कोई बेहोश होकर गिरा तो किसी के टूटे हाथ-पाँव, देखे फिल्म सेट पर कैसे घायल हुए थे ये 10 सितारें
बॉलीवुड हीरो या हिरोइन बनने का सपना हर कोई देखता हैं. सभी को यही लगता हैं कि ये काम बड़ा ही आसान हैं और इसमें ढेर सारा पैसा मिल जाता हैं. हालाँकि एक सफल स्टार बनने के लिए भी बहुत मेहनत करनी पड़ती हैं. कई बार तो इस मेहनत के चक्कर में सितारें चोटिल भी हो जाते हैं. फिल्म शूटिंग के दौरान अक्सर हादसे होने का ख़तरा मंडराता रहता हैं. ऐसे में आज हम आपको उन मेहनती सितारों से मिलाने जा रहे हैं जो अपनी फिल्म की शूटिंग के दौराह घायल या बेहोश हो गए थे.
ऐश्वर्या राय
‘खाकी’ फिल्म की शूट के दौरान ऐश्वर्या को कई चोटें आई थी. उस दौरान ऐश्वर्या गाड़ी में बैठी थी और उनके ड्राईवर ने कार पर से नियंत्रण खो दिया था. ऐसे में एक हादसे ने ऐश्वर्या को हॉस्पिटल पहुंचा दिया था.
जॉन अब्राहम
जॉन ‘फ़ोर्स 2’ नामक फिल्म में काम कर रहे थे. इस फिल्म के एक स्टंट के दौरान जॉन के घुटने में चोट लग गई थी. इस कारण उन्हें घुटने का ऑपरेशन तक कराना पड़ गया था.
ऋतिक रोशन
ऋतिक को बॉलीवुड का एक्शन हीरो भी कहा जाता हैं. इन्हें अपने स्टंट्स खुद करना पसंद हैं. ऐसे में वे बैंग बैंग और मोहनजोदारो जैसी फिल्मों की शूट में घायल हो चुके हैं.
शाहरुख़ खान
शाहरुख़ खान को बॉलीवुड किंग का टाइटल यूं ही नहीं मिला हैं. इसके लिए उन्होंने बहुत मेहनत की हैं और कई चोटें भी खाई हैं. माइ नेम इज़ ख़ान और चेन्नई एक्सप्रेस जैसी फिल्मों की शूट के बाद शाहरुख़ ने अपने कंधे का ऑपरेशन कराया था. हालाँकि उनका सबसे खतरनाक हादसा ‘कोयला’ फिल्म के दौरान हुआ था. तब शाहरुख मरते मरते बचे थे.
सलमान खान
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान अपनी हिट फिल्म ‘वांटेड’ के एक एक्शन सीन को करते हुए चोटिल हो गए थे. ऐसे में उन्हें सीधा हॉस्पिटल ले जाया गया था. इस वजह से फिल्म की शूट भी रोक दी गई थी.
अक्षय कुमार
अक्षय बॉलीवुड के सबसे फिट अभिनेता हैं. वे मार्शल आर्ट एक्सपर्ट भी हैं. अक्षय अधिकतर अपने सभी स्टंट्स खुद ही करना पसंद करते हैं. ‘राउडी राठौर’ फिल्म के दौरान अक्षय घयाल हुए थे. हालाँकि अक्षय ने इसके बाद भी फिल्म की शूटिंग नहीं रोकी थी.
अर्जुन कपूर
अर्जुन ‘गुंडे’ फिल्म में एक डांस कर रहे थे कि तभी वे गिर पड़े थे. इस कारण उनकी पीठ में सीरियस चोटें आई थी. वे इसके बाद हॉस्पिटल जाने को भी मजबूर हुए थे.
वरुण धवन
बॉलीवुड के उभरते हुए सितारें वरुण धवन ‘ढिशूम’ फिल्म के दौरान चोटिल हो गए थे. ऐसे में उन्हें 7 दिन आराम करना पड़ा था.
प्रियंका चोपड़ा
‘बाजीराव मस्तानी’ फिल्म में प्रियंका बेहोश होकर गिर गई थी. ऐसा काम के अधिक प्रेशर की वजह से हुआ था. सूत्रों की माने तो वे 6 घंटों तक बेहोश रही थी.
आमिर खान
आमिर अपनी हर फिल्म पर बहुत मेहनत करते हैं. ऐसे में ‘दंगल’ फिल्म में लगातार 40 दिनों तक काम करने के बाद अगले दिन वे बेहोश होकर गिर गए थे. इस वजह से उनके कंधे में चोट आई थी.
वैसे आपको इनमें से सबसे ज्यादा कौन पसंद हैं हमें कमेंट में जरूर बताए.