Interesting

ट्रेन से गिरा यत्रि तो जान बचाने के लिए ट्रैन के ड्राइवर 500 मीटर पीछे ले गया ट्रेन, बचाई जान

महाराष्ट्र में एक चलती रेल से एक यात्री नीचे गिर गया और इस हादसे में ये यात्री बुरी तरह से घायल हो गया। जिसके बाद इस यात्री को फौरन अस्पताल ले जाया गया। ये घटना महाराष्ट्र के जलगांव की है। रेलवे के मुताबिक गुरुवार को जलगांव के पास पचोरा-महेजी स्टेशन के बीच एक यात्री चलती ट्रेन से गिर गया। जैसे ही ट्रेन के चालक को इस बात की जानकारी लगी तो उसने बिना कोई देरी किए ट्रेन उल्टी पीछे चलाना शुरू कर दी। ताकि ट्रेन से गिरे यात्री की मदद की जाए सके।

500 मीटर तक पीछे ले गया ट्रेन

जब ये यात्री ट्रेन से गिरा तो ट्रेन 500 मीटर आगे जा चुकी थी। हालांकि जैसे ही इस यात्री के गिरने की खबर मिली तो इसे बचाने के लिए ट्रेन चालाक ट्रेन को करीब 500 मीटर तक पीछे ले गया। जिसके बाद ट्रेन से उतरकर घायल यात्री की मदद की गई और उसे तुरंत रेलवे स्टेशन पहुंचाया गया और वहां से अस्पताल भेजा गया। अस्पताल में इस यात्री का इलाज किया जा रहा है। राहत की बात है कि ये यात्री अभी खतरे से बाहर है और जल्द ही इसकी सेहत भी सही हो जाएगा।

ट्रेन के ड्राइ‌वर दिनेश कुमार द्वारा जिस तरह से यात्री की जान बचाई गई है उसकी तारीफ हर कोई कर रहा है। क्योंकि जिस जगह पर ये यात्री गिरा था। वो एकदम सुनसान थी और उस जगह पर इसकी सहायता करने के लिए कोई भी मौजूद नहीं था। अगर ट्रेन को पीछे ले जाकर इस यात्री की मदद नहीं की जाती है तो इसकी जान भी जा सकती है। जिस घायल युवक की मदद की गई है उसका नाम संजय पाटील है और उसकी आयु 27 वर्षीय की है।

किया जाएगा सम्मानित

जिस तरह से इस व्यक्ति की मदद की गई उसके लिए रेलवे ने ड्राइ‌वर दिनेश कुमार और गार्ड को सम्मानित करने का फैसला लिया है और जल्द ही इन दोनों को सम्मानित किया जाएगा।

केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने की तारीफ

ड्राइ‌वर दिनेश कुमार और गार्ड द्वारा किए गए इस काम की सराहना केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने की है। साथ में ही एक वीडियो को शेयर करते हुए लिखा कि रेलवे कर्मचारियों की मानवता और संवेदनशीलता का ये एक बेहतरीन उदाहरण है। इतना ही नहीं रेले मंत्रालय ने भी अपने ट्विटर पर वीडियो शेयर की और इन दोनों रेल कर्मचारियों की तारीफ की।

Back to top button