Bollywood

नाना पाटेकर पर फिर भड़की तनुश्री, बोली ‘मैंने किसी का बिस्तर गर्म कर के नहीं बनाया अपना कैरियर’

पिछले साल तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर के ऊपर कई इल्जाम लगाए थे जिसके बाद सोशल मीडिया पर एक मीटू की मुहीम छिड़ गई थी. इस बात को एक साल से ऊपर होने को आया हैं. हाल ही में तनुश्री भारत लौटी हैं और इस बार भी वो नाना पाटेकर पर केस करने और उन्हें सबक सिखाने की जिद पर अड़ी हैं. तनुश्री ने कुछ समय पहले ही मीडिया में एक इंटरव्यू दिया और इसमें नाना पाटेकर एवं बॉलीवुड के लोगो के दोगलेपन पर चर्चा की. तनुश्री ने इस दौरान नाना पर इल्जाम लगते हुए कहा कि उन्होंने मेरे करियर बर्बाद किया हैं और मैं उन्हें नहीं छोडूंगी.

बॉलीवुड एक्ट्रेस का दोगलापन बताते हुए तनुश्री ने कहा कि पिछले साल मेरे मुद्दे पर बॉलीवुड की कई अभिनेत्रियों ने ट्वीट कर समर्थन दिया था. हालाँकि जब उनके फिल्म के डायरेक्टर पर ही मीटू का इल्जाम लगा तो वे उनके समर्थन में खड़ी हो गई थी. बॉलीवुड की हीरोइनें खुद को फेमिनिस्ट कहती हैं लेकिन असल में ये सभी सिर्फ जबानी फेमनिस्ट हैं. इनके बोलने और करने में बहुत अंतर होता हैं. ये दोगली हैं.

तनुश्री आगे बताती हैं कि पिछले साल ही एक निर्देशक ने मुझे फिल्म ऑफर की थी, लेकिन मैंने इस ऑफर को ठुकरा दिया था. वजह ये थी कि उस डायरेक्टर का नाम भी मीटू में शामिल था. अब सोचिए मेरी जगह किसी और को 10 साल बाद ऐसा मौका मिलता तो क्या वो इस ऑफर को छोड़ता? मैं अपने सिद्धांतों पर सिर्फ बात नहीं करती बल्कि उस पर चलती भी हूँ. तनुश्री ने ये भी बताया कि जब कोई बॉलीवुड कलाकार एनजीओ खोलता हैं तो वो एक्टिंग कर रहा होता हैं. फिल्मों में उसकी एक्टिंग बंद हो जाती हैं तो वो रियल लाइफ में एक्टिंग शुरू कर देता हैं.

नाना पाटेकर पर निशाना साधते हुए तनुश्री कहती हैं कि मैं उन्हें नहीं छोडूंगी. नाना ने मेरे साथ बहुत बुरा किया हैं. मेरे खिलाफ इंडस्ट्री में ऐसा माहोल बनाया कि मेरा करियर ही तबाह हो गया. मैंने अपने करियर को बनाने में बहुत मेहनत की थी. किसी के तलवे चाटकर, जी हुजूरी या किसी नाना पाटेकर पर फिर भड़की तनुश्री,  बोली ‘मैंने किसी का बिस्तर गर्म  कर के नहीं बनाया अपना कैरियर’बिस्तर गर्म कर के करियर नहीं बनाया था. मेरी फ़िल्में फ्लॉप हुई लेकिन मेहनत करना नहीं छोड़ा था. नाना ने मुझे मानसिक रूप से तोड़ा था. उनकी वजह से पूरी इंडस्ट्री मुझे गलत समझ रही थी.

10 साल बाद मैंने इस मुद्दे को फिर उठाया था लेकिन सोशल मीडिया पर बाद में ऐसी ख़बरें भी आने लगी थी कि नाना को क्लीन चीट मिल गई हैं. ये सब झूठ हैं. मैं नाना जैसे राक्षस की बुराई को समाप्त कर के रहूंगी. हाँ इसमें थोड़ा वक्त लगेगा लेकिन मैं कानून का सहारा लूंगी. तनुश्री ने ये भी बताया कि नाना पाटेकर किसानो की सहयता का ढोंग करते हैं. वे ऐसा अपनी इमेज सुरक्षित रखने के लिए करते हैं. वो तो किसानो को पैसा अपने जेब से नहीं बाँटते हैं. उनका एनजीओ हैं जो लोगो से चन्दा लेता हैं और फिर एकत्रित हुई भारी रकम का छोटा सा हिस्सा किसानो में बाँट देता हैं. बचा पैसा वे अपनी जेब में रखते हैं.

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि तनुश्री का नाना पर आरोप हैं कि 10 साल पहले ‘हॉर्न ओके प्लीज’ फिल्म के सेट पर उन्होंने मुझे गलत ढंग से छुआ था. बस इसी को लेकर ये सारा बवाल अब तक हो रहा हैं.

Back to top button