Breaking news

AAP की जीत पर इंडिया टुडे के स्टूडियो में नाचने लगा राजदीप? लोग बोले मीडिया ने पत्रकारिता को ठोका

सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) दिल्ली में सत्ता में वापस आने के लिए तैयार है क्योंकि विधानसभा चुनाव के परिणाम आज आये हैं उस में आम आदमी पार्टी को एक स्पष्ट बहुमत मिलता हुआ दिख रहा हैं। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अगुवाई वाली पार्टी ने 70 सदस्यीय विधानसभा में चुनाव आयोग की वेबसाइट के अनुसार शाम 6:10 बजे तक 36 का आधा रास्ता पार कर लिया है, जिसमें 38 सीटें जीत ली हैं और 24 अन्य पर आगे हैं। भाजपा पांच सीटों पर जीत के साथ दूसरे स्थान पर है और तीन अन्य में प्रमुख हैं।जब की कांग्रेस फिर से अपना खाता खोलने में असफल रही।

दिल्ली विधानसभा चुनावों की मतगणना शहर भर के 21 केंद्रों पर चल रही है। मतदान में अंतिम मतदान प्रतिशत 62.59% था।

दिल्ली की 70 सीटों वाली विधानसभा में 58 सामान्य सीटें और 12 आरक्षित सीटें हैं।

AAP की ” व्यापक जीत ” को दर्शाने वाले रुझानों के साथ कई राजनीतिक नेताओं ने केजरीवाल को बधाई देने के लिए ट्विटर का सहारा लिया, वहीं कुछ मीडिया वाले पब्लिक फोरम पर ही नाचने लगे. लोगों ने प्रतिक्रियाएं देते हुए कहा की अगर उन्हें आम आदमी पार्टी से इतना प्यार से है तो उन्हें आम आदमी पार्टी ही ज्वाइन कर लेना चाहिए और खुद पर से निष्पक्ष पत्रकारिता का टैग हटा लेना चाहिए

विवेक रंजन जी का कहना है की देखो कैसे मीडिया ने पत्रकारिता को ठोका।

लोगों का कहना था की राजदीप का  एक चैनल के सामने खुद को एक्सपोज़ करना तो बेहद शर्म की बात है, वहीं राजदीप का कहना था की वो आम आदमी पार्टी के जीत पर नहीं, उन के एग्जिट पोल के सही साबित होने की ख़ुशी में नाच रहे थे

 

पत्रकारिता कहीं जिन्दा है ?

 

न्यूज़ 18 के मैनेजिंग एडिटर अमिश देवगन ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए यह ट्वीट किया

जब ट्विटर पर होने लगे ट्रोल तो राजदीप सरदेसाई ने कहा वो आम आदमी पार्टी की जीत पर नहीं बल्कि उन के एग्जिट पोल्ल के सही होने की ख़ुशी में नाच रहे हैं

एक्जिट पोल तो लोकसभा में भी सटीक था ,तब क्यों नहीं नाचे?

इस ट्वीट से सारा हंगामा बरपा था

Back to top button