Bollywood

वैलेंटाइन डे पर आमिर ने दिया करीना को स्पेशल गिफ्ट, कहा- काश मैं हर फिल्म में तुम्हारे साथ…

आमिर खान और करीना कपूर खान दोनों ही बॉलीवुड के मंजे हुए कलाकार हैं। इन दोनों की जोड़ी फिल्म 3 इडियट्स और तलाश में पहले नजर आ चुकी है। 3 इडियट्स में भी दोनों की जोड़ी को काफी सराहा गया था और फिल्म तलाश में भी इनके बीच की केमिस्ट्री की खूब तारीफ हुई थी। एक बार फिर से दोनों ‘फिल्म लाल चड्डा’ में नजर आने वाले हैं। आमिर खान और करीना कपूर दोनों के ही प्रशंसकों को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है।

सामने आया दूसरा पोस्टर

फिल्म लाल सिंह चड्डा का एक और पोस्टर सामने आ चुका है। फिल्म का यह दूसरा पोस्टर है, जिसमें आमिर खान और करीना कपूर नजर आ रहे हैं। पोस्टर में देखने को मिल रहा है कि करीना कपूर ने आमिर खान को गले लगाया हुआ है। यह एक रोमांटिक पोस्टर है। पोस्टर के सामने आने के बाद करीना कपूर का फर्स्ट लुक भी दर्शकों के सामने आ गया है। करीना का यह फर्स्ट लुक उनके प्रशंसकों को खूब भा रहा है। यही वजह है कि फिल्म के इस पोस्टर को देखकर ही करीना के फैंस इस पर जान छिड़कने लगे हैं।

आमिर तो रोमांटिक हो गए


फिल्म के दूसरे पोस्टर को किसी और ने नहीं, बल्कि आमिर खान ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर किया है। फिल्म के इस पोस्टर को पोस्ट करते हुए कैप्शन में उन्होंने बड़ी ही लाजवाब लाइन लिखी है। कैप्शन में आमिर खान ने लिखा है, ‘पा लेने की बेचैनी और खो देने का डर। बस इतना सा ही तो है जिंदगी का सफर।’ फोटो का यह कैप्शन तो बेहद लाजवाब है ही, लेकिन इसके आगे जो आमिर खान ने लिखा है, वह भी कम लाजवाब और कम रोमांटिक नहीं है। दरअसल आमिर खान ने करीना कपूर को वैलेंटाइंस डे के अवसर पर विश किया है। विश करते हुए उन्होंने इसी फोटो के कैप्शन में आगे लिखा है कि काश करीना, मैं तुम्हारे साथ सभी फिल्मों में रोमांस कर पाता।

ऐसा था पहला पोस्टर

फिल्म के पहले पोस्टर की बात करें तो इसमें केवल आमिर खान ही नजर आ रहे थे। बीते नवंबर में उन्होंने खुद से सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए इस पोस्टर को दुनिया के सामने लाया था। इस पोस्टर में आमिर खान को एक ट्रेन में बैठे हुए देखा गया था। उनके चेहरे पर एक हल्की सी मुस्कान भी तैर रही थी। गुलाबी रंग की पगड़ी उन्होंने पहनी हुई थी। साथ ही उनके चेहरे पर लंबी मूछें और घनी दाढ़ी भी देखने को मिल रही थी। उस वक्त आमिर खान का फर्स्ट लुक इस फिल्म में सामने आया था। वहीं, दूसरे पोस्टर में करीना कपूर का भी फर्स्ट लुक दर्शकों के सामने आ गया है।

मूवी के बारे में

अद्वैत चंदन फिल्म लाल सिंह चड्डा के निर्देशक हैं। वर्ष 1994 में टॉम हैंक्स की मूवी ‘फॉररेस्ट गंप’ आई थी। यह फिल्म उसी का हिंदी में अधिकारिक रीमेक है। सबसे खास बात यह है कि फिल्म को प्रोड्यूस खुद आमिर खान कर रहे हैं। फिल्म में केवल आमिर खान और करीना कपूर ही नहीं, बल्कि विजय सेथुपति भी प्रमुख भूमिका में नजर आने वाले हैं। आमिर खान की लंबे समय से दर्शकों को एक और मूवी का इंतजार था। फिल्म लाल सिंह चड्डा उनके इस इंतजार को खत्म करने वाली है।

पढ़ें आमिर खान के कारण कई घंटो तक बाथरूम बंद करके रोई थीं दिव्या भारती, अभिनेत्री ने खुद बताई थी आपबीती

Back to top button