कैडबरी’ जैसे मशहूर ब्रांड्स के विज्ञापनों में भी काम कर चुकी है. अंतिम बार मिनिषा कलर्स चैनल पर प्रसारित होने वाले शो ‘इंटरनेट वाला लव’ में नजर आई थीं. ये शो अगस्त 2018 से लेकर मार्च 2019 तक प्रसारित हुआ था.

Back to top button