कभी मामूली किरदार निभाते थे ये स्टार्स अब हो गए हैं पॉपुलर, तीसरे नंबर वाला बना सुपरस्टार
इस दुनिया में कोई भी काम छोटा-बड़ा नहीं होता है, ये बात हमने हमेशा सुनी और बहुत से लोग इसपर अमल भी करते हैं। जिन लोगों में किसी भी काम को करने का जज़्बा होता है वे कभी ना कभी बुलंदियों को जरूर छूते हैं। कुछ ऐसा ही कर दिखाया है बॉलीवुड के इन सितारों ने, जिनका फिल्मों में किरदार काफी छोटा रहा लेकिन उसी के साथ उन्होंने अपनी खास जगह बना ली। छोटे रोल में खास जगह बनाने वाले ये सितारे सबसे ज्यादा पॉपुलर हो गए।
छोटे किरदार वाले सबसे ज्यादा हुए पॉपुलर
बॉलीवुड में हीरो, हीरोइन और विलेन के अलावा कुछ ऐसे भी किरदार होते हैं जो अपनी खास जगह दर्शकों के दिलों में बना लेते हैं। इंडस्ट्री में भी कुछ ऐसे ही सितारे हैं जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत छोटे रो से की लेकिन आज उनकी पॉपुलैरिटी किसी बड़े सितारे से कम नहीं है।
इरफान खान
एक्टर इरफान खान ना सिर्फ बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने में कामयाब हुए बल्कि इन्होंने अपनी ख्याति इंटरनेशनल लेवल पर भी बनाई। गौरतलब है कि फिल्म स्लमडॉग मिलेनियर और लाइफ ऑफ पाई ने ऑस्कर जीता है जिसमें इरफान खान ने काम किया था। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत टीवी सीरियल से की थी।
राजकुमार राव
बॉलीवुड में राजकुमार राव ने अपनी खास पहचान अपनी मेहनत के बल पर बनाई। मगर शुरुआती दौर में इन्होंने रण, शैतान, गैंग्स ऑफ वासेपुर-2, तलाक जैसी फिल्मों में छोटे से किरदारों से की थी। आज राजकुमार राव लीड एक्टर के तौर पर फिल्मों में काम करते हैं।
पंकज त्रिपाठी
एक्टर पंकज त्रिपाठी को कौन नहीं जानता है। बिहार के रहने वाले पंकज को अगर आपने नोटिस किया हो तो ये फिल्म रन में कउवा बिरयानी वाले सीन में थोड़ी देर के लिए नजर आए। इसके बाद इन्होंने छोटे-मोटे किरदार निभाते हुए आज बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर्स में इनका नाम होने लगा। पंकज वेब सीरीज में भी काम करते हैं जिसमें मिर्जापुर और सीक्रेट स्केयर्ड सबसे ज्यादा पॉपुलर है।
अयान मुखर्जी
वेक अप सिड और ये जवानी है दीवानी जैसी सुपरहिट फिल्में बनाने वाले निर्देशक अयान मुखर्जी पहले फिल्मों में छोटे से किरदारों में नजर आते थे। साल 2005 में रिलीज हुई फिल्म कभी अलविदा ना कहना में छोटे से किरदार में नजर आए और आज वे इंडस्ट्री के बड़े निर्देशक बन गए हैं। इनकी आने वाली फिल्म ब्रह्मास्त्र है जिसमें रणबीर कपूर, अमिताभ बच्चन और आलिया भट्ट मुख्य किरदारों में नजर आएंगे।
राजपाल यादव
मस्त, शूल और जंगल जैसी फिल्मों में बहुत ही छोटे किरदारों में नजर आने वाले राजपाल यादव ने बाद में चुप-चुपके, मालामाल वीकली, भागम-भाग, ढोल, हंगामा, फिर हेरा-फेरी, भूल-भूलैया जैसी सुपरहिट फिल्मों में खास रोल में नजर आए। राजपाल यादव ने कॉमेडी के जरिए बॉलीवुड में अपनी खास पहचान बनाई।
नवाजुद्दीन सिद्दिकी
फिल्म मुन्नाभाई एमबीबीएस में एक सीन में पेशंट बनकर नजर आए नवाजुद्दीन सिद्दिकी को बाद में सरफरोश और जंगल में भी छोटे किरदार मिले। इसके बाद इनकी मेहनत के जरिए इन्हें सलमान, शाहरुख और आमिर खान के साथ काम करने का मौका मिला। आज नवाजुद्दीन की गिनती इंडस्ट्री के दिग्गज सितारों में होती है।