Breaking news

टैक्स चोरी में फंसा साउथ का ये पॉपुलर एक्टर, दूसरे दिन भी पूछताछ रही जारी

इनकम टैक्स एक ऐसा हथियार है जिसमें आम आदमी से लेकर बड़े से बडे़ सितारे भी फंस सकते हैं। इसी कड़ी में तमिल फिल्मों के पॉपुलर एक्टर विजय भी फंस चुके हैं। साउथ सिनेमा की कई सारी फिल्मों में विजय ने अपना जलवा दिखाया है और लोग इन्हें खूब पसंद भी करते हैं लेकिन इनकम टैक्स किसी की लोकप्रियता को नहीं बल्कि उनके द्वारा छिपाये पैसों को देखती है और फिर अगर ठीक से इनकम टैक्स नहीं चुकाया तो उन्हें इसका खामियाजा भी चुकाना होता है। चलिए बताते हैं क्या है पूरा मामला?

इनकम टैक्स में इस तरह फंसे एक्टर विजय

बुधवार को कथित टैक्स चोरी मामले में आयकर अधिकारियों ने पूछताछ की है जो अभी गुरुवार को भी जारी रही। विजय के अलावा अधिकारियों ने एजीएस सिनेमा और फिल्म फाइनेंसर अंबु चेलियन की संपत्ति की जांच हुई। गौरतलब है कि एजीएस सिनेमा ने ही विजय की फिल्म बिजिल को प्रोड्यूस किया था। ये फिल्म 180 करोड़ की लागत में बनी थी, और इसमें चेलियन का भी काफी पैसा लगा था। फिल्म रिलीज होने पर लगभग 300 करो़ड़ रुपये का बिजनेस की थी। आयकर विभाग से जुड़े अधिकारियों ने कहा है कि छानबीन गुरुवार की शाम तक चलनी है। इसके साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि चेलियन के घर काफी कैश भी बरामद हुआ है। इसका खुलासा छानबीन पूरी होने के बाद भी किया जाएगा। एक सीनियर आयकर अधिकारी ने हमारे सहयोगी टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया कि अभी जांच पूरी नहीं हुई है जो लोग इसमें शामिल हैं उनकी भी जांच चल रही है। मीडिया में भी ऐसी खबरें थीं कि जिनमें करोड़ों का कैश पकड़ा गया है। हम अभी कुछ स्पष्ट रूप से बताने की स्थिति में नहीं है। छानबीन के दौरान हमें कैश के अलााव सोना और बाकी कुछ कीमती चीजें मिली हैं। इस बारे में पूरी जानकारी एक स्टेटमेंट के जरिए दी जाएगी।

आपको बता दें एजीएस सिनेमा और चेलियन की संपत्ति की जांच बुधवार शुरु हुई। विजय अपनी फिल्म मास्टर की शूटिंग कर रहे थे और आयकर अधिकारी पूछताछ के लिए उनके फिल्म के सेट पर पहुंचे। इस कारण शूटिंग काफी देर तक रुकी रही और इसके बाद विजय को शूट के बीच से ही उनके घर पर ले जाया गया था। एक आयकर अधिकारी के मुताबिक, विजय से उनके घर पर पूछताछ रातभर जारी रही। इनके घर की तलाशी भी ली गई थी। चेन्नई में रहने वाले साउथ सिनेमा के एक्टर सी जोसेफ विजय साउथ सिनेमा के पॉपुलर एक्टर हैं। इनकी आने वाली फिल्म मास्टर है और इसके पहले इन्होंने बिगिल, मार्शल, सरकार, थेरी, काठती, ठुप्पक्की, जिल्ला, जिल्ला, बैरावा, पुली, जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुके हैं।

Back to top button